English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

दोस्तोयेव्स्की वाक्य

उच्चारण: [ dosetoyeveski ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • ' अपराध और दंड ' में अपने नायक रस्कोलनिकोव के मार्फत दोस्तोयेव्स्की की यह विचारणा इन्सानी दिमाग की एक बंद कुंडी को खोलने का प्रयास करती है।
  • फ़िल्म सावरिया दोस्तोयेव्स्की की एक रजत रातें नाम की कहानी पर आधारित है-जिस पर फ़्रेंच डाइरेक्टर रॉबर्ट ब्रेसॉन और इटैलियन डाइरेक्टर लूचिनो विस्कोन्ती पहले ही हाथ आजमा चुके हैं।
  • की बात जब लुनाचार्स्की ने (दोस्तोयेव्स्की के सन्दर्भ में) और बख़्तीन ने की थी तो उन्होंने रचनाकार को सुनिश्चित विचारधारात्मक अवस्थिति और सामाजिक पक्षधरता से मुक्त कत्तई नहीं किया था।
  • फ्योदोर दोस्तोयेव्स्की के नाटक ' ह्वाइट नाइट्स ' पर आधारित ' सावरिया ' फिल्म से ऋषि कपूर के पुत्र रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरूआत की है।
  • दोस्तोयेव्स्की मेरे पसंदीदा उपन्यासकारों में से एक हैं, वे जिस प्रभावी ढंग से संवादों का आदान प्रदान करते हैं पाठक खुद को उनके पात्रों में से ही एक पाता है.
  • नियम से कॉलेज जाते...जो हमारे होस्टल से करीब १ घंटा लगता था पहले ट्राम और फिर मेट्रो से, और फिर होस्टल आकर शब्दकोष लेकर गोर्की की “माँ ” या दोस्तोयेव्स्की के
  • इन टिप्पणीकर्ता पर भोलेपन में हम आस्था टिका बैठे तो दोस्तोयेव्स्की, वर्जिनिया वुल्फ और इतालो स् वेवो जैसे रचनाकारों को पढ़ना बन्द करना होगा, क्योंकि उन्हें ये निश्चय ही पैथ-लैब का बताएँगे.
  • रूसी साहित्य में भगतसिंह ने तोलस्तोय, गोर्की, दोस्तोयेव्स्की, बुखारिन, लेनिन, त्रात्स्की और स्टालिन जैसे लेखक, साहित्यकार, विचारक और राजनैतिक दर्शनशास्त्रियों और नेताओं की लगभग तीन दर्जन से अधिक किताबें पढीं।
  • पाठ की बहुस्वरीयता (Polyphony) की बात जब लुनाचार्स्की ने (दोस्तोयेव्स्की के सन्दर्भ में) और बख़्तीन ने की थी तो उन्होंने रचनाकार को सुनिश्चित विचारधारात्मक अवस्थिति और सामाजिक पक्षधरता से मुक्त कत्तई नहीं किया था।
  • जिन बड़े-बड़े लेखकों के बारे में सिर्फ पढ़ते सुनते आये हैं उनको आपने उनके गृह देश-प्रदेश-नगर में जाकर समझने की कोशिश की.... हवाओं की महक जरूर कहती होगी कि '' यहाँ कभी गोर्की / टॉलस्टोय / दोस्तोयेव्स्की रहे थे..
  • वैश्विक साहित्य में मादाम बोवेरी, सरवांतेस का दोन किखोते तथा दोस्तोयेव्स्की का क्राइम ऐंड पनिशमेंट बहुत पसंद हैं. < /p><p><strong>ऐसी रचनाएं या लेखन जिन पर लोगों की नजर नहीं गई?</strong></p><p>आजकल जो लिखा जा रहा है, मुझे उसको पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता.
  • पिछली शताब्दी भर लगातार केवल समाजवादी पर्चे बाँटने के अपराध में सैकड़ों-हजारों की संख्या में उन्हें साइबेरिया में जलावतन किया गया था, दोस्तोयेव्स्की जैसे लोगों को सिर्फ इसलिए जेलों में बन्द किया गया कि वे समाजवादी डिबेटिंग (बहस-मुबाहसा चलाने वाली) सोसाइटी के सदस्य थे।
  • सच यह है कि मेरे दृष्टिक्षेत्र को फैलाने में जितना योगदान प्रेमचन्द, दोस्तोयेव्स्की, चेख़व, शरतचन्द्र, गालिब, मजाज और इक़बाल का रहा है उससे कम इब्ने सफी, ओमप्रकाश शर्मा, धर्मवीर भारती, राजेन्द्र यादव और अमीन सयानी का नहीं रहा.
  • जब दोस्तोयेव्स्की निकोलाई स्ताव्रोगिन की सृष्टि कर रहे थे, उस बौद्धिक दिवालिये की, जिसका कोई देश नहीं, कोई निष्ठां नहीं, उस प्रतिरूप की जिसे पचास वर्ष बाद सर्वोच्च सोवियत न्यायालय के सामने गद्दार, दुष्ट और गुप्तचर की हैसियत से पेश होना था, तो दोस्तोयेव्स्की ने(मुझे इसका पक्का विश्वास है)
  • जब दोस्तोयेव्स्की निकोलाई स्ताव्रोगिन की सृष्टि कर रहे थे, उस बौद्धिक दिवालिये की, जिसका कोई देश नहीं, कोई निष्ठां नहीं, उस प्रतिरूप की जिसे पचास वर्ष बाद सर्वोच्च सोवियत न्यायालय के सामने गद्दार, दुष्ट और गुप्तचर की हैसियत से पेश होना था, तो दोस्तोयेव्स्की ने(मुझे इसका पक्का विश्वास है)
  • साहित्य की दुनिया में कहा जाता है कि सॉल बैलो बीसवीं शताब्दी के ऐसे महान रचनाकार थे, जिन्होंने रूसी, यूरोपीय, अंग्रेजी और अमेरिकी क्लासिक उपन्यास परंपरा को नया जीवन दिया और सरवांतीस, दोस्तोयेव्स्की, डिकेंस और टॉलस्टोय जैसे सर्वकालिक महान रचनाकारों की शैली को आत्मसात करते हुए आधुनिक उपन्यास को नई बुलंदियों पर पहुंचाया।
  • से अलग मॉडर्न भाषा को अपनाया और उसे निखारा परन्तु हमारे लिए तो वह कवितायेँ पढना ऐसा ही था जैसे कि नए नए हिंदी प्रेमी को बिहारी या कबीर पढने और समझने को कह दिया जाये. या भले ही दोस्तोयेव्स्की को एक उम्दा मनोचिकित्सक की उपाधि दी गई हो कि उनकी रचनाओ में मानवीय स्वभाव को बेहतरीन तरीके से समझा गया.
  • वापसी (ई-पुस्तक) जयनंदन सल्तनत को सुनो गाँववालो जयशंकर प्रसाद कंकाल जॉर्ज ऑर्वेल एनिमल फार्म ठाकुर जगन्मोहन सिंह श्यामास्वप्न देवकीनंदन खत्री चंद्रकांता चंद्रकांता संतति चंद्रकांता संतति चंद्रकांता संतति चंद्रकांता संतति चंद्रकांता संतति चंद्रकांता संतति धर्मवीर भारती गुनाहों का देवता सूरज का सातवाँ घोड़ा प्रेमचंद अलंकार कर्मभूमि गबन गोदान निर्मला प्रेमचंद प्रतिज्ञा प्रेमा मंगल सूत्र रंगभूमि वरदान फ्योदोर दोस्तोयेव्स्की अपराध और दंड बंकिम चन्द्र चट्टोप
  • देखिये कितना विलाप है उनमें और ढूंढिए कि वह कितना आपके लफ़्ज़ों में कम या भिन्न है पश्चिम से.... दूसरे, दोस्तोयेव्स्की / वुल्फ / बेकेट सरीखे रचनाकारों से मनोविज्ञान में काम करने वालों ने अंतर्दृष्टि पाई है, इससे न मुझे इनकार है न आपको, लेकिन मूल्य-निर्णय करते हुए मैं किसी साहित्य-दृष्टि को ' आशीष-दृष्टि ' पर ज़्यादा तवज्जो देना चाहूँगा...
  • आपने देखा होगा कि इस लेख-माला में हम अलग-अलग लड़ियां पिरो रहे हैं | एक लड़ी है रूसी हस्तियों की सच्ची प्रेम-कथाओं की | इसमें हमने आपको तोलस्तोय, दोस्तोयेव्स्की, तुर्गेनेव, चेखोव और बूनिन जैसे लेखकों, पुश्किन, येसेनिन और सीमोनोव जैसे कवियों, ज़ार अलेक्सांद्र तृतीय और उनकी जीवन संगिनियों की गाथाएं सुनाई हैं | इस बार की कथा इन सबसे अलग, एक त्रासद काल की वेदनामय प्रेम-कथा है |
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

दोस्तोयेव्स्की sentences in Hindi. What are the example sentences for दोस्तोयेव्स्की? दोस्तोयेव्स्की English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.