कार्बनडाइआक्साइड वाक्य
उच्चारण: [ kaarebnedaaiaakesaaid ]
उदाहरण वाक्य
मोबाइल
- जिन ग्रीन हाऊस गैसों के कारण वैश्विक तापमान में बेतहाशा वृध्दि हुई है उनमें कार्बनडाइआक्साइड सर्वोपरी है।
- जबकि आज भी वर्षा वन मानवीय गतिविधियों द्वारा पैदा की जा रही कार्बनडाइआक्साइड गैस का सबसे बड़ा अवशोषक है।
- उन्होंने कहा कि ‘साइनोबैक्टीरिया ' नामक यह एक कोशीय जीवाणु आक्सीजन देने और कार्बनडाइआक्साइड को हटाने में सहायक होते हैं।
- कार्बनडाइआक्साइड अमोनिया संयंत्र का उपोत्पाद है जिसका यूरिया संयंत्र में यूरिया उत्पादन के लिए उपयोग किया जाता है ।
- कार्बोनिक एसिड कार्बनडाइआक्साइड गैस से बनता है और हम जो साफ्ट ड्रिंक पीते हैं, उसमें भी यह होता है।
- वाहनों के धुएं, श्वाश प्रश्वाश तथा अन्य कार्यों से प्रतिवर्ष वायुमंडल में कार्बनडाइआक्साइड की मात्रा बढ़ रही है.
- इसके फलस्वरूप गत 100 वर्षो के दौरान वायुमंडल में कार्बनडाइआक्साइड की मात्रा में करीब 13 फीसदी कि बढौतरी हुई है.
- विश्व में ऊर्जा की वजह से कार्बनडाइआक्साइड का जो उत्सर्जन होता है, उसका ग्लोबल ग्रीनहाउस उत्सर्जन में 61 प्रतिशत का योगदान है।
- यज्ञ करने से जहाँ वायुमंडल का शोधन होता है वही इससे बढ़ रही कार्बनडाइआक्साइड व कार्बनमोनोआक्साइड जैसी हानिकारक गैसे कम होती है.
- यह भौतिक नियम है कि कार्बनडाइआक्साइड तथा अन्य ग्रीन हाउस गैसें में हीट रिटेन (ताप धारण) करने की प्रवृत्ति होती है।
- इसके लिए बचत वाले सुधार के उपाय करने चाहिए, जिससे ऊर्जा की सुरक्षा में सुधार और कार्बनडाइआक्साइड उत्सर्जन में कमी की जा सके।
- अपने विश्वविद्यालय के नाम को अंतरिक्ष में ऊॅचा कर रहा यह उपग्रह ‘एस. आर.एम. सैट' पर्यावरण में हानिकारक ग्रीन हाउस गैसों, कार्बनडाइआक्साइड की उपस्थित का अध्ययन करेगा।
- यही गैस मानव उद्यम से जुडी ग्लोबल वार्मिंग का एकमात्र सबसे बडा कारण (70 प्रतिशत ताप का श्रेय अकेले कार्बनडाइआक्साइड को ही जाता है) है।
- इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है, क्योंकि वर्ष 1999 और 2006 के बीच कार्बनडाइआक्साइड के उत्सर्जन में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
- संक्षेप में कहा जा सकता है कि पर्णहरित पर प्रकाश पड़ने से प्रकाश की ऊर्जा को पर्णहरित पकड़ कर कार्बनडाइआक्साइड और जल द्वारा ग्लूकोज़ और आक्सीजन बनाता है।
- दूसरे कदम के तहत विद्युत उत्पादन करने वाले क्षेत्र को चाहिए कि कार्बनडाइआक्साइड उत्सर्जन क्षमता को कम करने के लिए निवेश करे, क्योंकि यहां काफी उत्सर्जन होता है।
- जीवो द्वारा श्वास से छोड़ी जाने वाली कार्बनडाइआक्साइड को पौधे अपने आहार के रूप में ग्रहण कर आक्सीजन छोड़ते है, जिससे वायुमंडल का संतुलन बना रहता है.
- हरी खाद के गलने सड़ने से कार्बनडाइआक्साइड गैस निकलती है जो कि मिट्टी से आवश्यक तत्व को मुक्त करवा कर मुख्य फसल के पौधो को आसानी से उपलब्ध करवाती है
- शरीर के प्रत्येक कोश कार्बनडाईआक्साइड के बदले में ऑक्सीजन को प्रति 3 मिनट में लेते रहते हैं और कार्बनडाइआक्साइड को सांस को बाहर छोड़ने के द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है।
- अपने विश्वविद्यालय के नाम को अंतरिक्ष में ऊॅचा कर रहा यह उपग्रह ' एस ० आर ० एम ० सैट ' पर्यावरण में हानिकारक ग्रीन हाउस गैसों, कार्बनडाइआक्साइड की उपस्थित का अध्ययन करेगा।
कार्बनडाइआक्साइड sentences in Hindi. What are the example sentences for कार्बनडाइआक्साइड? कार्बनडाइआक्साइड English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.