कूट परीक्षण के चरण क्रमांक 3 मे यह भी कहाकि न्यायालय मे आकर फाईल पढ ली थी।
3.
उक्त बिन्दु पर साक्षी के कूट परीक्षण मे ऐसे कोई तथ्य नहीं आये जिससे उनके कथन पर अविश्वास किया जावे।
4.
इसे केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राजस्व संबंधी प्रकरणों में लेखों-जोखे का कूट परीक्षण और मूल्याकंन करने का अधिकार है।
5.
एक तो व्यवधान ऊपर से जिरह यानी कूट परीक्षण यानी क्रोस एक्जामिनेशन बोले तू नहीं समझेगा यार तू जा फिर भी हुज़ूर? क्रोध की सीमा पार “”
6.
उपरोक्त बिन्दु पर कूट परीक्षण को देखें तो यह सुझाव दिया गया कि नोटिस पर आरोपी के हस्ताक्षर नहीं हे जिस सुझाव को इस साक्षी ने अस्वीकार किया है।
7.
साक्षी को कूट परीक्षण मे यह सुझाव दिया गया कि स्टाफ जो मादकपदार्थ लेकर गया उसकी जप्ती आरोपी से दिखा दी जिस सुझाव को इस साक्षी ने अस्वीकार किया।
8.
इस साक्षी के कूट परीक्षण के चरण क्रमांक 31 को देखें तो यह स्वीकार किया हे कि धारा 50 के नोटिस प्र0पी02 पर सामने की ओर आरोपी के हस्ताक्षर नहीं हे।
9.
रामजीलाल शर्मा पी0डबल्यू04 ने कूट परीक्षण के चरण क्रमांक 36 मे यह स्वीकार किया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट मे धारा 50 का नोटिस देने के संबंध मे कोई जिक्र नहीं हे।
10.
अभियोजन द्वारा उसे पक्ष विरोघी घोषित कर उसका कूट परीक्षण भी किया गया हैं किन्तु उसके कूट परीक्षण में भी ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया हैं जो अभियोजन के लिये सहायक हों।