स्त्री से सम्बंधित लक्षण: मासिकस्राव का समय से पहले और बहुत ज्यादा मात्रा में आना, 1-2 दिन स्राव बन्द रहने के बाद फिर से आ जाना, शरीर में या दिमाग में जरा सी भी उत्तेजना होते ही मासिकस्राव का आ जाना, योनि में पेशाब की नली में जलन होना, छोटी बच्चियों को होने वाला प्रदरस्राव, योनि के मुंह पर सूजन और जलन होने के साथ मवाद भरा स्राव होना जैसे लक्षणों के आधार पर कल्केरिया कार्बोनिका-ओस्टरियेरम का सेवन करना लाभकारी रहता है।