English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

झुंझनु वाक्य

उच्चारण: [ jhunejhenu ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • विगत दिनों मैं एक मित्र की बेटी की शादी में राजस्थान के झुंझनु जिले के भड़ुन्दा खुर्द गाँव में गया था।
  • सितंबर, 2010 में झुंझनु की पहली महिला कलक्टर को स्थानीय माफिया से टक्कर लेने के कारण स्थानांतरित कर दिया गया।
  • मैं ने तो बस गांव देखे हैं अपने ननिहाल के और ये खेतडी, पिलानी, झुंझनु ज्यादा से ज्यादा जयपुर बीकानेर देखा है।
  • सोर्स फॉर चेंज ' राजस्थान के झुंझनु जिले के पीरामल फांउडेशन द्वारा संचालित ` ग्रासरूट डेव्लपमेंट लेबोरेट्री ' (जीडीएल) का हिस्सा है।
  • 24 जनवरी 1939 को झुंझनु में किसान पंचायत के दफ्तर की तलाशी ली गयी और पंचायत के प्रधान नेतराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
  • राजस्थान के झुंझनु के रहने वाले विकास झाझरिया की राय में भी उनके जैसे पिछड़े इलाकों के लिए रोज़गार का एकमात्र और सुनिश्चित ज़रिया सेना ही है.
  • अप्रवासी भारतीय आलिम का जन्म एवं शिक्षा अमेरिका में हुई है, लेकिन उन्होंने अपना कार्यक्षेत्र राजस्थान के झुंझनु जिले के छोटे से गांव बगड़ को चुना है।
  • राजस्थान के झुंझनु जिले के दूरदराज के गांव बगड़ की महिलाओं के पास पढ़ी-लिखी होने के बावजूद स्कूल में पढ़ाने के अलावा काम करने के अन्य अवसर नहीं थें।
  • इस जिले के उत्तर में हिसार जिला, पश्चिम में चुरू जिला और झुंझनु का कुछ भाग, महेंद्रगढ़ और झुंझनु का कुछ हिस्सा दक्षिण में और पूर्व में रोहतक जिला है।
  • इस जिले के उत्तर में हिसार जिला, पश्चिम में चुरू जिला और झुंझनु का कुछ भाग, महेंद्रगढ़ और झुंझनु का कुछ हिस्सा दक्षिण में और पूर्व में रोहतक जिला है।
  • दिल्ली से कल रवाना होकर झुंझनु में रानी सती जी के दर्शन करने और सालासर तक पहुँचने, वहाँ भीड़ भाड होने के बावजूद जगह वगैरह मिलने में कोई परेशानी नहीं हु ई.
  • झुंझनु में सन 1951-52 में हरलाल सिंह की सिफारिस पर वकील करणी राम को झुंझुनु जिला कांग्रेस कमिटी का प्रथम अध्यक्ष बनाया गया. (डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानिया: पृ. 47)
  • ताऊ थारी ससुराड है झुंझनु मैंह, तो इसका मतलब ये हुआ कि ये उसके आसपास का ही कोई एरिया होना चाहिए....लो जी ताऊ नोट करियो मेरे विचार तै यो राजस्थान में “पिलानी” नामक जगह पै
  • इस सड़क हादसे में सीकर निवासी सोना देवी व राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि झुंझनु निवासी किरण, परमेश्वर, लक्की, रामकुमार व लीलूराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • रमन की योजना साल के अंत तक चिड़ावा एवं झुंझनु जैसे आसपास के कस्बों में भी एसएफसी के सेन्टर खोलने की है और आगामी तीन सालों में एसएफसी में 1000 महिलाएं शामिल करने का वे इरादा रखते हैं।
  • महाराजा कालेज से 1940 में बी. ए. पास किया. उन्होंने 1942 में इलाहबाद यूनिवर्सिटी से वकालत की पढाई पूरी की एवं झुंझनु कोर्ट में वकालत करने लगे. उन दिनों शेखावाटी क्षेत्र सुलग रहा था.
  • पर इस बार इसे ज़रा सा और विस्तार दे बालाजी धाम के पास के दो और तीर्थ स्थानों, झुंझनु के रानीसती जी के मंदिर और खाटु स्थित श्याम जी के मंदिर को भी शामिल कर लिया गया था.
  • पालिकाध्यक्ष संतोष बंसल और अधिशाषी अधिकारी भंवरलाल सोनी ने फर्जी कागजात से सन 2004 में तूराब खां पुत्र बशीर निवासी पूरा की ढ़ाणी जिला झुंझनु को अरोड़ वंश धर्मशाला के पास में श्रीगंगानगर मार्ग पर भूखंड संख्या 46 आवंटित कर दिया।
  • अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष विनोद टीबडेवाला श्री राजस्थानी सेवा संघ, एवं चांसलर श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्व विधालय झुंझनू ने कहा कि '' उन्होंने हेमंत फ़ाउंडेशन को अपने झुंझनु स्थित विश्वविधालय का साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विभाग बनाया है।
  • अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष विनोद टीबडेवाला श्री राजस्थानी सेवा संघ, एवं चांसलर श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्व विधालय झुंझनू ने कहा कि '' उन्होंने हेमंत फ़ाउंडेशन को अपने झुंझनु स्थित विश्वविधालय का साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विभाग बनाया है।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

झुंझनु sentences in Hindi. What are the example sentences for झुंझनु? झुंझनु English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.