तुम्हारे जैसों के नाम का तो एक ऐसा स्मारक बनाना चाहिए जिस पर जाकर लोग थूका करें, अब भगवान् जाने तुम्हारे इस खेल में और कौन-कौन तुम्हारा साथ दे रहा था ; पर अगर तुममें थोडा भी मनुष्यता है तो सबके नाम उजागर करके, इस केस को दो माह के अन्दर निपटवा दो ।
42.
४] किसी भी राजनेता का स्मारक बनाने के लिए न तो सरकारी जमीन दी जानी चाहिए और न ही किसी भी प्रकार की आर्थिक साहयता दी जानी चाहिए | यदि कोई राजनैतिक दल अपने किसी भी नेता का स्मारक बनाना चाहता है तो उसे अपने खर्चे पर यह कार्य करने की अनुमति होगी परन्तु इसकेलिए ये अनिवार्य होगा कि जिन व्यक्तियों अथवा संस्थओं से आर्थिक सहयोग लिया गया है उनकी सूची स्मारक के दर्शनीय स्थल पर दी जाये |