English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

कहकशाँ वाक्य

उच्चारण: [ khekshaan ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • अली सरदार ज़ाफरी ने कहकशाँ में फिराक़ के अजीबो गरीब व्यक्तित्व का एक खाका खींचने की कोशिश की थी।
  • उन्होंने उर्दू के सात प्रसिद्ध शायरों के जीवन पर आधारित ' कहकशाँ ' नामक धारावाहिक का भी निर्माण किया।
  • ऐ सरज़मी ए पाक जर्रे तेरे हैं आज सितारो से तबनक रोशन है कहकशाँ से कहीं आज तेरी खाक
  • ऐ सरज़मी ए पाक जर्रे तेरे हैं आज सितारो से तबनक रोशन है कहकशाँ से कहीं आज तेरी खाक
  • पर जगजीत जी के कुछ एलबम बार बार चर्चा करने के योग्य रहे हैं और कहकशाँ उनमें से एक है।
  • उर्दू व हिंदी के कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन, उर्दू में मज्मुआ कहकशाँ शीघ्र प्रकाश्य कुछ फिल्म के लिए गीत।
  • इक ज़माना था जब कहकशाँ में शामिल इस ग़ज़ल की उदासी दिल में समाती हुई आँखों तक तैर जाती थी।
  • ' कहकशाँ ' में जगजीत सिंह ने तमाम शायरों की बेमिसाल ग़ज़लों को बड़े दिल से अपनी आवाज़ से सँवारा है।
  • रेत के कणँ चाँद की रौशनी में इस तरह चमक रहे थे कि इंसान को ज़मीन पर कहकशाँ का गुमान होता था।
  • होंठों पे खेलती है तबस्सुम की बिजलियाँ, सजदे तुम्हारी राहों में करती है कहकशाँ, दुनिया-ए-हुस्न-ओ-इश्क़ का तुम ही शबाब हो।
  • फरिश्ते इधर-उधर अपने नीलेलिबासपर हरेरी पंख लगाये घूमते, कहकशाँ (आकाश गंगा) का रास्ता मिसकीन अली शाह केकदमों तले से होकर अर्शे-बरीं तक चमकता नजर आता था.
  • पर कहकशाँ ग़ज़लों और नज़्मों का वो गुलिस्तां है जिसकी झोली में ऐसे कितने ही फूल हैं जिसकी खुशबू को इस महफिल में फैलाना बेहद जरूरी है।
  • धारावाहिक कहकशाँ में ज़ाफरी साहब ने उनके जीवन के इन्ही सालों की व्यथा को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए उनकी ग़जल के तीन अशआर का इस्तेमाल किया।
  • में तो कतरा हुं झूएबार की तलाशों का मुझे पामाली औ पाबंदगी का खौफ नहीं मुझे भी कौसे कहर ईस कदर पूकारेगा बीस तरहा कहकशाँ में नकशे-पा-ए-नूदरत है
  • हर भाषा में इस अद्भुत दूधिया लहर का कोई न कोई नाम है, कहकशाँ, मिल्की वे या गैलेक्सी यानि बरसों से मानव इससे आकर्षित रहा है।
  • 1992 में जगजीत सिंह की गजल का एक एलबम आया था कहकशाँ (Kahkashan), उसी के लिये उन्होंने ये गीत (गजल) गाया था लेकिन ये गीत सबसे पहले मो.
  • बुझा-बुझा-सा है अब चाँद आरज़ूओं का है माँद-माँद मुरादों की कहकशाँ यारो! उफ़क़ पे डूबते सूरज के खूँ की लाली है ठहर गये हैं ख़लाओं के क़ारवाँ यारो!
  • इसकी जानकारी देते हुए बज्म ए कहकशाँ के सेक्रटरी जफ़र कासमी ने बताया कि संस्थापको में एक मशहूर शायर फैज साहब इस बैठक में विशेश रूप से शामिल हो रहे है।
  • झुकता हूँ कभी रेगे-रवाँ की जानिब, उड़ता हूँ कभी कहकशाँ की जानिब, मुझ में दो दिल हैं, इक मायल-ब-ज़मीं, और एक का रुख़ है आस्माँ की जानिब।
  • जगजीत जी की पहली बरसी के अवसर पर इस चिट्ठे पर अगले कुछ हफ्तों में आप सुनेंगे इस महान ग़ज़ल गायक के धारावाहिक कहकशाँ से चुनी कुछ पसंदीदा ग़ज़लें और नज़्में
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

कहकशाँ sentences in Hindi. What are the example sentences for कहकशाँ? कहकशाँ English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.