फीस माफी वाक्य
उच्चारण: [ fis maafi ]
"फीस माफी" अंग्रेज़ी में"फीस माफी" का अर्थउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- कनाडा और अमेरिका के विश्वविद्यालयों ने स्टूडेंट्स की मेरिट के आधार पर फीस माफी की स्कीम पेश की है।
- बैठक में अनुसूचित जाति के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं फीस माफी का मुद्दा भी उठाया गया।
- अग्रवाल समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में फीस माफी के लिए अब प्रार्थना-पत्र लगाने की जरूरत नहीं है।
- ज्ञातव्य है कि इससे पहले इग्नू कारावास की सजा भुगत रहे कैदियों के लिए फीस माफी योजना ला चुका है।
- प्रतिमाह की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी कैटेगरी टू वाले विद्यार्थियों को फीस माफी के साथ 5 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी।
- उहोंने अपने सबोधन में राजीव आरोय श्री, गामीण रोजगार गारटी योजना, छा के लिए फीस माफी आदि योजनाआें का उेख िकया।
- सुमन के किसी रिश्तेदार की सहायता से, जो उसी कालेज में काम करता था, उसे फीस माफी का फार्म भी मिल गया।
- सोमबीर ने पत्राचार विभाग से बीए पूरी करने के बाद एमए करने के लिए यूनिवर्सिटी से आर्थिक सहयोग व फीस माफी की अपील की।
- सुमन के किसी रिश्तेदार की सहायता से, जो उसी कालेज में काम करता था, उसे फीस माफी का फार्म भी मिल गया।
- इससे पूर्व, राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी श्रेणियों के लिए पानी के कनेक्शन की फीस माफी 31 मार्च, 2014 तक निर्धारित की थी।
- मजेदार बात है कि दिल्ली विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा को अधिकाधिक छात्रों तक पहुंचाने के लिए फीस माफी योजना बनाए जाने का प्रचार कर रहा है.
- बल्कि अगड़ों से ज्यादा पिछडे+ और दलित! इसलिए कि रघुनाथ उनके किताब कापी से लेकर दाखिले और फीस माफी तक जो भी कर सकते थे, अब भी करते थे!
- जिन अल्पसंख्यक परिवारों की आय एक लाख रुपये तक सालाना है उनके बच्चे यदि इंजीनियरिंग मेडिकल जैसी शिक्षा ग्रहण कर रहे है तो उनकी फीस माफी का भी प्रावधान है।
- हैड मास्टर ने एक बार धरम सिंह की दयनीय हालत की ओर देखा, फिर फीस माफी वाली अर्जी की ओर और जैसे स्वयं से ही बोला हो-' ठीक ही तो लिखा है! '
- प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्जबरनाला में फीस माफी के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्जज्ञापन देने डीसी ऑफिस में घुसे स्टूडेंट्स, पुलिस का लाठीचार्जडेढ़ घंट तक खड़े रहने पर भी कोई अधिकारी नहीं आया तो विद्यार्थी बढ़े आगे
- प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्जबरनाला में फीस माफी के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्जज्ञापन देने डीसी ऑफिस में घुसे स्टूडेंट्स, पुलिस का लाठीचार्जडेढ़ घंट तक खड़े रहने पर भी कोई अधिकारी नहीं आया तो विद्यार्थी बढ़े आगे
- कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मामले में जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुए पब्लिक स्कूलों को एकल बच्चे (कन्या) के लिए स्थान आरक्षित रखते हुए फीस माफी एवं राहत देने की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया है।
- आज खिलाडियों को कालेज पहुंचने पर रामगढिया एजुकेशनल कौंसिल के चेयरमैन एडवोकेट भरपूर सिंह भोगल ने आशीर्वाद दिया तथा समूह टीम की कालेज, होस्टल तथा मैस फीस माफी की घोषणा के साथ साथ उनकी पुस्तकों तथा सर्दियों के मद्देनजर ट्रैक सूट देने का ऐलान किया।
- उन्होंने सरकारी संस्थाओं या सड़कों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने, सरकारी नौकरियों में कोटा देने, छात्रों को वजीफा देने की सहूलियत देने, पहचान पत्र जारी करने और सुविधा केंद्र में फीस माफी दिलाने के लिए भी विचार करने का भरोसा दिया।
- मुझे इस बात की तकलीफ है कि जब भी आंदोलन अन्ना ने आंदोलन किया है, जंतर मंतर पर या रामलीला मैदान पर, वहां जितना खर्च हुआ, उससे कई गुना ज्यादा पैसा जनता ने उन्हें चंदा दे दिया, फिर ये फीस माफी के लिए क्यों अर्जी देते हैं?
फीस माफी sentences in Hindi. What are the example sentences for फीस माफी? फीस माफी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.