थोप देना वाक्य
उच्चारण: [ thop daa ]
"थोप देना" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- इसकी अगुआई कुछ मीडिया हाउस कर रहे हैं, जिन्हें लगता है कि दिल्ली-मुंबई के फ्लैटों में अखबार बिकवाने में मददगार हिंदी को दरभंगा या बलिया की कॉलोनियों में थोप देना चाहिए।
- इस वाक़िआत के पेशे नज़र हज़रत उसमान के क़त्ल को वक्ती जोश और हंगामी जज़्बे का नतीजा क़रार देकर चंन्द बलवाइयों के सर थोप देना, हक़ीक़त पर पर्दा डालना है।
- इसकी अगुआई कुछ मीडिया हाउस कर रहे हैं, जिन्हें लगता है कि दिल्ली-मुंबई के फ्लैटों में अखबार बिकवाने में मददगार हिंदी को दरभंगा या बलिया की कॉलोनियों में थोप देना चाहिए।
- वाजिब मामलों में रपट तक दर्ज न करना और नाराज हो जाए तो किसी निर्दोष पर भारतीय दंड विधान की दर्जनों धाराएं थोप देना, वह आज भी अपना अधिकार मानती है।
- कई बार ऐसा (अपनी जिम्मेदारी निभाना) करना बहुत आसान होता है, बावजूद इसके जैसा कि मैंने पहले ही कहा, किसी और पर जिम्मेदारी थोप देना एक परंपरा-सी बन गई है हमारे देश में।
- कि कैसा लगता है प्रेम की गलियों में भटकने का पागलपन यूँ ही बैठे बैठे चौंक जाना और घबरा के अनेक आरोपों को दूसरे के चरित्र पर थोप देना....लाज़वाब अहसास...बहुत प्रेममयी अभिव्यक्ति..
- लेकिन इस कसौटी को सब पर क्यों थोप देना चाहते ho? यहाँ तो बाकायदा ऐसी खूनी सांस्कृतिक जमातें हैं जो पकिस्तान और मुसलमान से नफरत को आधार बनाकर ही भारतभक्ति का प्रमाणपत्र बांटती हैं.
- लेकिन, अफ़सोस है कि 'कुछ लोगों' ने ब्लॉग जगत रूपी पावन गंगा में 'गंदगी' घोल दी है...और यह दिनोदिन बढ़ रही है... लोग ज़बरदस्ती अपने 'मज़हब' को दूसरों पर थोप देना चाहते हैं... गाली-गलौच करते हैं...
- चौंका देना से कूदना निकालना छलांग मारना सहना दूर रहना उदय होना हवाई जहाज से उतरना सीमित करना चूक अड़े रहना प्रारंभ स्थल पटरी से उतारना थोप देना एकांतरण करना फिसलनी धक्का मारकर चालू करना कूदते हुए
- विचारधारा के आन्दोलन बहुत आक्रामक होते है वस्तुत: इससे जुडे लोग इतनी शीघ्रता में होते हैं कि क्षेत्र की भाषा, संस्कृति तथा लोकव्यवहार को नजरंदाज कर अपनी सोच को थोप देना उनकी प्राथमिकता हो जाती है।
- शहराती और उच्च मध्यवर्गीय मानसिकता अपने हिसाब से भारत के गलियों, देहातों और उनकी ज़िंदगी को दिखाना चाहती है और इस क्रम में उनकी निजता को गायब कर खुद के द्वारा गढ़ी हुई छवि उन पर थोप देना चाहती है।
- हां, किसी से राय लेना गलत नहीं है पर किसी पर अपनी राय थोप देना गलत है जो अकसर सिर्फ महिलाओं के साथ होता है और यह होता भी रहेगा जब तक महिलाएं अपने लिए आवाज उठाना शुरू नहीं करेंगी.
- वे आधुनिक मानव मूल्यों को, जनतंत्र को, वह चाहे जितना कमजोर ही क्यों न हो, खत्म कर देश पर पूरी तरह (अभी वे इसमें पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाई हैं) फासिस्ट शासन थोप देना चाहती हैं।
- किसी की भी खिल्ली उड़ाना और किसी भी विषय पर विचार किये वगैर अपनी बात थोप देना आदि आदि यहाँ.... बखूबी देखने को मिल रही है...अब तो इस मंच से साहित्यकार कवि लेखक भी जुड़ने से डरने लगे है..
- उनकी राय में एक देश के मुट्ठी-भर लोगों का दूसरे देश के करोड़ों लोगों पर हुकूमत करना देश की भारी मुसीबत है, तिसपर भी उस देश की भाषा को मिटाकर विदेशी भाषा को वहाँ की जनता पर ज़बर्दस्त थोप देना अत्यंत विनाशकारी कार्य है. ”
- ‘ धर्म और विज्ञान ' शीर्षक से लिखे लेख मे मैंने ‘ धर्म ' का वैज्ञानिक अर्थ स्पष्ट करने की चेष्टा की है, परंतु सुधी विद्वजन उस पर कोई ध्यान ही नहीं देना चाहते और अपनी गलत धारणाओं को जबरिया सब पर थोप देना चाहते हैं।
- नेहरू, इन्दिरा, वाजपेयी, अआडवाणी या मनमोहन को गाली देना आसान है, उन पर देश की कमजोरियों को थोप देना भी मुश्किल नहीं है, पर हकीकत ये है कि हम सब अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार नहीं हैं वर्ना राजनीति या अफसरशाही हमें इस प्रकार अलग थलग ना कर पाती।
- यह एक समस्या है, और समूचे युग की समस्या है, इसका निदान ढूँढने की बजाय, इससे चिंतित होने की बजाय इस तरह का गैरजिम्मेदारी पूर्ण निष्कर्ष पाठकों पर थोप देना इस किस्म की ओझागिरी ही है कि रोग इसलिए हुआ कि दक्षिण में हवा से पेड़ की एक टहनी टूटी.
- किसी भी देश को बनाने में सबसे महत्वपूर्ण इस समूह की आज भारत में जो हालत है वह कतई उत्साहजनक नहीं कही जा सकती और चूँकि संकेत ही उत्साहजनक नहीं हैं तो निष्कर्ष का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है, लेकिन सभी बुराईयों को युवाओं पर थोप देना उचित नहीं है ।
- किसी भी देश को बनाने में सबसे महत्वपूर्ण इस समूह की आज भारत में जो हालत है वह कतई उत्साहजनक नहीं कही जा सकती और चूँकि संकेत ही उत्साहजनक नहीं हैं तो निष्कर्ष का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है, लेकिन सभी बुराईयों को युवाओं पर थोप देना उचित नहीं है ।
थोप देना sentences in Hindi. What are the example sentences for थोप देना? थोप देना English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.