English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

केवडा वाक्य

उच्चारण: [ kevedaa ]
"केवडा" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • बृहस्पतिवार इस दिन रजत या ताम्र पात्र में शुद्ध जल या गंगाजल, गुलाबजल, केवडा व इत्र आदि मिश्रित जल भगवान विष्णु को अर्पण करें।
  • विशेष: हाथ में पीला धागा बाँधने से, हल्के पीले वस्त्र पहनने से और केवडा या चन्दन का इत्र लगाने से दोस्त जल्दी बनते हैं।
  • मेरी भी सदरू भगत और केवडा प्रसाद वाली रचनायें जब चोरी हो गईं थी तो मैं भी इस ठगित लेखक संघ में अपने-आप शामिल हो गया था।
  • इन्हीं सब बातों में सदरू भगत मगन थे कि बाहर पंडित केवडा प्रसाद की आवाज सुनाई पडी। अरे भगत...... अंदर ही हो क्या? अरे पंडितजी।
  • इतना सुनना था की केवडा प्रसाद बोले, चलो लालता भाई अब यहाँ से शिफ्ट हुआ जाय नहीं तो भौजाई कहीं तुम्हारा ही अल्टर न ढूँढने लगें ।
  • ' ' बडी चाचीजी कुछ सोच कर बोलीं, '' केवडा भी तो फूल ही कहलाएगा क्यों? गणेश जी के आगे पूजा में रखती हूं तो वही श्रेष्ठ है।
  • आबू में बांस, ताड, आम, अमलतास, गुलमोहर, खजूर, गुलहड, बोनवेलिया, ओक, कनेर तथा केवडा आदि के पेड बहुतायत में हैं।
  • मिटटी को साफ़ करके इसमें केवडा, गुलाब आदि इत्र की खुशबू मिलाकर पिंडियों के रूप में रोल करके सुखा दिया जाता है और पैकेट बनाकर पर्यटक स्थलों में खूब बेचा जाता है.
  • बेल 30 दिन, चाफा 9 दिन, मोगरा 4 दिन, कनेर 8 दिन, शमी 6 दिन, केवडा 4 दिन तथा कमल के फूल 8 दिन बाद बासी होते हैं।
  • पश्चिम में भी विशेषकर इटैलियन खाने में पुष्पाहार अभी भी शामिल है जबकि भारत में पुष्पाहार के नाम पर शायद गुलकन्द या केतकी का रस (केवडा) जैसे खाद्य पदार्थ ही बचे होंगे।
  • अब दूध को उबाल कर ठण्डा कर लें इसमे चीनी, केवडा, गुलाब जल डाल दें ; इलायची को छीलकर उसका पावडर बना लें ; दूध मे डाल दें. और फ़िर सभी पेस्ट मिला दें ।
  • अमानक मक्का बीज प्रतिबंधित उप संचालक कृषि श्री सी. एल. केवडा द्वारा दो कम्पनियों द्वारा उत्पादित मक्का बीज अमानक पाए जाने पर उनका जिले में क्रय, विक्रय, परिवहन एंव भण्डार पर रोक लगा दी गई है।
  • उधर पंडित केवडा प्रसाद मन ही मन सोच रहे थे कि पंडिताईन घर पर दान दक्षिणा का इंतजार कर रही होगी, ईधर ये धत् कर्म चल रहा है, जल्दी दान दक्षिणा देने की कौन कहे, कह रहे हैं.....
  • तभी दोनों ने देखा पंडित केवडा प्रसाद जल्दी-जल्दी कहीं जा रहे हैं, झिंगुरी ने भेदिया मुस्की मारते हुए कहा-जब से ई प्रलय मशीन के बारे में टीवी पर दिखाया जाने लगा है, पंडित जी की तो बन आई है....
  • यदि आप दाम्पत्य जीवन में व्यवधान यथा पति-पत्नि में विवाद, वैचारिक मतभेद, अशान्ती जन्य किन्ही कष्टों का सामना कर रहे हैं तो उसकी निवृति एवं आपसी सामंजस्य की अभिवृद्धि हेतु आप प्रतिदिन (न्यूनतम 40 दिन) सुगन्धित केवडा मिश्रित जल से भगवान सदाशिव का अभिषेक करें.
  • दाम्पत्य सुख हेतु:-यदि आप दाम्पत्य जीवन में व्यवधान यथा पति-पत्नि में विवाद, वैचारिक मतभेद, अशान्ती जन्य किन्ही कष्टों का सामना कर रहे हैं तो उसकी निवृति एवं आपसी सामंजस्य की अभिवृद्धि हेतु आप प्रतिदिन (न्यूनतम 40 दिन) सुगन्धित केवडा मिश्रित जल से भगवान सदाशिव का अभिषेक करें.
  • कोरमा सामग्री गोश्त-पांच सौ ग्राम प्याज-तीन अदरक लहसुन का पेस्ट-आधा चम्मच दही-ढाई सौ ग्राम गर्म मसाला-एक बड़ा चम्मच धनिया पाउडर-तीन छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर-तीन चौथाई छोटा चम्मच हल्दी-थोड़ी सी हरा धनिया कटा हुआ-एक बड़ा चम्मच नमक-स्वादानुसार तेल-एक बड़ा चम्मच केवडा एसेंस विधि प्याज [...]
  • सोसायटी फॉर माइक्रोवाइटा रिसर्च एण्ड सोसायटी इन्टीग्रेटड मेडिसीन (स्मरिम) उदयपुर की सचिव वर्तिका जैन ने बताया कि विगत पाँच वर्षों से चलाये जा रहे सतत सेमल सरंक्षण अभियान के अन्तर्गत केवडा की नाल में किए गए सेमल सर्वेक्षण के दौरान फलों से लदे हुए सेमल के वृक्षों पर मधुमक्खियों के छत्तों में अप्रत्याक्षित वृद्धि देखी गई।
  • कुछ इसी समलैंगिकता विषय पर मैने भी एक पोस्ट समलैंगिकता और पंडित केवडा प्रसाद लिखी थी-जब हलवाई को शंका हुई कि दो समलैंगिकों के शादी में मिठाई बनाने का आर्डर तो मिल गया, लेकिन पहले जो किसी बच्चे-ओच्चे के जन्म होने पर नामकरण वाला आर्डर मिलता था वो तो अब मिलने से रहा:)
  • (सफ़ेद रंग की खडिया मिट्टी को पीसकर लाल रंग और सुगन्धित केवडा आदि मिलाकर अबीर तैयार करना चाहिये, हल्दी, चन्दन, छोटी इलायची और तेज पत्ता को पीसकर गुलाल तैयार करना चाहिये, हल्दी का पहले तैयार किया चूर्ण कपूर पीस कर मिलाकर तैयार करना चाहिये, और माता के चारों तरफ़ दाहिने से बायें चढाना चाहिये)
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

केवडा sentences in Hindi. What are the example sentences for केवडा? केवडा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.