English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > साधन-सम्पन्न" उदाहरण वाक्य

साधन-सम्पन्न उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.वे रचनाएँ उस नवजात शिशु चेतना के विरुद्ध हिंसक होते साधन-सम्पन्न उच्च जातियों के लोगों से आतंकित नहीं होती बल्कि उनसे हमें सचेत करती है तथा नई चेतना के पैदा होने की अवश्यम्भाविता को चिहि्नत करती है-

42.ध्वनि-यन्त्र, विद्युत-प्रकाश यन्त्र आदि आधुनिक वैज्ञानिक साधनों से हमारा रंगमंच तभी समृद्ध बन सकता है जब व्यावसायिक स्तर पर हम उसकी सम्भावनाओं को पूरा करें और प्रतिदिन के प्रदर्शनों से आवश्यकतानुसार अपने रंगमंच को सब दृष्टि से साधन-सम्पन्न बनाएँ।

43.एक तरफ यह लतीनी क्षेत्र की एकता के प्रति खुद को प्रतिबद्ध करता था, तो दूसरी तरफ वेनेजुएला की व्यापक तेल संपदा को राष्ट्रीय अधिकार क्षेत्र में लिए जाने के बाद, समतामूलक नीतियों को लागू करने में उसे साधन-सम्पन्न बनाता था।

44.हिन्दी साहित्य का नेतृत्व कर रहे सम-सामयिक नेताओं, प्रमुख प्रभावशाली सक्रिय आलोचकों, विश्वविद्यालयों के प्रोफ़ेसरों, राजकीय तंत्र से जुड़े अधिकार व साधन-सम्पन्न तमाम पदाधिकारियों, सम्मान-पुरस्कार प्रदान करवानेवाले महत्त्वपूर्ण राज-साहित्यकारों आदि से दूर-दूर का भी कोई रिश्ता न रहा ; न है।

45.साधन-सम्पन्न व्यक्ति यदि त्याग वृत्ति के द्वारा यह कार्य सम्पन्न नहीं कर पायेंगे तो जो वर्ग साधनों से विहीन है, जिस वर्ग के पास रहने के लिए मकान नहीं है, खाने के लिए रोटी नहीं है, वह शान्त नहीं बना रह सकता।

46.आश्चर्य इस बात का है कि हर तरह से साधन-सम्पन्न होने के बावजूद भारत के अनगिनत उद्यमियों में से कोई भी इस विधा का अनुसरण करते हुए इस तरह के संग्रहालय स्थापित नहीं करता जिसमें भारतीय नायकों और युगपुरूषों के इस तरह के पुतले हों।

47.तुम साधन-सम्पन्न प्यास हो मैं निर्जन पनघट का तट हूँ पास थकन तुम चैन की निंदिया तुम बिन विचलित मैं करवट हूँ तुम कभी आतुर प्यास हुए ना, मैं कैसे अमृत हो जाता यज्ञ में तुम समिधा होते तो, निश्चित ही मैं घृत हो जाता

48.ऐसा तो कभी नहीं हुआ था कि / एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, / तेरह के तेरह अभागे / अकिंचन मनुपुत्र / जिंदा झोंक दिये गये हों / प्रचंड अग्रि की विकराल लपटों में / साधन-सम्पन्न ऊंची जातियों वाले / सौ-सौ मनुपुत्रों द्वारा!

49.हैं एक ओर-भ्रष्ट राजनीतिक दल, / उनके अनुयायी खल, सुख-सुविधा साधन-सम्पन्न / प्रसन्न.... दूसरी तरफ़-जन हैं-भूखे-प्यासे दुर्बल, अभावग्रस्त, त्रस्त, अनपढ़, दलित, असंगठित, खेतों-गाँवों, / बाज़ारों-नगरों में श्रमरत / शोषित / वंचित / शंकित!.

50.इधर केपूँजीवादों का अग्रणी, इसके साथ ही इसके लिए आयोग्य होगा कि वह प्रतिहतअर्थनीतियों को फिर से साधन-सम्पन्न करने के लिए अपनी योग्यता को पूरेतौर पर लगा दे एवं प्रौढ़ता प्राप्त अर्थनीति का नेतृत्व संयुक्तराष्ट्रअमरीका के हाथ लगा है, और ऐसी अवस्था में वह वर्तमान व्यवस्था में अधिकहस्तक्षेप करने में असमर्थ रहेगा.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी