दुष्प्रेरण वाक्य
उच्चारण: [ dusepreren ]
"दुष्प्रेरण" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- सरकार के विरूद्ध युद्ध छेडना, सैनिक विद्रोह का दुष्प्रेरण, हत्या, आजीवन कारावास मिले अभियुक्त द्वारा हत्या का प्रयास, फ़िरौती के लिए अपहरण व हत्या, हत्या सहित डकैती आदि ।
- इसी नजीर में, यह भी निर्धारित किया गया हैं कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 108 के तहत दुष्प्रेरण का तात्पर्य यह हैं कि अभियुक्त की अपराध के घटना में सहायता करने का आशय था।
- किसी भी ब्यक्ति द्वारा धारा 131 के उपबंध (1) के उल्लंघन करने पर या उल्लंघन मे सहायता देने या दुष्प्रेरण करने पर तीन माह तक का कारावास या जुर्माना और दोनो से दण्डनीय अपराध होगा।
- मृतक के मरनासन्य वयानों के आधार पर पूर्व में लगाई गई धारा में इजाफा करते हुए मामले को आत्म हत्या दुष्प्रेरण का मानते हुए आईपीसी की धारा 306 मे इजाफा कर आरोपियों की तलाश आरंभ की थी।
- बावजूद इसके मृतका के मायके वालों की दूषित मानसिकता एवं पुलिसिया दुष्प्रेरण के कारण आत्महत्या के इस प्रकरण को दहेज हत्या का रूप दे दिया गया तथा निरपराध पूरे परिवार को जेल के सीखचों के भीतर ठूँस दिया गया है।
- इन संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ भा0दं0वि0 की धारा-121ए, 122,124ए का अपराध बनता है, जो कि राजद्रोह करने के आशय से भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध का दुष्प्रेरण व षड्यंत्र करने के आशय से आयुध संग्रह करने की हद को है।
- धारा 12 धारा 7 या धारा 11 में परिभाषित अपराधों के दुष्प्रेरण के लिये दण्ड " जो कोई व्यक्ति धारा 7 या धारा11 के अधीन दण्डनीय किसी अपराध की दुष्प्रेरणा करेगा, चाहे वह अपराध उस दुष्प्ररण के परिणामस्वरूप किया गया हो या नही।
- प्र्रस्तुत मामले में न्यायालय को यह देखना है कि क्या अभियुक्त चन्दन सिहं द्वारा. 3. अपनी पत्नी मृतका श्रीमती कमला को आत्महत्या करने का दुष्प्रेरण किया और जिससे विवश होकर उसके द्वारा दि0-15/16-8-07 को रात्रि में पंखे से लटककर आत्महत्या की गई?
- इस प्रकार न्यायालय में परीक्षित गवाहान के बयानात व उपलब्ध साक्ष्यों से मृतक के आत्महत्या के दुष्प्रेरण के संबंध में अभियोजन पक्ष के द्वारा जो भी केस लाया गया है वह किसी भी दृष्टि से साबित व समर्थित होता हुआ नहीं पाया जाता है।
- और-धारा १ ० ८ दुष्प्रेरक के बारे में बताती हुई कहती है कि-' ' षड्यंत्र द्वारा दुष्प्रेरण का अपराध करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि दुष्प्रेरक उस अपराध को करने वाले व्यक्ति के साथ मिलकर उस अपराध की योजना बनाये.
- सुप्रीम कोर्ट ने एस. एस. छीना बनाम विजय कुमार महाजन (मनु / सुको / 0 585 / 2010) में कहा है कि दुष्प्रेरण में एक व्यक्ति की ऐसी मानसिक प्रक्रिया समाहित है जिसमें एक व्यक्ति को कुछ करने के लिए उकसाया जाता है या मदद की जाती है।
- भारतीय दंड सहिंता की धारा ३ ० ६ के अनुसार-' ' यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करे, तो जो कोई ऐसी आत्महत्या का दुष्प्रेरण करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी और जुर्माने से भी दंडनीय होगा. ''
- गीतिका के केस में गोपाल कांडा पर एक धारा ३ ० ६ भारतीय दंड सहिंता भी लगी है जो कि आत्महत्या के दुष्प्रेरण से सम्बंधित है और अभी आये समाचारों के मुताबिक जिया की मृत्यु का कारण भी कोई और नहीं सूरज ही थे जिनसे बेवफाई मिलने पर जिया ने आत्महत्या कर ली.
- पी. डब्ल्यू-1 के उक्त बयान से यह स्पष्ट होता है कि उसे प्रश्नगत केस की घटना एवं दोनों मृतक के आत्महत्या किये जाने के पीछे अभियुक्तगण के कथित दुष्प्रेरण की जानकारी उसे प्रथम स्तर पर उसके चाचा मुरलीधर गुप्ता से और द्वितीय स्तर पर होश में आने के बाद रघुनाथ प्रसाद गुप्ता से हुई।
- इसके साथ ही साक्ष्य अधिनियम में धारा ११ ३-क जोड़ी गयी थी जिसके अनुसार यदि किसी महिला की विवाह के ७ वर्ष के अन्दर मृत्यु हो जाती है तो घटना की अन्य परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए न्यायालय यह उपधारना कर सकेगा की उक्त मृत्यु महिला के पति या पति के नातेदारों के दुष्प्रेरण के कारण हुई है.
- धारा 120ख " आपराधिक षड्यंत्र का दंड-(1) जो कोई मृत्यु, आजीवन कारावास या दो वर्ष या उससे अधिक अवधि के कठिन कारावास से दंडनीय अपराध करने के आपराधिक षड्यंत्र मे शरीक होगा, यदि ऐसे षड्यंत्र के दण्ड के लिये अभिव्यक्त उपबंध (2) इस संहिता मे कोई नही है, तो वह उसी प्रकार दण्डित किया जायेगा, मानो उसने ऐसे अपराध का दुष्प्रेरण किया था।
- भारतीय कानून के मुताबिक उसे सिर्फ उम्र कैद ही दी जा सकती है. '' अब यदि उनके कथनानुसार हम उनके मामले का अवलोकन करते हैं तो उन पर लगायी गयी धाराएँ, जो कि भारतीय दंड विधान के अंतर्गत हैं-१-धारा १ २ १-भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना या युद्ध करने का प्रयत्न करना या युद्ध करने का दुष्प्रेरण करना.
- उपरोक्त फर्जी फेसबुक एकाउंट संचालकों, शेयर करने वालों और सांप्रदायिक प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले व्यक्तियों को लोगों को भड़काया व दुष्प्रेरण किया जा रहा है और धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई जा रही है तथा विशेष समुदाय मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा करके उनके साथ हिंसा कारित करने को बढ़ावा दिया जा रहा है, यह देश की एकता, सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा है।
- " इस धारा को पढने से स्पष्टहैं कि इस धारा का अपराध करने के लिये अभियोजन को यह साबित करना आवश्यक हैं कि अभियुक्त ने किसी लोक सेवक को रिश्वत लेने के लिये उत्प्रेरित या उसका दुष्प्रेरण किया, परन्तु हम देख चुके हैं कि पत्रावली पर ऐसी कोई साक्ष्य नही हैं कि अभियुक्त दिनेशहरण ने लोक सेवक राजेन्द्र सिंदल को एक हजार रूपये प्राप्त करने के लिये उत्प्रेरित किया हो।
- अभियुक्तगण के विद्वान अधिवक्ता द्वारा एक अन्य नजीर 2002 क्रि0ला0ज0 2796 (एस0सी0) संजू उर्फ संजय सिंह सेंगर वनाम स्टेट आफ मध्य प्रदेश की प्रस्तुत की गयी है जिसमें मान्नीय उच्चतम न्यायालय द्वारा यह अवधारित किया गया है कि जहॉ अभियुक्त का पीडिता से मात्र झगडा हुआ हो तथा अभियुक्त द्वारा मृतका से कहा हो कि जाओ और मर जाओ भारतीय दण्ड संहिता की धारा-306 के अन्तर्गत दुष्प्रेरण के लिए पर्याप्त नहीं है।
दुष्प्रेरण sentences in Hindi. What are the example sentences for दुष्प्रेरण? दुष्प्रेरण English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.