English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

आँखों में आँसू भर कर वाक्य

उच्चारण: [ aanekhon men aanesu bher ker ]
"आँखों में आँसू भर कर" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • दो दिन तक उपवास हुआ तो तीसरे दिन हुस्न अफरोज आँखों में आँसू भर कर बोली, प्रियतम, अब इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है कि तुम मुझे बाजार में बेच दो।
  • महाराज को तो मैंने सारे अंग में भस्म लगाए देखा है और अपने को बाल खोले, और (आँखों में आँसू भर कर) रोहितास्व को देखा है कि उसे सांप काट गया है।
  • ' मेरा क्या अपराध है करुण? ' राजकुमारी शीला ने आँखों में आँसू भर कर पूछा-' मेरे जन्म-जन्मान्तर के संचित प्यार को तुम इस निर्दयता से क्यों ठुकरा रहे हो? '
  • बड़े अजगर अब आँखों में आँसू भर कर छोटे अजगरों से कहते-‘ प्यारे बच्चों हमने कितने कष्ट झेलकर तुम्हें इतना बड़ा किया? अब तुम्हारे ये बूढ़े माँ-बाप भूखे मरते हैं, बताओ, तुम्हारा क्या कर्तव्य है? '
  • ? लीवर ट्रान्सप्लाण्ट वार्ड की वह पतली-दुबली, अशक्त, पर बेहद फ़ुर्तीली सी उस माँ ने, जो लखीमपुर से आई थी, एक दिन आँखों में आँसू भर कर कहा था, ” मेरे बच्चे यहाँ मेरा इलाज कराने लाए हैं या मुझे बेमौत मारने...
  • पर जब तुम ने दुष्टता से अक्सर सखी के सामने मुझे बुरी तरह छेड़ा है तब मैंने खीझ कर आँखों में आँसू भर कर शपथें खा-खा कर सखी से कहा है: ‘कान्हा मेरा कोई नहीं है, कोई नहीं है मैं कसम खाकर कहती हूँ मेरा कोई नहीं है!'
  • पर जब तुम ने दुष्टता से अक्सर सखी के सामने मुझे बुरी तरह छेड़ा है तब मैंने खीझ कर आँखों में आँसू भर कर शपथें खा-खा कर सखी से कहा है: ‘ कान्हा मेरा कोई नहीं है, कोई नहीं है मैं कसम खाकर कहती हूँ मेरा कोई नहीं है! '
  • बालक का मुख जब आग की आँच से लाल तथा आँखें धुएँ के कारण आँसुओं से भर जाती हैं, तब बालिका आँखों में आँसू भर कर, रोष-पूर्वक पंखी फेंककर कहती है-लो जी, इससे काम लो, क्यों व्यर्थ परिश्रम करते हो? इतने दिन तुम्हें रसोई बनाते हुए, मगर बनाना न आया! तब मदन आँच लगने के सारे दु: ख को भूल जाता।
  • यह भी आशा रखते हैं कि शायद दर में वह कुछ रियायत कर दे, पर जब देखते हैं कि यह सहानुभूति मेरे साथ भी वही कारोबारी बर्ताव कर रहे हैं, तो कुछ रियायत की प्रार्थना करते हैं, मित्रता और घनिष्ठता के आधार पर आँखों में आँसू भर कर बड़े करुण स्वर में कहते हैं-महाराज, मैं इस समय बड़ा परेशान हूँ, नहीं तो आप को कष्ट नहीं देता, ईश्वर के लिए मेर हाल पर रहम कीजिये।
  • अधिक वाक्य:   1  2

आँखों में आँसू भर कर sentences in Hindi. What are the example sentences for आँखों में आँसू भर कर? आँखों में आँसू भर कर English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.