English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

पाँडव वाक्य

उच्चारण: [ paanedv ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • कुरूक्षेत्र हम ही कौरव हम ही पाँडव देह धर्म की बात है करते आँख मींच अनजाने बनकर राह अधर्म की चलते हैं “कर्म कर्म” कह कर अपने आप को ढगते
  • (महाभारत) पाँडव पत्नी द्रौपदी 4. वैदिक युगीन एक प्रकार की ईंट जो यज्ञ की वेदी बनाने के काम आती थी 5. संगीत की एक रागिनी 7. बिसात।
  • इसी प्रकार माता कुंती को भी दानवीर कर्ण द्वारा यह वचन दिया गया कि इस महायुद्ध में उनके पाँच पुत्र अवश्य जीवित रहेंगे, और वह अर्जुन के अतिरिक्त और किसी पाँडव का वध नहीं करेगा।
  • प्रजाजनों और परिजनो के उद्गारों से, चलते समय व्यवधान न पड़े, वे शान्ति से गृह त्याग सकें इसलिये रात्रि की सुनसान, अंतिम बेला में पाँचो पाँडव द्रौपदी के साथ उत्तर-यात्रा पर चल पड़े.
  • कुरूक्षेत्र हम ही कौरव हम ही पाँडव देह धर्म की बात है करते आँख मींच अनजाने बनकर राह अधर्म की चलते हैं “कर्म कर्म” कह कर अपने आप को ढगते हैं फिर भी राह उसी पर चलते ढूँढ रहे पहचान
  • अब सवाल ये उठता है कि पाँडव स्वर्गारोहण हेतु हिमालय ही क्यों गये थे? इसी प्रसंग में एक और महत्वपूर्ण बात याद आती है कि रावण की अनेक महत्वाकाक्षाओं में एक इच्छा स्वर्ग तक सीङी बनवाने की भी थी ।
  • सत्यवती ने उसे बचाने की बहुत चेष्टा की, भीष्म की प्रतिज्ञा तुड़वानी चाही, अनुनय विनय करके अपने ज्येष्ठ पुत्र से नियोग करवा कर अपनी विधवा पुत्रवधुओं को पुत्रवती बनाया, फिर भी धृतराष्ट् अन्धे हुए और पाँडव पीतरोग से पीड़ि त.
  • जैसे आगे के किसी दिन किसी गाँव से गुज़रते बताया गया कि पाँडव यहाँ कुछ महीने रुके थे और ये जो तीखी खाईयों से घिरी जगह आप देख रहे हैं, ये प्राकृतिक खाई नहीं बल्कि पाँडवों द्वारा बनाई गई थी अपने सुरक्षा के लिये।
  • जैसे आगे के किसी दिन किसी गाँव से गुज़रते बताया गया कि पाँडव यहाँ कुछ महीने रुके थे और ये जो तीखी खाईयों से घिरी जगह आप देख रहे हैं, ये प्राकृतिक खाई नहीं बल्कि पाँडवों द्वारा बनाई गई थी अपने सुरक्षा के लिये।
  • क्या रणवीरों का रक्त भार पाँडव कुल कभी चुका पाता? क्या युद्धिष्टिर के कोमल उदगारों ने यह युद्ध जीत लिया होता? जिसने पाया न कोई प्रतिउत्तर हाँ मैं वही अनुतरित अम्बा हूँ नारी तेरी यही कहानी-चारों तरफ से ठुकराई जाये तो … क्रोधानल भड़कता है..
  • पता नहीं पुरोहित की अनुभवी आँखें पहले से ही कुछ ताड़ गई थीं, या अपने भर जवानी में रड़ेंला हुए बेटे का दुख उस पर हावी था कि कुछ दिनों से उसने घर में सत्यनारायण की कथा में, माता कुंती, आज्ञाकारी पाँच पाँडव और उन सबकी एक पत्नी द्रोपदी की कथा भी शामिल कर ली थी।
  • विलियम सैक्स गढ़वाली बोली में धाराप्रवाह जागर सुनाते हैं तो लगता है सुदूर पहाड़ी गाँव से आया कोई निपुण लोकगायक देवताओं का आह्वान कर रहा है. रिचुअल हीलिंग जागर नंदाजात और पाँडव जैसी परंपराएँ महज़ लोकनृत्य और गायन नहीं हैं बल्कि इन अनुष्ठानों या रीतियों से जो उत्तेजना फ़ैलती है उससे आदमी की शारीरिक और मानसिक बीमारियाँ दूर होती हैं[/
  • यदि मैं न होती तो क्या कोई रोक पाता गति भीष्म की? क्या सबल था गाँडीव अर्जुन का या इस योग्य गदा बाहुबली भीम की? क्या होता कृष्ण के सारे प्रयत्नों का क्या सत्य पताका फिर लहराती? क्या रणवीरों का रक्त भार पाँडव कुल कभी चुका पाता? क्या युद्धिष्टिर के कोमल उदगारों ने यह युद्ध जीत लिया होता? जिसने पाया न कोई प्रतिउत्तर हाँ मैं वही अनुतरित अम्बा हूँ
  • गढ़वाली जागर गाते हैं विलियम सैक्स अमरीका निवासी प्रोफ़ेसर विलियम सैक्स ने बनारस हिंदू विश्विविद्यालय से हिंदी में एमए किया देहरादून से शालिनी जोशीप्रोफ़ेसर विलियम सैक्स उर्फ़ बद्री प्रसाद नौटियाल वैसे तो जर्मनी की हिडेलबर्ग युनिवर्सिटी के दक्षिण एशियाई संस्थान में एंथ्रोपोलॉजी विभाग के अध्यक्ष हैं. लेकिन पहाड़ की संस्कृति से उनका इतना गहरा लगाव है कि उनको जागर नंदा रज्जत और पाँडव जैसी लोक परंपराओं में महारथ हासिल है.रिचुअल हीलिंग पर काम कर रहे प्रोफ़ेसर सैक्स का कहना है कि इन परंपराओं में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का राज़ छिपा है.पहाड़ी वेशभूषा में जब प्रो.
  • प्रोफ़ेसर विलियम सैक्स उत्तराँचल के कुमाऊँ और गढ़वाल में समान रूप से लोकप्रिय जागर देवताओं की पूजा करने के लिए गाया जाता है और कहते हैं कि इसे गाते-नाचते समय व्यक्ति में देवी या देवता प्रवेश कर जाते हैं. लेकिन प्रोफ़ेसर सैक्स का कहना है,“जागर नंदाजात और पाँडव जैसी परंपराएँ महज़ लोकनृत्य और गायन नहीं हैं बल्कि इन अनुष्ठानों या रीतियों से जो उत्तेजना फैलती है उससे आदमी की शारीरिक और मानसिक बीमारियाँ दूर होती हैं”.प्रो. सैक्स इसे रिचुअल हीलिंग का नाम देते हैं और उनकी राय में सामुदायिक समरसता कायम रखने में भी इसका बड़ा योगदान रहा है.
  • अधिक वाक्य:   1  2

पाँडव sentences in Hindi. What are the example sentences for पाँडव? पाँडव English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.