English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > स्पीकर फोन" उदाहरण वाक्य

स्पीकर फोन उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.दूसरे दिन सुबह 8-9 बजे सरपंच सीतादेवी को फोन लगाया तो उसने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये बात की और 11, 000/-रूपये ज्यादा होने की कहने पर सौदेबाजी के बाद दस हजार रूपये लेने को राजी हो गई यह बात उसने स्पीकर फोन के जरिये रिकॉर्ड कर ली।

42.महमद रफी साहब के नामवर दिवाने और रफीं साहब के कौटूम्बीक मित्र रहे श्री जिमी बी. वाडियाजी को फोन लगाया और उनसें बिनती की की कि, वे अपना रेडियो फोन के पास रखे और मैनें स्पीकर फोन चालू किया और माईक्रोफोन से अपने यहाँ रेकोर्ड किया ।

43.कुंजीपटल बटन के लिए कई चाबियाँ मार बिना धक्का आसान कर रहे हैं, कैमरा और वीडियो कैमरा मिठाई (दोनों पर महान गुणवत्ता), और मैं टॉर्च का उपयोग किया है लगता है आइटम मैं अपनी सीट के नीचे गिरा दिया, यार्ड में अपनी चाबी से सब कुछ! स्पीकर फोन सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है!

44.आगे आवास होटल के एक काम डेस्क, ध्वनि मेल और स्पीकर फोन के साथ दोहरी लाइन टेलीफोन, केबल टेलीविजन समाचार और फिल्म चैनल, भुगतान प्रति दृष्टिकोण फिल्में, युद्ध से सोफा बेड, एक अलार्म घड़ी, चाय और कॉफी के साथ जुड़े सुविधाओं बनाने, लोहा और बोर्ड, हेयर ड्रायर, वीडियो गेम और खिलाड़ियों अधिभार के साथ उपलब्ध हैं.

45.उनसे मेरी फोन पर बात हुई थी और स्पीकर फोन पर बात उनकी आज्ञा से मेरे निजी संग्रह के लिये रेकोर्ड कर के रख़ने का भी सौभाग्य मुझे मिला है पर सैद्धांतिक रूप से मिलना तय होते हुए भी ईश्वर ने हमारी नहीं सुनी और उनसे मिलने का कोई मौका ही नहीं बना, इसका मुझे हमेशा अफ़सोस रहेगा।

46.उनसे मेरी फोन पर बात हुई थी और स्पीकर फोन पर बात उनकी आज्ञा से मेरे निजी संग्रह के लिये रेकोर्ड कर के रख़ने का भी सौभाग्य मुझे मिला है पर सैद्धांतिक रूप से मिलना तय होते हुए भी ईश् वर ने हमारी नहीं सुनी और उनसे मिलने का कोई मौका ही नहीं बना, इसका मुझे हमेशा अफ़सोस रहेगा।

47.स्पीकर फोन पर अमेरिका की लाईन... “ हूँ... मैं बोल रही हूँ... । ” “ अनु ठीक तो है ना? माँ... ” “ माँ की दयनीय स्थिति के बारे में तो मैंने लिखा था। ” “ हूँ... हूँ... पढ़ा था... विश्वास ही नहीं होता... दुर्भाग् य... ” ” दुर्भाग्य या कपट... बदबू आती हैं।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी