English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

अदेखा वाक्य

उच्चारण: [ adekhaa ]
"अदेखा" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • यह पत्र मैं आपको ही लिख रहा हूं क्योंकि आपसे ही मेरा संवाद और अदेखा ही सही एक लगाव-सा बन गया है।
  • अमर जी, इस श्ब्दचित्र के केन्द्र में न तो लड़की है न लड़का बल्कि कुछ अबूझ अदेखा सा छूट जाने का दर्द है ।
  • हम यों अचल-अवाक् होकर बैठे थे कि जैस अगर हमने आँखों की पुतलियाँ भी इधर-उधर फिरायीं तो अदेखा साँप कहीं से भी हम पर झपट पड़ेगा।
  • ऐसे में उनकी कहानियों में इतिहास का पक्ष बराबर छूटता जा रहा था निर्मल वर्मा के इस पक्ष को नामवर सिंह भी अदेखा कर रहे थे.
  • हम उसे लाल बत्ती पर देखते हैं और मूंह फेर लेते हैं लेकिन एक दिन वह बड़ा होगा और खूंखार हो जायेगा तब आप उसे अदेखा नहीं कर पायेंगे।
  • स्वाधीनता दिवस स्वतंत्रता दिवस और वेलेंटाइन दिवस और दिन देश की सिर्फ एक तिहाई आबादी के लिए हैं बाकी के हिस्से में जो है वो क्रूर, अमानवीय और अदेखा है।
  • दोनों पाठ गुरु ओर शिष्य को अछूता ओर अदेखा शिखर देते हैं, किन्तु शिष्य के पाठ को यहीं छोड़ना उचत और गुरु की तरफ देखना प्रीतिकर और श्रेयस्कर होगा।
  • लीलाधर मंडलोई कवि के बारे कहते हैं कि ' ' ' सरहद से ' आती इन कविताओं में वहां के जनजागरण और प्रकृति के साथ एक प्रहरी का अदेखा कठिन जीवन है.
  • लीलाधर मंडलोई कवि के बारे कहते हैं कि ' ' ' सरहद से ' आती इन कविताओं में वहां के जनजागरण और प्रकृति के साथ एक प्रहरी का अदेखा कठिन जीवन है.
  • बापू और बच्चों के बीच का यह अदेखा प्यार तो मेरी आँखें भर गया…. एक दो ही छोटी भूलें हैं,….पर अनुवाद तो लग ही नहीं रहा….बहुत बहती हुई भाषा है….आनन्द आया…यह ख्रिस्ती हिंदी क्या मामला है….
  • सेवा में बौख़लाया था जब सारा जहान दिखा तभी पहली पहली दफ़ा अतिस्पष्ट देख कर भी जिसे किया जाता रहा था अदेखा शिष्टता के पश्चाताप का छंदण्ण्ण् और दीवारों और स्मृतियों से एक-एक कर उधड़ गए
  • वे उम्र के उस पड़ाव के गवाह है जब आंखो के सामने अदेखा भविशेय होता है, नीले आकाश सा विस्त्रित और मन मे हौसला होता है लम्बी लम्बी उड़ाने भर उसे समूचा नाप आने का ।
  • अदेखा के बारे में ज्यादातर पहले चित्र जारी किया गया था, था, लेकिन मैं उनके रिश्ते में है कि प्रकृति का कुछ भी पता नहीं लगा सका, और नहीं बस क्योंकि प्रत्येक साथी एक महिला प्यार रुचि है.
  • टूट अमरनाथ के हिंदू मंदिर के संगठन के लिए भूमि के अर्पण द्वारा कार्यकारी अदेखा कश्मीरी हिंदुओं और मुसलमानों के विरोध के रूप में था, कि जो अगस्त में आने के तीर्थयात्रियों के हजारों की सैकड़ों को गले लगा लिया.
  • मौन तुम्हारा प्रश्न चिन्ह है, पूछ रहे शायद कैसा हूं कुछ कुछ बादल के जैसा हूं; मेरा गीत सुन सब जागे, तुमको जैसे नींद आ गई, लगता मौन प्रतीक्षा में तुम सारी रात नहीं सोओगे! तुमने मुझे अदेखा कर के
  • ईश्वर एक है और अदेखा है जैसी बातों पर यक़ीन करने वालों को वह आनन-फ़ानन में सज़ाए मौत सुना देता था जिसके तहत दोषियों को ज़िंदा जलाने, ज़मीन में गाड़ देने, हाथ-पैर काट कर पशुओं का ग्रास बनाने जैसे अमानवीय तरीके शामिल थे।
  • ईश्वर एक है और अदेखा है जैसी बातों पर यक़ीन करने वालों को वह आनन-फ़ानन में सज़ाए मौत सुना देता था जिसके तहत दोषियों को ज़िंदा जलाने, ज़मीन में गाड़ देने, हाथ-पैर काट कर पशुओं का ग्रास बनाने जैसे अमानवीय तरीके शामिल थे।
  • वेलेंटाइन दिवस और दिन देश की सिर्फ एक तिहाई आबादी के लिए हैं बाकी के हिस्से में जो है वो क्रूर, अमानवीय और अदेखा है गरीबी, बेचारगी और भूखमरी से जूझ रहा छतीसगढ़, इस वक्त हिंदुस्तान के यातना गृह में तब्दील हो गया है
  • कोई भ्रम, कोई तिलिस्म जैसे आईने में उगता किसी उपवन का बिंब, इन आँखों से अदेखा एक शहर, शहर मेरे ख्वाबों का, जो बटता है फासलों को रेशों से बटी रस्सी की मानिंद और करता रहता है परिक्रमा अपने ही दुर्गम भवनों की.
  • कहना न होगा कि वसंत सकरगाए की इन कविताओं में हमारे जीवन के अनेक चिरपरिचित दृश्यों, घटनाओं और अनुभवों में कुछ अदेखा रह जाने वाला, अक्सर अनकहा रह जाने वाला या कहें कि देखने-सुनने और कहे जाने से छूट जाने वाला कुछ है, जिसकी तरफ ये कविताएँ इंगित करना चाहती हैं।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

अदेखा sentences in Hindi. What are the example sentences for अदेखा? अदेखा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.