English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

पदुमलाल पन्नालाल बख्शी वाक्य

उच्चारण: [ pedumelaal pennaalaal bekheshi ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • प्रारंभ से ही प्रखर पदुमलाल पन्नालाल बख्शी की प्रतिभा को खैरागढ के ही इतिहासकार लाल प्रद्युम्न सिंह जी ने समझा एवं बख्शी जी को साहित्य सृजन के लिए प्रोत्साहित किया और यहीं से साहित्य की अविरल धारा बह निकली।
  • प्रारंभ से ही प्रखर पदुमलाल पन्नालाल बख्शी की प्रतिभा को खैरागढ के ही इतिहासकार लाल प्रद्युम्न सिंह जी ने समझा एवं बख्शी जी को साहित्य श्रृजन के लिए प्रोत्साहित किया और यहीं से साहित्य की अविरल धारा बह निकली ।
  • आप भी देखें:-स्व. श्री हरिप्रसाद अवधिया रचित छत्तीसगढ़ का प्रथम आँचलिक उपन्यास 'धान के देश में' के लिये श्री पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी नें भूमिका भी लिखा ।कविता कोश में डॉ. पदुमलाल पन्नालाल बख्शी के जीवन परिचय में विस्तार से लिखा है ।
  • डॉ. पदुमलाल पन्नालाल बख्शी (27 मई 1894-18 दिसम्बर 1971) जिन्हें सरस्वती के कुशल संपादक, साहित्य वाचस्पति और ‘ मास्टरजी ' के नाम से भी जाना जाता है, हिंदी सर्वश्रेष्ठ निबंधकारों में से एक समझे जाते हैं।
  • विकिपीडिया तकनीक पर आधारित हिंदी कविता का विश्वकोश है जो पाँच देशों के 5 तकनीकी विशेषज्ञ और संपादकों द्वारा संचालित हो रहा है जिसके पहले चरण में छत्तीसगढ़ राज्य के अति प्रतिष्ठित तीन कवियों छायावाद के संस्थापक कवि पद्मश्री मुकुटधर पांडेय, सरस्वती के संपादक पदुमलाल पन्नालाल बख्शी और श्रीकांत वर्मा की कविताएं शामिल की जा चुकी हैं ।
  • 18 दिसंबर को सरस्वती पत्रिका के कुशल संपादक, साहित्य वाचस्पति और ‘ मास्टरजी ' के नाम से प्रसिद्ध हिन्दी के प्रख्यात साहित्यकार डॉ. पदुमलाल पन्नालाल बख्शी की पुण्यतिथि पर रेडियो प्लेबैक इंडिया की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज हम आपकी सेवा में प्रस्तुत कर रहे हैं साहित्य वाचस्पति पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी ‘ मास्टरजी ' की लघुकथा “ झलमला ”, अनुराग शर्मा की आवाज़ में।
  • फिर 1921 में वे ‘सरस्वती ' के प्रधान संपादक बने यही वो समय था जब विषम परिस्थितियों में भी उन्होंनें हिन्दी के स्तरीय साहित्य को संकलित कर ‘सरस्वती' का प्रकाशन प्रारंभ रखा ।छत्तीसगढ के जिला राजनांदगांव के एक छोटे से कस्बे में 27 मई 1894 में जन्में पदुमलाल पन्नालाल बख्शी की प्राथमिक शिक्षा म.प्र. के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल जैसे मनीषी गुरूओं के सानिध्य में विक्टोरिया हाई स्कूल, खैरागढ में हुई थी ।
  • अधिक वाक्य:   1  2

पदुमलाल पन्नालाल बख्शी sentences in Hindi. What are the example sentences for पदुमलाल पन्नालाल बख्शी? पदुमलाल पन्नालाल बख्शी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.