इस अवसर पर अभिभाषक संघ श्रवणसिंह देवड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता भंवरसिंह देवड़ा, बस्तीमल खत्री, जबराराम पुरोहित, मोहनलाल विश्रोई, पुखराज विश्रोई, पूरणसिंह देवड़ा, रमेश सेन, अमृत कटारिया, केशरदान चारण, जानू मेघवाल व सहायक लोक अभियोजक भोपालसिंह राठौड़ सहित कई जने मौजूद थे।
42.
सहायक लोक अभियोजक ए कुमार ने बताया की उक्त दोनों नक्सलियों पर गत अगस्त माह में नालंदा जिले के छबिला थाना पर हमला करने एवं थाने से सात रायफल, दो कारबाइन एवं एक दर्जन से अधिक गोलियां लूटने का आरोप था।
43.
बार अध्य क्ष भरत जोशी के नेतृत्वद में जिला कलक्टर से भेंट कर प्रतिनिधिमण्डल ने उन्हें रिक्त सहायक लोक अभियोजक के पदों पर नियुक्ति करने का ज्ञापन दिया तथा उनके माध्यम से सहायक निदेशक अभियोजन विधि मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
44.
सहायक लोक अभियोजक पदों के लिए ७ से ११ जनवरी, २००८ तक एवं १४ से १७ जनवरी तक तथा २१ जनवरी को प्रातः ९.३० बजे से एवं दोपहर में २.०० बजे से तथा २२ जनवरी को प्रातः ९.३० बजे से साक्षात्कार लिए जायेंगे।
45.
सहायक लोक अभियोजक (प्रथम) मंगल मीणा ने 19 मई को सिविल जज (कनिष्ठ खंड) न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 321 के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दंगों से संबंधित सरकार बनाम बंशीलाल सोनगरा व अन्य के प्रकरण को वापस लेने का निवेदन किया।
46.
गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के मामलों में व्यास को अधिवक्ता अल्पेश कोगजे के साथ सहायक लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है, जबकि वरिष्ठ वकील प्रशांत देसाई विशेष लोक अभियोजक के तौर पर इस मामले में राज्य सरकार का पक्ष रखेंगे।
47.
इस पत्र की जांच करने पर यह फर्जी होना पाया गया, क्योंकि रमेश गामड़ ने पत्र क्रमांक 2056-2010 के माध्यम से विभाग से अनुमति लेकर ही इस परीक्षा मेंभाग लिया था और वे सहायक लोक अभियोजक पद पर चयनित हुए थे ।
48.
रतलाम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट जिला न्यायालय से प्राप्त पत्र एवं आदेश के आधार पर मंदसौर में पदस्थ सहायक लोक अभियोजक श्री रमेश गामड़ के मामले में भादसं की धारा 420, 468 एवं 170 का मामला दर्ज किया गया ।
49.
एसीजेएम जगमोहन अग्रवाल, न्यायाधिकारी रविकांत जिंदल, सहायक लोक अभियोजक सुधीरदत्त शर्मा व एडवोकेट प्रदीप कुमार झाझडिया ने बालकों के अधिकारों व उनसे संबधित अधिकारों से जुड़े कानून, संविधान में प्रदत्त विशेष अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम, बालकों का भरण-पौषण कानून, शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार सहित कई कानूनों के बारे में बताया।
50.
बैठक में कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री जे. के. पुरोहित, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लाल थदानी, सहायक निदेशक लोक अभियोजन श्री धर्म सिंह भीनमाल, विशिष्ट लोक अभियोजक जय बहादुर माथुर सहित विभिन्न सहायक लोक अभियोजक मौजूद थे।