English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

अकोट वाक्य

उच्चारण: [ akot ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • अकोट में जिस इलाके से दंगे की शुरूआत हुई वहाँ पर मुस्लिम और बारी दोनों समाज के लोग बिलकुल आस-पास रहते हैं और दोनों की बस्तियाँ आपस में बिलकुल सटी हुई हैं।
  • अकोट में जिस इलाके से दंगे की शुरुआत हुई वहां पर मुस्लिम और बारी दोनों समाज के लोग बिलकुल आसपास रहते हैं और दोनों की बस्तियां आपस में बिलकुल सटी हुई हैं।
  • 1999 में एक साम्प्रदायिक तनाव की घटना अकोट में हुई थी और बीचो-बीच बाजार में भगदड़ मची थी, जिसमें भगदड़ के कारण बारी समाज का एक बुजर्ग 80-85 साल का मारा गया था।
  • जाँच दल को रंजन कावंडे (प्राध्यापक) एवं अयूब मियां देशमुख ने बताया कि अकोट में एक मंदिर है जिसकी देख रेख के लिये हैदराबाद के शासक निजाम की तरफ से आर्थिक मदद दी गई थी।
  • 1999 में एक सांप्रदायिक तनाव की घटना अकोट में हुई थी और बीचोबीच बाजार में भगदड़ मची थी, जिसमें भगदड़ के कारण बारी समाज का एक बुजर्ग 80-85 साल का मारा गया था।
  • जांच दल को रंजन कावंडे (प्राध्यापक) एवं अयूब मियां देशमुख ने बताया कि अकोट में एक मंदिर है जिसकी देखरेख के लिए हैदराबाद के शासक निजाम की तरफ से आर्थिक मदद दी गई थी।
  • उन मोबाईल की ‘ कॉल हिस्ट्रीÓ व्याघ्र अधिकारियों ने निकाली तब परतवाडा, रामटेक, पुणे, अकोट समेत मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश आदि जगह छापामार कार्रवाई कर २ ७ आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • 23 नवंबर, वर्धा से गये एक जांच दल ने, जिसमें महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के अध्यापक, छात्र, वर्धा के सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार सम्मिलित थे, अकोट (जिला अकोला) का दौरा किया।
  • लोगों से बातचीत के क्रम मे ही जांच दल को यह भी मालूम पड़ा कि अकोला और अकोट दोनों ही जगह से मुस्लिम युवकों की सिमी के नाम पर गिरफ्तारियां हुई थीं लेकिन उनमें से ज्यादातर बाइज्जत बरी हो चुके हैं।
  • लोगों से बातचीत के क्रम मे ही जांच दल को यह भी मालूम पड़ा कि अकोला और अकोट दोनों ही जगह से मुस्लिम युवकों की सिमी के नाम पर गिरफ्तारियां हुई थीं लेकिन उनमें से ज्यादातर बाइज्जत बरी हो चुके हैं।
  • केवल अकोट ताल्लुका में ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के 400 कैडर, विहिप के 150, बजरंग दल के 200, छावा संगठन के 100, मराठा महासंघ के 150 कैडर प्रमुख रूप से साम्प्रदायिक ऐजेण्डे को गैर संसदीय तरीके से आगे बढ़ाने में सक्रिय हैं।
  • केवल अकोट में ही नहीं बल्कि अमरावती में श्री शिवाजी एजूकेशन सोसाइटी की स्थापना में जो पहली मदद की गयी वो निजाम के द्वारा दी गयी थी इसी तरह निजाम ने नांदेड़ में एक गुरूद्वारा की स्थापना के लिए भी आर्थिक सहयोग दिया था।
  • इस बीच अकोट से आमदार (विधायक) संजय गावंडे (शिवसेना) थाने के बाहर दल-बल के साथ पहुँच जाते हैं उनके समर्थकों में बजंरग दल, विश्व हिन्दू परिषद, छावा संगठन के लगभग 250 से 300 लोग थाने में जुटते हैं और नारेबाजी शुरू हो जाती है।
  • महाराष्ट्र के ही अकोला जिले के अकोट ताल्लुके में अक्तूबर, 2012 में हुए सांप्रदायिक हमले के बारे में यह रिपोर्ट बताती है कि कैसे प्रशासन और हिंदू फासीवादी ताकतें मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ हर जगह एक ही तरीके से हमला करती हैं.
  • केवल अकोट ताल्लुका में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 400 कैडर, विहिप के 150, बजरंग दल के 200, छावा संगठन के 100, मराठा महासंघ के 150 कैडर प्रमुख रूप से सांप्रदायिक एजेंडे को गैर संसदीय तरीके से आगे बढ़ाने में सक्रिय हैं।
  • शिवसेना से वर्तमान विधायक संजय गावंडे 3 साल के अपने कार्यकाल के दौरान अकोट की जनता के बीच में काफी अलोकप्रिय साबित हो चुके हैं, जिसकी परिणति पिछले साल सम्पन्न हुए नगर पालिका के चुनाव में भी देखने को मिली और केवल 2 सीटें ही शिवसेना को मिली।
  • शिवसेना से वर्तमान विधायक संजय गावंडे तीन साल के अपने कार्यकाल के दौरान अकोट की जनता के बीच में कापफी अलोकप्रिय साबित हो चुके हैं, जिसकी परिणति पिछले साल संपन्न हुए नगर पालिका के चुनाव में भी देखने को मिली और केवल दो सीटें ही शिवसेना को मिलीं।
  • जांच दल को अकोट के डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में जहाँ पर भी मुस्लिम आबादी का अनुपात ठीक-ठाक है वहाँ पर साम्प्रदायिक संगठनों ने अपने जनाधार को काफी मजबूत कर लिया है और सुनियोजित तरीकों से बार-बार साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा की जाती है।
  • जांच दल को अकोट के डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में जहां पर भी मुस्लिम आबादी का अनुपात ठीकठाक है वहां पर सांप्रदायिक संगठनों ने अपने जनाधार को काफी मजबूत कर लिया है और सुनियोजित तरीकों से बार-बार सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा की जाती है।
  • अकोट में साम्प्रदायिक संगठनों ने छोटे-छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के अन्दर व्याप्त इस असुरक्षाबोध का फायदा इस रूप में उठाया कि केवल बीजेपी, शिवसेना या नवनिर्माण सेना जैसी राजनैतिक शक्तियां ही उनके हितों की रक्षा कर सकती हैं और इसी के साथ वे इन तबकों के बीच अपने साम्प्रदायिक ऐजेण्डे को ले गये।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

अकोट sentences in Hindi. What are the example sentences for अकोट? अकोट English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.