चबुतरा वाक्य
उच्चारण: [ chebuteraa ]
"चबुतरा" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- उसकी यह बात सुनते ही सटाक से पानी से भरी हुई बाल्टी निकाली और चबुतरा पर पटकते हुए रीना का हाथ पकड़ कर उमेठ दिया।
- परिसर के बाहरी आंगन में एक छोटा सा चबुतरा था, जो संभवत: 20 फीट लम्बा और 15 फीट चौड़ा था तथा 5 फीट ऊँचा था।
- इस दीवार के भीतर ११ ० फीट लंबा और ४ ८ फीट चौड़ा चबुतरा है जिसके उपर ४ ८ फीट ऊंचा और ३ ० फीट गोलाई लिए भव्य मंदिर स्थित है।
- भाऊ बोले कि-पिछले साल रावण एवं रामलीला कमेटी की मांग पर मंत्री जी ने चबुतरा बनाने की घोषणा की थी पर अभी तक चबुतरे का निर्माण नहीं हो पाया है।
- बहुत पुण्य के काम हो जाई | डागडर साहिब, अईसन गजब के ईलाज आगेहूं बतावत रहीं..भगवान आपका भला करिहें...अरे हाँ राउर अपन एगो फोटो भिजवा देतीं तो गाँव के चबुतरा पर रखकर सबहन से आपकी पुजा करवयतीं
- उन्होने इसके लिए जिस-जिस धान खरीदी केन्द्रों में जहां चतुबतरा का निर्माण नहीं हुआ है, ऐसे प्रबंधकों से चबुतरा निर्माण के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव मंगाए है, ताकि 31 अक्टूर तक वहां चबुतरे का निर्माण कार्य पूरा हो सके और धान को सुरक्षित रखा जा सके।
- घर बैठे कमाई करने की आड़ में पैदा होने वाले पीरों की कहानी शीशे की तरह साफ है, शुरू में हरे या नीले रंग का झंडा लगाया जाता है, फिर 4-5 फुट का चबुतरा नजर में आता है, जो कि धीरे-धीरे वहां इमारत और दरगाह का रूप ले लेता है।
- एक प्रकार से देखा जाये तो जबसे हमारा पुश्तैनी घर ढहा है तबसे उससे लगा माता मंदिर का चबुतरा और चम्पा का पेड़ मुझे बार-बार इस बात के लिए कटोचता रहता है कि मैं एक बार फिर वापस आकर अपने लिए और अपने बचपन के साक्षी चम्पा के पेड़ और माता माँ के लिए एक ठौर ठिकाना बना लूँ ….
- इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्राचीन काल में यह तालाब सदृ य रहा होगा और इसमें द र्शनार्थीगण स्नान करते रहे होंगे? और भगवान नारायण जब यहां ' शबरीनारायण' के रूप गुप्त रूप से विराजमान हुए तब मंदिर निर्माण कराते समय इसे एक कुंड का रूप प्रदान कर दिया गया होगा? भाबरीनारायण मंदिर का चबुतरा १०० ग १०० मीटर का है।
- हिन्दुओं के हिस्से में मुख्य गुंबद का वह हिस्सा भी शामिल है जहां २२-२ ३ दिसम्बर 1949 में चोरी से, छुपकर मुर्तिंया रखी गयी थी और कहा गया था की श्रीराम (?) अवतरित हुये है (?????) राम चबुतरा (?), सीता की रसोई (?), वगैरह वगैरह भी हिन्दुओं को मिला है ।
- इनके अलावा यहॉं कबीर चबुतरा, कपिल मुनि का आश्रम और कपिल धारा, नर्मदा माई की बगिया, नर्मदा और सोन के अलग-अलग कुण् ड, कलचुरी राजाओं द्वारा बनाये गये पॉंचवीं शताब् दि के संरक्षित मंदिर, तांत्रिक मंदिर, दुर्गाधारा, ज् वालेश् वर में बन रहा सबसे ऊँचा शिव लिंग मंदिर, सर्वोदय जैन मंदिर आदि कई प्रमुख स् थल हैं.
- शाह ने मलगाँव में दुर्गा मंदिर के पास 2 लाख रूपये की लागत से बनने वाले टिन शेड, मंदिर चबुतरा निर्माण के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम भंडग्या में 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम सिरपुर में एक लाख रूपये लागत की पाईपलाईन, पानी टंकी के लिये एक लाख चालीस हजार रूपये तथा सी. सी. रोड़ की घोषणा की।
- प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत प्रत्याशी किरण माहेश्वरी की विशाल रैली शुक्रवार दोपहर एक बजे से राजनगर फव्वारा चौक से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए दाणी चबुतरा, गणेश चौक, अरविन्द स्टेडियम चौराहा, मण्डा, आवरी माता मंदिर, चलचक्की, पुराना बस स्टेण्ड कांकरोली, मेन चौपाटी, जेके मोड़, मुखर्जी चौराहा होते हुए विवेकानन्द चौराहे पर पहुँचेगी।
- जागरण कार्यालय, दरभंगा: श्यामा माई मंदिर परिसर स्थित तालाब के पूर्वी भिंडे पर बरगद पेड़ स्थित निर्मित चबुतरा पर रविवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति (50) का शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। मृतक के पैंट की जेब से सल्फास की गोली बरामद की गई। इससे उनके द्वारा खुदकुशी करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उस अधेड़ को रात में मंदिर परिसर में देखा था। उन्ह
- अधिक वाक्य: 1 2
चबुतरा sentences in Hindi. What are the example sentences for चबुतरा? चबुतरा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.