एड़ी से चोटी तक वाक्य
उच्चारण: [ edei s choti tek ]
"एड़ी से चोटी तक" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- सरकार ने महंगाई के दंश को निर्मूल करने के लिए एड़ी से चोटी तक का दम लगा रखा है, लेकिन अर्थशास्त्र का सामान्य विद्यार्थी भी बता सकता है कि इससे खुले बाज़ार में महंगाई और बढ़ेगी.
- उन्हें अपनी ब्राह्मण जाति के नाम से इतना मोह था कि एक बार जब परहन के ब्राह्मणों द्वारा उन्हें बिरादरी से निकाल दिया गया, तो उन्होंने अपने को ÷ब्राह्मण' कहलवाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया।
- प्रौढ़ शिक्षा में आज एड़ी से चोटी तक एक महा विडम्बना भरी हुई है और यह महा विडम्बना इसमें से जब तक निकाली नहीं जायगी, न तो प्रौढ़ शिक्षा व्यावहारिक बनेगी और न यह राष्ट्र की जनता के हित में होगी।
- प्रौढ़ शिक्षा में आज एड़ी से चोटी तक एक महा विडम्बना भरी हुई है और यह महा विडम्बना इसमें से जब तक निकाली नहीं जायगी, न तो प्रौढ़ शिक्षा व्यावहारिक बनेगी और न यह राष्ट्र की जनता के हित में होगी।
- कोशाध्यक्ष ने विनोद को एड़ी से चोटी तक परख कर देखा, उसकी नौकरी का हाल जान लिया, तब वे बोले, ‘‘ तुम्हारा विचार वाकई अच्छा है, लेकिन जैसा तुम समझते हो, कोशाध्यक्ष का पद सुखदायक नहीं है।
- उन्हें अपनी ब्राह्मण जाति के नाम से इतना मोह था कि एक बार जब परहन के ब्राह्मणों द्वारा उन्हें बिरादरी से निकाल दिया गया, तो उन्होंने अपने को ÷ ब्राह्मण ' कहलवाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया।
- इसीलिए आज जब किसी आते-जाते के साथ बूढ़ा अपने पोते की खोज-खबर लेने और अपने पुराने मालिकों की देहरी पूजने यहाँ आया तो पोते का कन्धा पकड़ उस विराट बगीचे को निहारने भी चला आया, जहाँ अपना तन-मन लेकर वह एड़ी से चोटी तक खर्च हुआ था।
- अनेक दीप बत्तियाँ जलाकर विग्रह के चारों ओर घुमाने का अभिप्राय यही है कि पूरा-का-पूरा विग्रह एड़ी से चोटी तक प्रकाशित हो उठे-चमक उठे, अंग-प्रत्यंग स्पष्ट रूप से उद्भासित हो जाय, जिसमें दर्शक या उपासक भली-भाँति देवता की रूप-छटा को निहार सके, हृदयंग्म कर सके।
- जिनके पास भावना है ही नहीं, जो कृपणता के दलदल में एड़ी से चोटी तक फँसे पड़े हैं उन दीन, दयनीय लोगों से क्या याचना की जाए? कर्ण जैसे उदार व्यक्ति ही मरणासन्न स्थिति में अपने दाँत उखाड़ कर देते रहे हैं, हरिश्चन्द्रों ने ही अपने स्त्री, बच्चे बेचे हैं।
- ये अपने बेहद अपने पल क्यों इतने बेगाने बीते! एड़ी से चोटी तक कैसा टंगा हुआ है एक अपरिचय दस्तक देता दरवाजों पर शंकाओं, संदेहों का भय भीड़ भरे इस महाद्धीप को हम बतौर क्रूसो हैं जीते! साँसों का विनिमय आलिंगन और वेदना की कुछ बूँदे, नर्म छुवन की गर्माहट को याद करें हम, …
- राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने सरकार को घेरते हुये कहा कि सपा सरकार के मुखिया मुलायम सिंह यादव 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए एड़ी से चोटी तक ताकत लगाने में जुटे हुये हैं जबकि प्रदेष के धनगर जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने मेें सरकार हीलाहवाली कर रही है।
- दुनिया मेरी नजर से”-आशीष खण्डेलवाल कमाऊ मृत हस्तियां! खस्ताहाली के इस दौर में जहां जिंदा हस्तियों को अपनी कमाई का ग्राफ ऊपर लाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ रहा है, वहीं कुछ हस्तियां ऐसी भी हैं, जो कई दशक पहले इस दुनिया को छोड़ देने के बावजूद आज भी कमाई में सबसे आगे हैं।
- उनकी जायज मांगों को भी रददी टोकरी में डाल दिया वहीं प्रमोषन में आरक्षण के मुददे् पर सुश्री मायावती ने ब्राहमणों के खिलाफ बिल पास कराने के लिए एड़ी से चोटी तक ताकत लगा दिया तब उन्हें ब्राहमणों की याद नहीं आयी आज जब लोकसभा का चुनाव सर पर है तब ब्राहमणों को लुभाने के लिए बसपा नये नये नारे गढ़ रही है।
- जिस सुख के लिए संसार के लोग अविरत भागदौड़ करते हैं, रात दिन एक कर देते हैं, एड़ी से चोटी तक का पसीना बहाते हैं फिर भी वास्तविक सुख नहीं ले पाते केवल सुखाभास ही उन्हें मिलता है, वह सच्चा सुख, वह आनन्द उन महापुरुषों में अथाह रूप से हिलोरें लेता है और उनका सत्संग-दर्शन करने वालों पर भी बरसता रहता है।
- एक भारतीय टीवी चैनल पर एक दिन सवेरे-सवेरे ब्रेकिंग न् यूज प्रसारित हुई, जिसमें एड़ी से चोटी तक का जोर लगाते हुए एक एंकर कह रही है कि मुंबई हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकवादी कसाब ने एफबीआई की पूछताछ में खुलासा किया है कि अमरीका की नीतियां गलत हैं, अफगानिस् तान और इराक में उसने ठीक नहीं किया है और अमरीका इस् लाम विरोधी है, जिस कारण वह बहुत उत् तेजित था।
- पूर्व केंदीय संचार मंत्री ए राजा का मामला हो या विवादास्पद सीवीसी पी जे थामस, यूपीए सरकार के प्रमुख घटक द्रमुक प्रमुख की लाडली बेटी कनिमोझी की गिरफ़्तारी की बात हो या कॉमन वैल्थ गैम्स घोटाले के प्रमुख आरोपी सुरेश कलमाड़ी को जेल भेजने की मजबूरी मनमोहन सरकार ने एड़ी से चोटी तक का ज़ोर इनको बचाने के लिये लगाया लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को हड़काते हुए बार बार उसकी काहिली पर उंगली उठाई तब कहीं जाकर सरकार और कॉंग्रेस ने इन आरोपियों से पीछा छुड़ाया।
- अधिक वाक्य: 1 2
एड़ी से चोटी तक sentences in Hindi. What are the example sentences for एड़ी से चोटी तक? एड़ी से चोटी तक English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.