बुखार होना वाक्य
उच्चारण: [ bukhaar honaa ]
"बुखार होना" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- लेकिन इस साल की शुरू में गर्मी और काम करनेवाले मजदूरों को कठिन बुखार होना और बाद में लगातार बारिश के कारण रबर की पैदावार बहूत कम हुआ है।
- मलेरिया बुखार के रोगी के सिर में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी होना, ठंड लगकर तेज बुखार होना, बुखार उतरते समय पसीना आना आदि लक्षण होते हैं।
- हृदय के अन्दर की झिल्ली की प्रदाह के रोग में रोगी को तेज बुखार होना, नाड़ी का मोटा व कड़ा हो जाना, शिराएं भरी हुई महसूस होना आदि।
- उन्होंने बताया कि तेज बुखार होना, अत्याधिक कमजोरी लगना, मुंह का स्वाद खराब होना, गले में हल्का दर्द होना, सिर दर्द होना, जोडों में तेज दर्द होना इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं।
- इस तरह का व्रण या फोड़ा होने पर रोगी को बुखार होना, सिरदर्द रहना, जलन होना, अरुचि होना, कमजोरी होना, नींद न आना आदि लक्षण उत्पन्न होते हैं।
- आमतौर पर मरीजों को इस थेरेपी के दौरान फ्लू जैसे बुखार होना, ठंड लगना, मसल्स में दर्द होना, कमजोरी महसूस होना, मितली और उल्टी की शिकायत, भूख कम लगना इत्यादि होने लगता है।
- यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर हनाह चो ने कहा कि बच्चों को बुखार होने पर माता-पिता अकसर घबरा जाते हैं, पर उन्हें यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि कभी-कभी बुखार होना बच्चों की सेहत के लिए अच्छा होता है।
- बहुत तेजी से होने वाली खांसी के साथ शरीर में कमजोरी सी महसूस होना, छाती का भरा हुआ सा लगना, इन्फ्लूएंजा, निमोनिया का बुखार होना आदि लक्षणों में रोगी को ग्लिसरीनम औषधि का प्रयोग कराने से लाभ होता है।
- अगर तुरन्त ही जन्म लिए गए बच्चे में टैटनस रोग के लक्षण जैसे जबड़े का अकड़ जाना, बेचैनी होना, बहुत जोर से चिल्लाना, बुखार होना आदि नजर आते हैं तो उसे ऐकोनाइट औषधि की 30 शक्ति का सेवन कराना उपयोगी रहता है।
- उन्होंने बताया कि बुखार होना, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, सांस लेने में कठिनाई, बदन में दर्द, सिर दर्द, अधिक ठंड लगना, उल्टी व दस्त तथा खांसी में खून आना इत्यादि स्वाईन फ्लू के लक्षण हैं।
- निमोनिया के लक्षण बुखार होना सांस लेने में दिक्कत कमजोरी महसूस होना सांस लेते समय छाती से आवाज निकलना बोलते समय सीटी की आवाज निकलना छाती का अंदर जाना बार बार प्यास लगना उपाय हर समय शरीर पर गर्म कपड़ा रख संक्रमण वाले व्यक्ति के पास नहीं बैठें स्वस्छ पानी पिएं
- 4-5 दिनों में डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं, 104-105 डिग्री तक तेज बुखार होना, शरीर पर लाल रंग के दाने उभरना, तेज सिरदर्द होना और बुखार के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने का मतलब है कि आपको डेंगू के मच्छर ने काटा है।
- चाय-कॉफी का अधिक सेवन करना, विषम ज्वर (मलेरिया) के बाद, शोक या किसी प्रकार के तनाव का बना रहना, भय, बहुत लालच करना, गुस्सा व तेज गंध, छाती की जलन, पेट साफ न रहना यानी कब्ज होना, बुखार होना, लीवर तथा आमाशय की खराबी आदि।
- शरीर अधिक गर्म लगना या रक्त की अधिकता होना, पैर ठण्डे होना, सिर में दर्द होना, कराहना, तेज बुखार होना, चेहरा तमतमाया हुआ लगना, रोना-धोना और चिल्लाना, जीभ का रंग लाल होना, पेट फूलना आदि लक्षण होने पर रोग को ठीक करने के लिए बलेडोना औषधि की 3 शक्ति से उपचार करें।
- पुराना मलेरिया बुखार होना तथा बुखार सुबह के आठ बजे शुरू होता है और ठंड का मौसम शुरू होने से पहले पित्त की उल्टी होना, ठंड की अवस्था में तेज प्यास लगना और पसीना आने पर रोग के लक्षणों में वृद्धि होना, बुखार आने की अवस्था में रोगी को खट्टा खाने का मन करता है जिसके कारण उसके होंठों पर घाव होना।
- मलेरिया होने के साथ ही ठंड लगना, कंपकंपी होना तथा तेज और बहुत देर तक कंपकंपी बना रहना, दिन-रात ठंड महसूस होना, शरीर से पसीना बिल्कुल भी न आना, पानी में भीगने पर या गीली जगह में रहने के कारण बुखार होना आदि लक्षण होने पर चिकित्सा करने के लिए ऐरानिया औषधि की 6 शक्ति का उपयोग प्रभावकारी होता है।
- मलेरिया रोग से पीड़ित रोगी में इस प्रकार के लक्षण हों जैसे-मस्तिष्क में खून जमा होना, बहुत कम पसीना आना या बिल्कुल ही पसीना न होना, ठंड लगने के साथ ही पूरे शरीर में कंपकंपी होना और बुखार होना, यह बुखार रोज ठीक हो जाता है और एक ही समय में बुखार शुरू होता है, कमर के नीचे के भाग में बुखार बना रहता है।
- -टॉन्सिल्स का बढ़ना और सूज जाना-गले के बाहर भी सूजन-सूजन के साथ-साथ गले में दर्द-कुछ भी खाने-पीने और निगलने में दिक्कत-टॉन्सिल्स और गले का लाल होना-तेज बुखार होना-थकान होना-कान में दर्द-आवाज में बदलाव और भारीपन आना नोट: बच्चों और बड़े, दोनों में टॉन्सिलाइटिस के लक्षण एक जैसे ही होते हैं।
- शरीर के कई अंगों पर लकवे का प्रभाव होना, होठों को बंद करने में दिक्कत महसूस होना, मसूढ़ों से खून निकलना, एपिसटेक्सिस, टॉन्सिलाइटिस, निरंतर बुखार होना, आंखों के आगे काले धब्बे हो जाना, आंख से कम दिखाई देना, सिर में दर्द होना, माइग्रेन (आधे सिर में दर्द होना), कान का बजना, अफोनिया, अनिद्रा, नर्वस ब्रेकडाउन तथा रात के समय में पसीना अधिक आना।
- अधिक वाक्य: 1 2
बुखार होना sentences in Hindi. What are the example sentences for बुखार होना? बुखार होना English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.