English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

प्रशान्ति वाक्य

उच्चारण: [ pershaaneti ]
"प्रशान्ति" अंग्रेज़ी में"प्रशान्ति" का अर्थ
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • 1977 के अगस्त में मैं रतलाम में आया तो किराये का पहला मुकाम बना, पेलेस रोड़ पर श्रीकमला शंकरजी ओझा का मकान ‘ प्रशान्ति निलयम् ' ।
  • एकमात्र सुखद और सुरक्षित परिवेश से ही वयोवृद्ध व्यक्तियों को आत्म तुष्टि तथा आराम के साथ शांति, समरसता, प्रशान्ति तथा सुविधा प्राप्त हो सकेगी जिनका वह पिछले कई वर्षों से अभाव महसूस करते आ रहे हैं।
  • एकमात्र सुखद और सुरक्षित परिवेश से ही वयोवृद्ध व्यक्तियों को आत्म तुष्टि तथा आराम के साथ शांति, समरसता, प्रशान्ति तथा सुविधा प्राप्त हो सकेगी जिनका वह पिछले कई वर्षों से अभाव महसूस करते आ रहे हैं।
  • जब दुपहरी की मन्द हवा में विश्व सौन्दर्य के हरे पत्ते उन्मादित होते हैं जब विचारों को आर्द्रता देकर भरपूर प्रशान्ति का पावन जल दिल मे फैलता है कल ही राज्य गढ लेने वाली बुद्धि लहरों में बही जाती है
  • [1] इस पद्धति में प्राणायाम के कई स्तर होते है जो ऐसी तकनीकों पर आधारित होते हैं जिनका उद्देश्य आध्यात्मिक विकास की प्रक्रिया को तेज़ करना[1] और प्रशान्ति और ईश्वर के साथ जुड़ाव की एक परम स्थिति को उत्पन्न करना होता है।
  • मेरे मन में गहरे जो नदी है वह फिर गा रही है, और हवा खड़ी हुई है, उसमें गुँथी हुई प्रशान्ति रात के शीतल देश से मुझ तक पहुँच रही है, वहाँ सपनों जैसे नीले कलश दूसरे समुद्रों में अपने बिम्ब फेंक रहे हैं।
  • (९ ः २ ३) ” अन्नतः अल्लाह ने अपने रसूल पर और मोमिनों पर अपनी सकीनत (प्रशान्ति) उतारी और ऐसी सेनाएँ उतारीं जिनको तुमने नहीं देखा और इनकार करने वालों को यातनादी और यही इनकार करने वालों का बदला है।
  • ग्राम लालगढी व सिकन्दरपुर में चकरोड मार्ग पर मुडिया गाड देने के कारण उत्पन्न विवाद से लोक प्रशान्ति के भंग होने की आशंका को देखते हुए जनहित में तत्काल निशेध एवं त्वरित कार्यवाही हेतु शान्ति व्यवस्था के हित में धारा 144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा जारी गई है।
  • ऐसा मजिस्ट्रेट जो सीधे सरकार का नौकर था, उस ने मान लिया कि यदि अन्ना को छोड़ दिया गया तो वे वे शांति भंग करेंगे या लोक प्रशान्ति को विक्षुब्ध करेंगे और अन्ना से शांति भंग न करने के लिए व्यक्तिगत बंध पत्र भरने पर रिहा किए जाने का हुक्म दिया।
  • ऐसा मजिस्ट्रेट जो सीधे सरकार का नौकर था, उस ने मान लिया कि यदि अन्ना को छोड़ दिया गया तो वे वे शांति भंग करेंगे या लोक प्रशान्ति को विक्षुब्ध करेंगे और अन्ना से शांति भंग न करने के लिए व्यक्तिगत बंध पत्र भरने पर रिहा किए जाने का हुक्म दिया।
  • कोहरे में स्नात सघन वन प्रान्तर से झाँक रहे हैं सुनहले किरणों के पुंज रुपहली ढलानों पर फिसल रहा है रश्मित आलोक जिसकी छुवन से पिघल रही है जमी हुई ओस और छितरा रही है छोटी-छोटी बूँदें जो समीरण के वेग में प्रशान्ति भर कर इस सुन्दर दृश्य को बनाए जा रही हैं एक रहस्यपूर्ण संसार।
  • कोहरे में स्नात सघन वन प्रान्तर से झाँक रहे हैं सुनहले किरणों के पुंज रुपहली ढलानों पर फिसल रहा है रश्मित आलोक जिसकी छुवन से पिघल रही है जमी हुई ओस और छितरा रही है छोटी-छोटी बूँदें जो समीरण के वेग में प्रशान्ति भर कर इस सुन्दर दृश्य को बनाए जा रही हैं एक रहस्यपूर्ण संसार।
  • धार (मध्यप्रदेश): जिले में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए लोक प्रशान्ति एवं मानव जीवन की सुरक्षा बनाए रखने व जनसाधारण की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सीबी सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा १ ४४ का प्रावधान ७ फरवरी से २ ० फरवरी तक लागू किए जाने के आदेश जारी किए है।
  • इस आधार के अधीन कार्यवाही किसी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष तब की जा सकेगी जब या तो वह स्थान जहां परिशान्ति भंग या विक्षोभ की आंशका हो, उसकी स्थानीय अधिकारिता के अन्दर हो या ऐसी अधिकारिता के अन्दर कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो ऐसी अधिकारिता के परे सम्भाव्यतः परिशान्ति भंग करेगा या लोक प्रशान्ति विक्षुब्ध करेगा या यथा पूर्वोक्त कोई सदोष कार्य करेगा।
  • उक्त आदेश से क्षुब्ध होकर प्रस्तुत निगरानी निम्न आधारों पर योजित की गयी-3-निगरानीकर्ता द्वारा अपनी नगरानी में मुख्य आधार यह लिया गया कि इस मामले में पति पत्नी के बीच हुए झगडे को लोक प्रशान्ति विक्षुब्ध मानकर तथा विधि विरूद्व तरीके से दण्ड प्रक्रिया संहिता के प्राविधानों के विपरीत अधीनस्थ न्यायालय द्वारा धारा-111 दण्ड प्रक्रिया संहिता का नोटिस जारी करने में भूल कारित की गयी है अतः अधीनस्थ न्यायालय का प्रश्नगत आदेश निरस्त कर निगरानीकर्ता की निगरानी स्वीकार की जाए।
  • अधिक वाक्य:   1  2

प्रशान्ति sentences in Hindi. What are the example sentences for प्रशान्ति? प्रशान्ति English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.