अनाम से वाक्य
उच्चारण: [ anaam s ]
"अनाम से" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले के एक अनाम से गांव की इस महिला की न तो कोई राजनैतिक रसूख है और न वह भारी थैली वाली।
- बाद में पता चला कि हमला करने वाले इस अनाम से गैंग का मुखिया धनंजय देसाई था जिसके खिलाफ पहले ही चोरी के तेरह मामले दर्ज थे।
- बजाय हमारी दाद देने के कि एक अनाम से कह रहे हैं कि अपने बारे में सुना! बंदानवाज़, बकलमखुद से क्यो डर रहे हैं?
- अपने ही मूल रचना के साथ अज्ञेय से लेकर अमृता प्रीतम / हजारीप्रसाद / साथ ही और बहुतेरे अनाम से सूक्ष्म अभिव्यक्ति के तहत मौजूद हैं.
- आप को फिर लगेगा की अनाम से क्या बात करनी क्योकि आप को लगता हें की नाम के साथ लिखा हुआ ही सब कुछ होता हैं.
- जिसके बारे में गूगल इतनी जानकारी दे पाया कि वह किसी अनाम से निर्माता की लडक़ी है जिसकी पहली फिल्म को बनने के बाद वितरक नहीं मिले।
- यहां अनाम से रह गए एक कवि की कविता प्रस्तुत है, जो गिरोहगर्द होती गई साहित्य की दुनिया में पत्र-पत्रिकाओं में भी स्थान न पाती रही।
- आप को फिर लगेगा की अनाम से क्या बात करनी क्योकि आप को लगता हें की नाम के साथ लिखा हुआ ही सब कुछ होता हैं.
- बाद में पता चला कि हमला करने वाले इस अनाम से गैंग का मुखिया धनंजय देसाई था जिसके खिलाफ पहले ही चोरी के तेरह मामले दर्ज थे ।
- एक टुकड़े पर लिखा था कि भारत के दो बड़े क्रिकेट खिलाड़ी विदेश में एक छोटे और अनाम से रेस्तराँ से दो चम्मच चुराते हुए पकड़े गये थे।
- जॉर्ज साहब का अधोगमन उस समय विद्रुप बन गया जब उन्होंने एक अनाम से व्यक्ति श्री आर. के. जैन को समता पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया।
- ये चारों लोग भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में नियमित जाने वालों में से हैं और भाजपा की विचारधारा से जुड़े हुए किन्हीं अनाम से संगठन के सदस्य भी हैं.
- 2007 में कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अनुभवी नेता और डिप्टी स्पीकर धर्मपाल ठाकुर के मुकाबले एक अनाम से व्यक्ति पी. सी. कराड को तरजीह देकर उतारा था।
- बिहार-झारखंड के किसी अनाम से गाँव में-0 9 / 0 7 / 1989 को जन्मे इस टटके कवि-कथाकार [गुन्जेश कुमार मिश्रा] ने जमशेदपुर से वाणिज्य में स्नातक किया.
- पूरा दिन बेचैनी और अवसाद का बना साक्षी बेशक था वह एक पक्षी पर उस अनाम से रिश्ते ने आज पूरा दिन ही मुझे रुलाया था पढाई आज मुझे तनिक भी नहीं भाया था
- बताया जा रहा है कि एक अनाम से कांग्रेसी नेता ने अकादमी की अध्यक्ष दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को पत्र लिखकर कृष्ण बलदेव वैद को श्लाका सम्मान नहीं देने का अनुरोध किया था ।
- बताया जा रहा है कि एक अनाम से कांग्रेसी नेता ने अकादमी की अध्यक्ष दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को पत्र लिखकर कृष्ण बलदेव वैद को श्लाका सम्मान नहीं देने का अनुरोध किया था ।
- इस चुप्पी या कमजोर विरोध से उन अनाम से हिंदू संगठनों को ताकत मिलती है जो लेखकीय स्वतंत्रता पर, अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करते हैं या उस तरह के हमला करनेवालों को प्रश्रय देते हैं ।
- सान्याल, मजुमदार व उन जैसे नेताओं की हिम्मत व जूझारूपन और शोषितों के लिए कुछ करने के इस जज्बे ने ही इस अनाम से कस्बे को रातों-रात दुनिया भर में सुर्खियों में ला दिया था.
- बिहार-झारखंड के किसी अनाम से गाँव में-09 / 07/1989 को जन्मे इस टटके कवि-कथाकार [गुन्जेश कुमार मिश्रा] ने जमशेदपुर से वाणिज्य में स्नातक किया.सम्प्रति महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में एम. ए. जनसंचार के छात्र हैं.
अनाम से sentences in Hindi. What are the example sentences for अनाम से? अनाम से English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.