ऊँट के मुँह में जीरा वाक्य
उच्चारण: [ oonet k munh men jiraa ]
"ऊँट के मुँह में जीरा" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- नदियों की सफाई व उन्हें प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकारी व गैर सरकारी अनेक संगठन काम कर रहे हैं लेकिन ये सब कसरत ऊँट के मुँह में जीरा साबित हो रहे हैं.
- वैसे डीजीएम प्रो साइट के विज्ञापनों से आठ दस महीनों में डेढ़ दो हजार बन जाते हैं जो कि भले ही “ ऊँट के मुँह में जीरा ” हो पर थोड़ी सी खुशी दे जाती है।
- ऐसा भी नहीं है कि इन विज्ञापनों से कमाई होती ही नही है, कभी कभी हो भी जाती है पर कमीशन के रूप में मिलने वाली रकम “ ऊँट के मुँह में जीरा ” ही होती है।
- निगरानी ने कुछ लोगों को घूस लेते पकड़ा भी, कुछ टायर्ड-रिटायर्ड अफसरों की सम्पत्ति भी जब्त की परंतु उसके सारे कदम ऊँट के मुँह में जीरा के समान स्थितियों को सुधारने में नाकाफी और सांकेतिक साबित हुए।
- आपकी बात को थोड़ा आगे बढ़ाऊँ तो मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि भले ही कांग्रेस द्वारा की जा रही कार्यवाही भ्रष्टाचार के विकराल रुप को देखते हुये ऊँट के मुँह में जीरा लगे पर एक शुरुआत तो हुयी है।
- बिहार सरकार के बाढ नियत्रंण प्रयासों को ऊँट के मुँह में जीरा बताते हुए यादव ने अपने रेल परिवार की ओर से बाढ़ राहत कार्यों के लिए 90 करोड़ रुपए का कोष जमा करने की शुक्रवार को यहाँ घोषणा की।
- आपकी बात को थोड़ा आगे बढ़ाऊँ तो मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि भले ही कांग्रेस द्वारा की जा रही कार्यवाही भ्रष्टाचार के विकराल रुप को देखते हुये ऊँट के मुँह में जीरा लगे पर एक शुरुआत तो हुयी है।
- स्विस बैंकों के ग्लोबल आकार में वह रकम ऊँट के मुँह में जीरा (आधा प्रतिशत) सरीखी हो मगर भारतीय अर्थतन्त्र और राजतन्त्र में अपेक्षित सुधारों को यह करिश्माई धक्का लगा सकती है, यह हर आम भारतीय सोचता है।
- पाँच-छः साल पहले स्वेच्छा से सेवानिवृति लेकर अतिरिक्त आमदनी की आशा लेकर नेट की दुनिया में आए थे, शुरू-शुरू में अंग्रेजी ब्लोगिंग से कुछ कमाई की भी, भले ही वह “ ऊँट के मुँह में जीरा ” जैसी रही हो।
- कुछ मुँह आकार में बड़ी चीजों के लिए ही होते है ओर छोटे आइटमों से उनकी संगति नही बैठती तथा ऐसी स्थिति आने पर ' ऊँट के मुँह में जीरा ' कहकर आयटम के छोटे होने के साथ साथ उन्हैं बेडोल पशु की उपाधि भी दे दी जाती है।
- जैसे कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी, ऊँट के मुँह में जीरा, कुत्ता भौंके हाथी अपनी चाल चले, भैंस के आगे बीन बजाना, धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का, बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद, आ बैल मुझे मार, छुछुन्दर के सिर में चमेली का तेल इत्यादि।
- धान के अभाव में अन्य फसलों के बीज 75 प्रतिशत नहीं 100 प्रतिशत अनुदान पर भी दे दिये जायें तो भी उनके उपयोग सिंचाई के अभाव में झारखण्ड के किसान कैसे कर पाएंगे? यों एक-एक जिले में सुखाड़ से पीड़ितों को राहत के लिए 2-2 करोड़ रुपये की राशि ऊँट के मुँह में जीरा के समान है।
- ऊँट हाज़िर है, श्रीमान जी! पण, रेगिस्तान में भी बाढ़ आने के आसार हैं, श्रीमान जी! पण, इधर कूँ जीरा भी अप्राप्य होता जा रहा है, श्रीमान जी! जीरे का बिलैक हो रिया है इधर, हर नर्मदेश्वर बोलिये, श्रीमान जी! ऊँट के मुँह में जीरा टुँगाने वाले शिरिमान भी सोये परैले हैं, श्रीमान जी!
- ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने बताया कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा अन्य प्रान्तों की भाॅति इस प्रदेश को धनराशि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है, जो धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है, वह धनराशि ऊँट के मुँह में जीरा के समान है, क्योंकि विगत पांच वर्षों में कम धनराशि प्राप्त होने के पश्चात भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया गया है।
- यद्यपि भारत दुनिया के मालदार देशों की तरह अफगानिस्तान को करोड़ों-अरबों डॉलर देने की घोषणा नहीं कर रहा है लेकिन तालिबान के भागने के पहले ही उसने दस करोड़ रूपए देने की घोषणा कर दी थी | इस दस करोड़ की राशि का भुगतान किस तरह होगा, यह अभी पता नहीं चला है | यह ऊँट के मुँह में जीरा है | जहाँ पाँच अरब डॉलर पहुँच रहे हों, वहाँ दस करोड़ रूपए की क्या कीमत है?
- अधिक वाक्य: 1 2
ऊँट के मुँह में जीरा sentences in Hindi. What are the example sentences for ऊँट के मुँह में जीरा? ऊँट के मुँह में जीरा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.