इस प्रकार पत्रावली पर उपलब्ध याचिनीगण के उपरोक्त मौखिक तथा अभिलेखीय सबूतों के आधार पर यह साबित होता है कि यह दुर्घटना उपरोक्त दिनांक, स्थान व समय पर केवल प्रश्नगत ट्रक संख्या एम0 पी0 17सी/0958 के चालक द्वारा वाहन को बहुत ही तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए टेम्पो संख्या यू0 पी0 70/9219 जिसमें याचिनीगण बैठ कर यात्रा कर रहीं थीं, में गलत साइड में जाकर टक्कर मारने के फलस्वरूप घटित हुई और इसी दुर्घटना में याचिनीगण को साधारण प्रकृति की चोटें आयीं।