English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

उत्तरायणी मेला वाक्य

उच्चारण: [ utetraayeni maa ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • उत्तरायणी मेला कुमाऊँ-गढ़वाल का एक ऐसा संगम है जहाँ दोनों ही मंडलों कि विभिन्न लोक कलाओं रूपी नदियाँ देखने को मिलती हैं.
  • तहसील व जनपद बागेश्वर के अन्तर्गत सरयू गोमती व सुष्प्त भागीरथी नदियों के पावन सगंम पर उत्तरायणी मेला बागेश्वर का भव्य आयोजन किया जाता है।
  • नंदा देवी मेला, उत्तरायणी मेला, देवीधूरा का बग्वाल मेला आदि की तरह हरेला मेला के संरक्षण के लिये आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिये।
  • इनमें दो प्रमुख मेले हैं-बागेश्वर का उत्तरायणी मेला (कुमाँऊ क्षेत्र में) और उत्तरकाशी में माघ मेला (गढ़वाल क्षेत्र में)
  • उत्तरायणी मेला: इस बार मौसम भी रूठा रहा इस बार बागेश्वर के सरकारी उत्तरायणी मेले के आयोजन को लेकर शुरूआत में प्रशासन असमंजस में फँसा रहा।
  • कभी बागेश्वर की पहचान रहे उत्तरायणी मेला के अब कोई विशेष मायने न होकर यह साल में होने वाली एक परम्परा की लकीर भर बनकर रह गया है।
  • बागेश्वर का उत्तरायणी मेला इतिहास कारों की अगर माने तो माघ मेले यानि उत्तरायणी मेले की शुरूआत चंद वंशीय राजाओं के शासनकाल से हुई, चंद राजाओं ने ही ऐतिहासिक बागनाथ मंदिर में पुजारी नियुक्त किये।
  • बागेश्वर में उत्तरायणी पर मेला आयोजन की शुरुआत कब हुई इसका कोई ठीक प्रमाण नहीं मिलता परन्तु पौराणिक आस्थानों और कुमाउनी लोक की विभिन्न गाथाओं के अनुसार बागेश्वर में उत्तरायणी मेला होने के लम्बे और पुराने प्रसंग सुनने को मिलते हैं।
  • दूरदर्शन, घूमता आइना, सुबह सवेरे, तथा अन्य क्षेत्रीय टेलीविजन प्रसारणों में कार्यक्रम का प्रसारण.उत्तरांचल महोत्सव, कुमाऊँ शरदोत्सव, कुमाऊँ महोत्सव, उत्तरायणी मेला बोगश्वर, नई टिहरी, आदि स्थानों पर तबला वादन की तीन ताल, झपताल, रूपक, खेमटा, दादरा, कहरुवा, दीपचड़ी, एकताल आदि का प्रदर्शन.
  • जिलाधिकारी श्री गब्र्याल ने उत्तरायणी मेला स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि मेलार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हों इसके लिए प्रभावी उपाय किए जाएं साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे कानून व्यवस्था बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करे कहा कि व्यवसायी को सुरक्षा प्रदान की जाय।
  • परन्तु प्रश्न उठता है कि क्या बागेश्वर का मेला प्रशासन व सूचना विभाग इससे कुछ सबक भी लेगा? उत्तरायणी मेला बजट के बाद एक माह से भी कम अंतराल में ही संस्कृति संरक्षण के नाम पर पाँच लाख के सरकारी फंड से बागेश्वर में ही कुमाऊँ महोत्सव का लकीर पीटता आयोजन भी हो चुका है।
  • प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तरायणी मेला (बागेश्वर), शरदोत्सव (नैनीताल), अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह (ऋषिकेश), आईस स्केटिंग और स्की कार्निवाल (देहरादून और औली), साहसिक खेल मेला (जौलजीबी-पिथौरागढ़) और शरदोत्सव (पौड़ी) के लिए भी केंद्र सरकार हर साल बजट देने को राजी हो गई है।
  • रथी नदियों के पावन सगंम पर उत्तरायणी मेला बागेश्वर का भव्य आयोजन किया जाता है मान्यता है कि इस दिन सगंम में स्नान करने से पाप कट जाते है बागेश्वर दो पर्वत शिखरों की उपत्यका में स्थित है इसके एक ओर नीलेश्वर तथा दूसरी ओर भीलेश्वर शिखर विद्यमान हैं बागेश्वर समुद्र तट से लगभग 960 मीटर की ऊचांई पर स्थित है।
  • तहसील व जनपद बागेश्वर के अन्तर्गत सरयू गोमती व सुष्प्त भागीरथी नदियों के पावन सगंम पर उत्तरायणी मेला बागेश्वर का भव्य आयोजन किया जाता है मान्यता है कि इस दिन सगंम में स्नान करने से पाप कट जाते है बागेश्वर दो पर्वत शिखरों की उपत्यका में स्थित है इसके एक ओर नीलेश्वर तथा दूसरी ओर भीलेश्वर शिखर विद्यमान हैं बागेश्वर समुद्र तट से लगभग 960 मीटर की ऊचांई पर स्थित है।
  • अन्य प्रमुख मेले / त्योहार हैं: देवीधुरा मेला (चंपावत), पूर्णागिरि मेला (चंपावत), नंदा देवी मेला (अल्मोड़ा), गौचर मेला (चमोली), बैसाखी (उत्तरकाशी), माघ मेला (उत्तरकाशी), उत्तरायणी मेला (बागेश्वर), विशु मेला (जौनसार बावर), पीरान कलियार (रूड़की), और नंदा देवी राज जात यात्रा हर बारहवें वर्ष होती है।
  • अधिक वाक्य:   1  2

उत्तरायणी मेला sentences in Hindi. What are the example sentences for उत्तरायणी मेला? उत्तरायणी मेला English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.