पारस्परिक सहमति वाक्य
उच्चारण: [ paaresperik shemti ]
"पारस्परिक सहमति" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- यदि कोई विवाद इस नीति के अंतर्गत उठता है हम करने के लिए पहली बार यह पारस्परिक सहमति निम्न स्थान में एक मध्यस्थ के
- पूरी फिल्म में एकमात्र यही दृश्य है, जो ज़रा सी लापरवाही पर कामोत्तेजक बन जाता क्योंकि यहाँ स्त्री-पुरुष में पारस्परिक सहमति थी.
- -' शक्ति अथवा ऊर्जा ' का दहन पारस्परिक सहमति की दृष्टि से: कंपनियाँ हर उत्पाद पर उसकी निर्माण तिथि और समाप्ति तिथि डालती हैं।
- जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल और विजयपुर क्षेत्र में कार्यरत 22 ग्राम पंचायत सचिवों को प्रशासकीय / स्वेच्छा / पारस्परिक सहमति के आधार पर स्थानांतरण कर दिया गया।
- मध्यस्थ वह व्यक्ति है जिसकी नियुक्ति उसे संदर्भित किसी मदभेद या विवाद की जांच तथा निपटान के प्रयोजनार्थ विवादकारी पक्षों की पारस्परिक सहमति से या सहमति के बिना की जाती है।
- ' उन्होंने कहा, ' इस्लाम विवादित जगह पर नमाज अता करने की इजाजत नहीं देता, इसलिए मुसलमानों को पारस्परिक सहमति से विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण होने देना चाहिए।
- कहा कि उनकी बेटी यानी निरुपमा के साथ बलात्कार हुआ … पारस्परिक सहमति से बनाया गया सम्बन्ध धर्म कानून किस हिसाब से अपराध है आप मुझे बताये? कहाँ गयी सारी नैतिकता …..
- यह एक ऐसा संगठन है जहाँ सरकार अथवा संबद्ध पक्षों की पारस्परिक सहमति से रोजगार की अवस्थाएँ, औद्योगिक घटनाएँ, पारस्परिक तथा लाभांश आदि से संबद्ध मामले पंचायत या समझौते के लिए भेजे जाते हैं।
- भारत ने नेपाल के साथ हवाई सेवाओं के संबंध में नया समझौता किया जिसके तहत दोनों देश पारस्परिक सहमति के आधार पर एक-दूसरे की एयरलाइनों को अपने यहां कितनी भी उड़ानों की अनुमति दे सकेंगे।
- भारत ने नेपाल के साथ हवाई सेवाओं के संबंध में नया समझौता किया जिसके तहत दोनों देश पारस्परिक सहमति के आधार पर एक-दूसरे की एयरलाइनों को अपने यहां कितनी भी उड़ानों की अनुमति दे सकेंगे।
- यह पूछे जाने पर कि क्या इसकी कोई संभावना है, आडवाणी ने उत्तर दिया कि मुझे लगता है कि एक दिन ऐसा आएगा लेकिन यह पारस्परिक सहमति के आधार पर दो संप्रभु देशों का परिसंघ होगा।
- यकीनन यह हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्षों की इस अपेक्षा के आधार पर था कि वाजपेयी सरकार नया जनादेश हासिल करेगी और पारस्परिक सहमति के नुस्खे को अमल में लाने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी।
- लोक अदालत सप्ताह के दौरान पारस्परिक सहमति पर कृषि भूमि के बंटवारे से संबंधित प्रकरण, राजस्व अभिलेखों को सही करना, नामांतकरणों का निस्तारण, सीमा ज्ञान, पैमाइश तथा कृषि भूमि रूपांतरण से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
- दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के उन अंशों को अवैध करार दिया है जो दो वयस्कों के बीच पारस्परिक सहमति पर आधारित यौन संंबंधों को ' अपराध ' की श्रेणी में रखते आए हैं।
- तथा मुत्आ (अस्थायी शादी) से रोका है, जो कि दो पक्षों के बीच पारस्परिक सहमति से एक निर्धारित अवधि तक के लिए होता है और अवधि समाप्त होने पर उस शादी का अंत हो जाता है।
- जिलाधिकारी गन्ना विकास समितियों तथा चीनी मिल के प्रतिनिधियों के मध्य पारस्परिक सहमति के आधार पर एस 0 ए 0 पी 0 के अतिरिक्त जो भी सम्भव हों, प्रोत्साहन एवं सुविधायें, दिलाया जाना सुनिचित करें-मुख्यमंत्री
- भले ही टी 0 वी 0 बहस में उठी यह आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज सिद्ध हो किन्तु हाब्स लाक रूसो का राज्योत्पति का सिद्धान्त भी तो यही कहता है कि लोगों ने अपनी सम्प्रभुता पारस्परिक सहमति से राज्य को हस्तान्तरित की।
- कहीं ऐसा तो नहीं यह सब सुर्खियां और बाजार लूटने का पारस्परिक सहमति से अपनाया गया हथकंडा होता हो? जब ये लोग इतने बाजारू तरीके से इन खुलासों को करते हैं और इतने सबके साथ भी सिर उठाकर जीते दिखाई देते हैं, तो इनका उद्देश्य संदिग्ध ही लगता है।
- इस मौके पर श्री स्वामी स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘ मुनि जी महाराज ' ने कहा कि गंगा संरक्षण के उपायों को पूरी तरह अमली जामा पहनाने के लिए सरकारों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों में परस्पर दोषारोपण नहीं, बल्कि समग्र चिन्तन के साथ पारस्परिक सहमति व सहयोग की नीति अपनाने हेतु कहा।
- उन्होंने बताया कि गन्ना उत्पादक जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्दो दिये गये हैं कि वे अपने-अपने जनपद की गन्ना विकास समितियों तथा चीनी मिल के प्रतिनिधियों के मध्य पारस्परिक सहमति के आधार पर राज्य परामार्त मूल्य के अतिरिक्त जो भी प्रोत्साहन एवं सुविधायें दी जा सकती हों, उन्हें दिलाना सुनिचित करें।
पारस्परिक सहमति sentences in Hindi. What are the example sentences for पारस्परिक सहमति? पारस्परिक सहमति English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.