English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > प्राथमिक नेत्र" उदाहरण वाक्य

प्राथमिक नेत्र उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
1.तो हमने प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र, दृष्टि केंद्र खोले।

2.श्राप आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के सहयोग से जिले के दूर दराज के नेत्र रोगियों की जांच के लिए राजगढ़ एवं कठूमर में प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र स्थापित किये।

3.जबकि कठूमर में स्थापित किये गये प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र का लाभ लक्ष्मणगढ़, कठूमर तहसीलों के अलावा भरतपुर जिले की नगर तहसील क्षेत्र के रोगियों को प्राप्त हो रहा है।

4.प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्रों पर प्रशिक्षित नेत्र ज्योति जांच सहायक दूर-दराज से आने वाले नेत्र रोगियों की जांच आधुनिक मशीनों से कर ऑपरेशन योग्य पाये गये रोगियों का चिन्हिकरण करते है।

5.प्रशिक्षित शिक्षक अपनी शलाओं में 22 अगस्त से 30 अगस्त तक प्राथमिक नेत्र परीक्षण कर शाला स्तर पर ” ए ” और ” बी ” श्रेणी में छात्रों का चयन कर सूची बध्द करेंगे ।

6.कोर्स आब्जेक्टिव् स * ऑप्टोमेट्री की पढ़ाई करवाना तथा प्रशिक्षणार्थियों में क्लिनिकल सुविज्ञता विकसित करना ताकि वे प्राथमिक नेत्र देखभाल प्रदान कर सकें तथा योग्य प्रकरणों में द्वितीयक तथा तृतीयक उपचार हेतु क्षेत्रीय केयर सेंटर्स पर भिजवा सकें।

7.क्चक्चक्च इसी तरह 28 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खडीन व प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र ताज मोहमद भवन रामसर में 29 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गागरिया व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गडरारोड तथा नेत्र ' योति चिकित्सालय बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा।

8.औद्योगिक घराने की माता श्री गौमती देवी जनसेवा निधि संस्था ने दो प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र स्थापित कर मोतियाबिन्द अथवा अन्य नेत्र रोगों से पीड़ित करीब दो हजार लोगों के नेत्र ऑपरेशन कराकर उनके जीवन में रोशनी पैदा की है।

9.प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र पर नियमित रूप से आंखों की कि जा रही नेत्र जांच का परिणाम है कि राजगढ़ तहसील के राम सिंहपुरा, नवलपुरा, कठूमर के रेटा व पावटा गांवों को मोतियाबिन्द से मुक्त कर दिया है।

10.संस्था का प्रयास है कि अलवर जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र स्थापित कर नेत्र रोगों से पीड़ित रोगियों की जांच कर उनका ऑपरेशन कराकर उनके जीवन में उजाले की किरण वापिस लाई जाये।

  अधिक वाक्य:   1  2
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी