फ़िर मैंने डिफेंस रिसर्च छोड़ दिया और भारतीय मानक संस्था ज्वाइन कर ली.
3.
इन सभी बातों को ध्यानमें रखते हुए भारतीय मानक संस्था ने एक भारतीय मानक ईश्: ७४६६-१९७४ प्रेशरकुकरों के रबड़ गैसकेट की विशिष्टि प्रकाशित की है.
4.
निर्माताओं को अच्छी गुणता वाला साबुन तैयार करने के लिए मार्गदर्शन प्रदानकरने के उद्देश्य से भारतीय मानक संस्था १९५१ से ही इस विषय पर काम करती रहीहै.
5.
भारतीय मानक ब्यूरो (भा माब्यूरो) भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है जिसका गठन भारतीय मानक संस्था के स्थान पर भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 1986 के अंतर्गत किया गया है।
6.
इस आदेश केअंतर्गत निम्नलिखित ४० बिजली के घरेलू उपकरणों के लिए यह अनि-~ वार्य कर दिया गयाहै कि इनका उत्पादन और इनकी गुणता भारतीय मानक संस्था द्वारा निर्धारित सम्बन्धमानक विशिष्टियों के अनुरूप होने चाहिए.
7.
प्रतिनिधियों को भारतीय मानक संस्था की सम्बद्ध तकनीकी समिति कीबैठक में भाग लेने-देने का भी सुअवसर दिया गया ताकि कृषि यन्त्रों से सम्बन्धितमानक निर्धारित करने के कार्य का उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हो सके.
8.
इसके साथ ही पावर थ्रेशर निर्माताओं को संस्था कीओर से सुझाव दिया जाता है कि वे अपने पावर थ्रेशरों पर आई एस आई मुहर लगाने कालाइसेंस प्राप्त करने के लिए भारतीय मानक संस्था से सम्पर्क करें.
9.
कोको पाउडर (ईश्: ११६४-१९८६) भारतीय मानक संस्था ने इस मानक को ३० जून १९८६ को स्टिमुलैंट फूड विषय समितिद्वारा मसौदे को अंतिम रूप दिये जाने और कृषि और खाद्य उत्पाद विभागीय परिषदद्वारा अनुमोदन किए जाने पर ग्रहण किया.
10.
यह प्रतिबंध सम्बन्धी आदेश जारी किए जाने के पश्चात् भारतीय मानक संस्था (प्रमाणन) मुहर योजना के अन्तर्गत ईश्: ९०२०-१९७९ के अनुरूप बनने वाले पावरथ्रेशरों के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक अनेक निर्माताओं से आवेदनप्राप्त होने प्रारम्भ हो गए हैं.