English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

किशोर अपराधी वाक्य

उच्चारण: [ kishor aperaadhi ]
"किशोर अपराधी" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • इस मामले में किशोर अपराधी परविन्दर सिंह उर्फ पलविन्दर सिंह के पिता मलकीत सिंह, व मलकीत सिंह के भाई रविन्द्र सिंह सैनी व पलविन्दर सिंह का भाई तेजेन्द्र सिंह भी अभियुक्तगण हैं।
  • सरकार की ओर से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दलील दी गई कि दिल्ली गैंगरेप जैसी एक-दो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के आधार पर कानून में संशोधन कर किशोर अपराधी की उम्र सीमा घटाना...
  • इस कानून के तहत, किसी भी किशोर अपराधी को दोषी पाए जाने पर अधिकतम तीन वर्ष की सज़ा सुनाई जाती है तथा उसे ये सज़ा किसी कारागार में न बिताकर सुधार गृह में बितानी होती है ।
  • किशोर अपराधी के संबंध में की जाने वाली जांच कार्यवाही की सूचना किसी अखबार, पत्रिका या किसी दृश्य मीडिया में प्रकाशित नहीं की जायेगी तथा उसका नाम, पता, विद्यालय आदि का विवरण प्रकाशित नहीं किया जायेगा।
  • लेकिन अभी ये मुकदमा अपनी नियति तक पहुंचा भी नहीं है कि पुन: पूरे देश को शर्मसार करने वाले मुंबई सामूहिक बलात्कार कांड में शामिल आरोपियों में से एक आरोपी के भी किशोर अपराधी होने की खबर है ।
  • ऐसे अपराधों में स्वतंत्र रूप से उसे दोषी ठहराया जाना सही नहीं होगा इसीलिए सुधरने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए उस तथाकथित किशोर अपराधी को सामान्य कारागार में ना भेजकर बाल सुधार गृह में भेज दिया जाता है.
  • इस मामले में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के दो मामलों में किशोर अपराधी की मॉ अभियुक्ता थी और इस मामले में बाल अपराधी की माता श्रीमती खुर्शीदा द्वारा नाबालिग किशोर को उसकी सुपुर्दगी में दिये जाने हेतु न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था।
  • एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सिद्धार्थ लूथरा ने गंभीर अपराधों में संलिप्त किशोरों का ट्रायल सामान्य अपराधियों के साथ चलाए जाने और किशोर अपराधी की उम्र सीमा 18 से घटाकर 16 करने की मांग वाली याचिकाओं का विरोध करते हुए यह दलील दी थी।
  • यही नहीं, 2011 में किशोरों ने 33887 अपराध किये जिसमें से 4443 अपराध करने वाले किशोरों ने उच्चतर माध्यमिक तक शिक्षा प्राप्त की थी और 27577 किशोर अपराधी अपने परिवारों के साथ रह रहे थे जबकि सिर्फ 1924 किशोर ही बेघर थे।
  • प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट गीतांजलि गोयल की अध्यक्षता वाले किशोर न्याय बोर्ड ने किशोर अपराधी को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 395 (डकैती), 342 (गैर-कानूनी कब्जे में रखना) और 412 (किसी डकैती में मिली संपत्ति को बेइमानी से हासिल करना) के तहत दोषी ठहराया था।
  • माननीय उच्च न्यायालय द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि इस बात की सम्भावना है कि जमानत पर छूटने के बाद किशोर अपराधी अपराधिक चरित्र के व्यक्तियों के सम्पर्क में आ सकता है तो ऐसे मामलों में जमानत निरस्त की जा सकती है।
  • यद्यपि आरोप पत्र में चौथे अभियुक्त के रूप में अभियुक्त रवि शंकर मिश्रा का नाम अभियुक्तगण की श्रेणी में दर्ज है, लेकिन पत्रावली सेशन कमिट होते समय मुख्य न्यायिक मजिस्टेट द्वारा अभियुक्त रविशंकर मिश्रा की पत्रावली किशोर अपराधी होने के कारण पृथक करके किशोर न्याय बोर्ड को भेजी गयी है।
  • उन्होंने बताया कि किशोर अपराधी को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 365 तथा 394 के तहत लगाए गए आरोपों से बरी कर दिया गया है, जो गैर कानूनी रूप से किसी व्यक्ति को अपने कब्जे में रखने की मंशा से उसका अपहरण करने और डकैती के दौरान जानबूझकर किसी को नुकसान पहुंचाने से संबंधित है।
  • अभियोजन पक्ष के सूत्रों ने बताया कि प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट गीतांजलि गोयल की अध्यक्षता वाले किशोर न्याय बोर्ड ने किशोर अपराधी को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 395: डकैती:, 342: गैरकानूनी कब्जे में रखना: और 412: किसी डकैती में मिली संपत्ति को बेइमानी से हासिल करना: के तहत दोषी ठहराया है।
  • अभियोजन पक्ष के सूत्रों ने बताया कि प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट गीतांजलि गोयल की अध्यक्षता वाले किशोर न्याय बोर्ड ने किशोर अपराधी को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 395 (डकैती), 342 (गैरकानूनी कब्जे में रखना) और 412 (किसी डकैती में मिली संपत्ति को बेईमानी से हासिल करना) के तहत दोषी ठहराया है।
  • पीड़ित के पिता बद्रीनाथ सिंह और उनकी पत्नी आशा देवी ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) कानून, 2000 के उस प्रावधान को असंवैधानिक घोषित करने का अनुरोध किया है जिसके तहत भारतीय दंड संहिता के दायरे में आने वाले अपराधों के लिए किशोर अपराधी पर फौजदारी मामलों की अदालत में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।
  • इसके लिए इंडियन पैनेल कोड (भारतीय कानून संहिता) की धारा 228 ए में यह प्रावधान किया गया है, जिसमें निर्देश दिया गया है कि अगर किसी पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के शिकार या किशोर अपराधी की सहमति के बिना या उसके कानूनी अभिभावक की सहमति के बिना उसका नाम प्रकाशित करता है तो पत्रकार को कारावास की सजा का प्रावधान है।
  • वर्तमान मामले में किशोर अपराधी तथा उसके पिता, भाई व चाचा के विरूद्ध गम्भीर अपराध का आरोप है और यदि इस बाल किशोर को जमानत पर रिहा किया जाता है तो इस बात की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि उसका सम्पर्क अपराधिक तत्वों से हो सकता है और इससे किशोर को नैतिक, शारीरिक, मनो वैज्ञानिक क्षति पहुंचने की आशंका है और यह भी स्पष्ट है कि यदि किशोर को अवमुक्त किया जाता है तो यह न्याय के हितों के प्रतिकूल होगा।
  • अधिक वाक्य:   1  2

किशोर अपराधी sentences in Hindi. What are the example sentences for किशोर अपराधी? किशोर अपराधी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.