English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > हिसाब चुकाना" उदाहरण वाक्य

हिसाब चुकाना उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
41.वे बोले तो प्रणव मुखर्जी भी चुप क्यों रहते, उन्हें तो मनमोहन सिंह से वैसे भी पुराना हिसाब चुकाना था जब सोनिया गांधी ने प्रणव बाबू की पुरानी वफादारियों को भूलते हुए राजनीति का रा भी नही जानने वाले मनमोहन सिंह को देश का नेता घोषित कर दिया था।

42.आपने यह सही कहा कि मनुष्य पूरा ज्ञानी नहीं होता ईश्वर पूर्ण ज्ञान रखने वाला है क्योंकि उसी ईश्वर ने सम्पूर्ण संसार को बनाया है, वही संसार को चला भी रहा है, वही संसार को एक दिन नष्ट करेगा और हम सब को उसके पास उपस्थित होना है, अपने कर्मों का हिसाब चुकाना है।

43.मां बाप से बढ़ कर दुनिया मैं कुछ नहीं होता, जो उनकी इज़्ज़त नहीं करता किस्मत उनकी इज़्ज़त नहीं करती,जिस मां ने पाल पोस केर उसे इस लायक बनाया आज उसी से बदतमीज़ी,ग़ोनी को इसका हिसाब चुकाना पड़ेगा,आज भी उसकी मा उसके कैरियर के बारे मैं सोच कर पोलिसे के पास नहीं जा रही,ऐसा कुछ इसने अपनी बीवी के साथ किया होता तो अभी ये ज़ैल मैं होता.

44.वैसे भी कांग्रेस में राहुल गांधी को युवराज कहने का चलन हो गया है और अर्जुन सिंह ने अगर युवराज को महाराज बनाने की मांग कर डाली तो कौन सा गुनाह कर दिया? वे बोले तो प्रणव मुखर्जी भी चुप क्यों रहते, उन्हें तो मनमोहन सिंह से वैसे भी पुराना हिसाब चुकाना था जब सोनिया गांधी ने प्रणव बाबू की पुरानी वफादारियों को भूलते हुए राजनीति का रा भी नही जानने वाले मनमोहन सिंह को देश का नेता घोषित कर दिया था।

45.चरित्र की बनावटी परिभाषा देती है नारी को निराशा केवल शारीरिक सम्बन्ध ही नहीं, सत्य, ईमानदारी व सदाचरण, व्याक्ति के द्वारा किया जाने वाला, भ्रष्टाचार, कदाचार भी आना चाहिये, चारित्र की हद में, नारी ही क्यूं आये चरित्रहीनता की हद में, पुरुष सब कुछ करके भी क्यों? नहीं होता छोटा कद में, इस प्रकार की हत्याओं पर विराम लगाना है, मां बनने वाली लडकी पर, नहीं इल्जाम लगाना है, दोषी पुरुष भी है, उसको ही हिसाब चुकाना है.

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी