English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

ध्यान रखने वाला वाक्य

उच्चारण: [ dheyaan rekhen vaalaa ]
"ध्यान रखने वाला" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • केवल अपने ही खाने-पीने का ध्यान रखने वाला अन्न नहीं खाता, पाप खाता है _ ' केवलाघो भवति केवलादी '.
  • ऐसे दबावों में मित्रों या बुजुर्गों का निर्देश इतने आग्रहपूर्वक सामने आता है कि गुण-दोष का ध्यान रखने वाला असमंजस में पड़ जाता है।
  • पहले किचन में एक नोट मिला, जिसमें लिखा हुआ था-आप मुझे केयर टेकर (स्कूल की सफ़ाई आदि का ध्यान रखने वाला स्टाफ़) के ऑफ़िस में ढूँढिये।
  • दशम भाव दशम् भाव में बृहस्पति जातक को ज्ञानवान, उदार हृदय, धार्मिक, विद्रोही को जीतने वाला तथा जीवन के लक्ष्य पर ध्यान रखने वाला बनाता है।
  • अपने रख रखाव के बारे मे इतना ध्यान रखने वाला की अक्सर रात को सोते सोते उठकर शीशे के सामने जाकर बाल और कपडे ठीक करेगा तब वापस सोने जायेगा.
  • नेगलेगेयर (उपेक्षा) के विपरीत इसका अर्थ एक ध्यान रखने वाला, सतर्क, सावधान, सरोकारी और सचेतन रवैया है-जैसा कि मैंने कहा, उपेक्षा और लापरवाही का उलटा।
  • ऐसे बच्चों का ध्यान रखने वाला कोई होता नहीं है इसलिए जब कभी इनके साथ यौन-दुराचार होता है तो इन्हें न सहानुभूति का कंधा मिलता है न दवा देने वाले हा थ.
  • एमसीएक्स अपने कर्मचारियों के कल्याण का ध्यान रखने वाला संगठन है तथा अपनी नीतियों और कल्याण योजनाओं के माध्यम से अपने कर्मचारी तथा उनके प्रियजनों के हितों को हमेशा सुनिश्चित करता है।
  • इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने चार दिन पहले ही राज्य सरकार को अपनी कठिनाइयां गिनाते हुए एसएपी तय करने और मिलों की बिगड़ी वित्तीय हालत का ध्यान रखने वाला पत्र सौंपा था।
  • परन्तु इन सब कार्यों को करते हुए राजा को यह अभिमान भी हो गया था कि उसके समान प्रजा के हित का ध्यान रखने वाला और यहाँ कोई दूसरा राजा नहीं हो सकता।
  • राष्ट्रपति ने लोगों से भारत को नवीन, न्यायपूर्ण और सबका ध्यान रखने वाला देश बनाने के लिए नए सिरे से प्रयास करने को कहा, ताकि लोग प्रसन्नता और सौहार्द से रहें।
  • मेरा आज भी विश्वास है कि यदि मेरी सेहत का कोई ध्यान रखने वाला होता और मुझे अच्छा खाने-पीने को मिलता तो शायद आज मैं अध्यापिका या लेखिका बनने की बजाय जूडों चैपियन होती।
  • 5 वह स्त्री जो वास्तव में विधवा है और जिसका ध्यान रखने वाला कोई नहीं है, तथा परमेश्वर ही जिसकी आशाओं का सहारा है वह दिन रात विनती तथा प्रार्थना में लगी रहती है।
  • लेकिन जब उनकी विवेक-बुद्धि इस बढ़ने वाले अनिष्ट के प्रति जाग्रत होगी, अथवा जब राष्ट्र का शुद्ध प्रतिनिधित्व करने वाला और राष्ट्र की नैतिकता पर सदा ध्यान रखने वाला राजतंत्र उस विवेक-बुद्धि को जाग्रत करेगा तभी वह जाग्रत हो सकेगी।
  • तीसरा ध्यान रखने वाला क्षेत्र है कम्प्युटरो का आज चूँकि हर प्रोगाँम अग्रेजी भाषा में और उन्ही की लिपी में लिखे जाते है, संसार के अन्य भाषाविद भी घबराने लगे है कि कही अंग्रेजी के आगे उनकी भाषाएँ लुप्त न हो जाये।
  • इसलिए दोस्तों आने वाले आगामी चुनाव में अपने मत का सही प्रयोग करते हुए एक ईमानदार, देश की सुरक्षा, एक आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने वाला, मंहगाई रूपी डायन से निजात दिलाने वाले को ही जिताना है।
  • तीसरा ध्यान रखने वाला क्षेत्र है कम्प्युटरो का आज चूँकि हर प्रोगाँम अग्रेजी भाषा में और उन्ही की लिपी में लिखे जाते है, संसार के अन्य भाषाविद भी घबराने लगे है कि कही अंग्रेजी के आगे उनकी भाषाएँ लुप्त न हो जाये।
  • अभय [इमरान खान] और आलिया [दीपिका पादुकोण] “मि. इंडिया” और “डीडीएलजे” देखकर बडे होते हैं, एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं परंतु आलिया को लगता है कि अभय जरूरत से अधिक ध्यान रखने वाला लडका है जो उसकी स्वतंत्रता को “खा” रहा है.
  • इसलिए राजनीति के वर्तमान खंडित स्वरूप को एक अस्थाई और अस्वीकार्य दौर के रूप में मानकर एक ऐसी अखिल भारतीय समदृष्टि वाली राजनीति के लिए प्रयास आरंभ करने चाहिए जिसमें हर क्षेत्र की आकाक्षाओं और विकास का समानरूपेण ध्यान रखने वाला राष्ट्रीय नेतृत्व विकसित हो।
  • हालांकि मीडियानेट को लेकर जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने मार्च 2003 में अखबार में खबर दी, तब उसने इसे ‘ हिताहित का ध्यान रखने वाला, लेखा परीक्षक और प्रहरी की भूमिका में देखा था जो मीडिया की पीआर सेक्टर के साथ बढ़ते मेल जोल का नियमन करेगा।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

ध्यान रखने वाला sentences in Hindi. What are the example sentences for ध्यान रखने वाला? ध्यान रखने वाला English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.