English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

आनन्द बक्शी वाक्य

उच्चारण: [ aanend bekshi ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • फ़िल्म का संगीत राहुल देव बर्मन ने दिया था| इसमें एक गीत महबूबा मेहबूबा उन्होने ख़ुद गाया भी था जिसे हेलेन और जलाल आगा पर फ़िल्माया गया था| फ़िल्म के गीत आनन्द बक्शी ने लिखे थे।
  • कि फ़िल्मकार मोहन कुमार नें एक दिन आनन्द बक्शी को गाते हुए सुन लिया और इतने प्रभावित हुए कि उनसे ज़बरदस्ती अपनी फ़िल्म ' मोम की गुड़िया ' में दो गीत गाने के लिये राज़ी करवा लिये।
  • अभी जो उपर ' कर्ज़ ' फ़िल्म की कहानी हमने बतायी, उसी का एक अन्य रूप था गीत की शक्ल में! और फिर एक बार आनन्द बक्शी ऐट हिज़ बेस्ट!!! क्या कमाल का लिखा है।
  • ५० और ६० के दशकों के बाद आज हम ७० के दशक में क़दम रखते हुए आपको सुनवाने जा रहे हैं गायक की मुकेश की गाई हुई लोरी और इसमें गीतकार-संगीतकार जोड़ी है आनन्द बक्शी-राहुल देव बर्मन।
  • लेकिन क्योंकि यह गीत ' ओल्ड इज़ गोल्ड ' पर आनन्द बक्शी साहब पर केन्द्रित शृंखला में बज चुका है, इसलिए इस शृंखला के लिये इतना सटीक होते हुए भी हम इसे शामिल नहीं कर पा रहे हैं।
  • आज के अंक में हम 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम के नायक और प्रथम बलिदानी मंगल पाण्डेय के अदम्य साहस और आत्मबलिदान की चर्चा करेंगे, साथ ही गीतकार आनन्द बक्शी का इन्हीं भावों से ओतप्रोत एक प्रेरक गीत भी सुनवाएँगे।
  • ५ ० और ६ ० के दशकों के बाद आज हम ७ ० के दशक में क़दम रखते हुए आपको सुनवाने जा रहे हैं गायक की मुकेश की गाई हुई लोरी और इसमें गीतकार-संगीतकार जोड़ी है आनन्द बक्शी-राहुल देव बर्मन।
  • डफ़ली वाले “ गीत के लिए आनन्द बक्शी को सर्वश्रेष्ठ गीतकार के फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार का नामांकन मिला था, पर यह पुरस्कार मिला था गुलज़ार को फ़िल्म ' गोलमाल ' के ” आने वाला पल जाने वाला है ” गीत के लिए।
  • और दोस्तों, आइए आज दान सिंह साहब की याद में सुनते हैं आनन्द बक्शी का लिखा और मुकेश का गाया फ़िल्म ' माइ लव ' से “ ज़िक्र होता है जब क़यामत का, तेरे जलवों की बात चलती है ” ।
  • दोस्तों, पिछले तीन हफ़्तों से इसमें हम आप तक पहुँचा रहे हैं फ़िल्म जगत के सफलतम गीतकारों में से एक, आनन्द बक्शी साहब के सुपुत्र राकेश बक्शी से की हुई बातचीत पर आधारित लघु शृंखला ' बेटे राकेश बक्शी की नज़रों में गीतकार आनन्द बक्शी ' ।
  • दोस्तों, पिछले तीन हफ़्तों से इसमें हम आप तक पहुँचा रहे हैं फ़िल्म जगत के सफलतम गीतकारों में से एक, आनन्द बक्शी साहब के सुपुत्र राकेश बक्शी से की हुई बातचीत पर आधारित लघु शृंखला ' बेटे राकेश बक्शी की नज़रों में गीतकार आनन्द बक्शी ' ।
  • सुजॉय जी, नमस्कार| 'पुत्र की दृष्टि में पिता' एक निराली सोच है| गीतकार आनन्द बक्शी सरल शब्दों में भावनाओं की अभिव्यक्ति देने में कुशल थे| उन्होंने अपने कई गीतों को स्वर भी दिया है| हालाँकि उनकी स्वर सीमा (रेंज) सीमित थी, किन्तु थे बेहद सुरीले| यदि सम्भव हो तो अगले किसी अंक में राकेश जी से उनकी गायकी के बारे में अवश्य पूछिएगा|
  • सुजॉय-वाह! अच्छा तो राकेश जी, बहुत अच्छा लगा आपसे लम्बी बातचीत कर, आपको एक उज्वल भविष्य के लिये हमारी तरफ़ से ढेरों शुभकामनाएँ, आप फ़िल्मनिर्माण के जिस राह पर चल पड़े हैं, ईश्वर आपको कामयाबी दे, और आनन्द बक्शी साहब के नाम को आप चार-चांद लगायें यही हमारी कामना है आपके लिये, बहुत बहुत शुक्रिया।
  • पाबला जी आनन्द बक्शी की के वारे में नेट पर wikipedia पर उनकी जन्मतिथि २ १ जुलाई १ ९ २ ० ही लिखी है मैं भी संशय में था किन्तु उसी जगह आगे पढ्ने पर मालूम हुआ कि १ ९ ४ ७ में १ ७ साल की आयु में उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आया था तथा २ ०० १ में ७ २ साल की आयु में उनका निधन हो गया ।
  • सुजॉय जी, नमस्कार | ' पुत्र की दृष्टि में पिता ' एक निराली सोच है | गीतकार आनन्द बक्शी सरल शब्दों में भावनाओं की अभिव्यक्ति देने में कुशल थे | उन्होंने अपने कई गीतों को स्वर भी दिया है | हालाँकि उनकी स्वर सीमा (रेंज) सीमित थी, किन्तु थे बेहद सुरीले | यदि सम्भव हो तो अगले किसी अंक में राकेश जी से उनकी गायकी के बारे में अवश्य पूछिएगा |
  • अधिक वाक्य:   1  2

आनन्द बक्शी sentences in Hindi. What are the example sentences for आनन्द बक्शी? आनन्द बक्शी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.