English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

भूमि प्रदूषण वाक्य

उच्चारण: [ bhumi perdusen ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • फसलों में यूरिया, डीएवी व कीटनाशकों के लगातार बढ़ते प्रयोग से भूमि प्रदूषण बढ़ रहा है व भूमि की ऊर्वरा शक्ति भी क्षीण हो रही है।
  • भोपाल गैस कांड का कुप्रभाव आज तक वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, जल प्रदूषण के अलावा जैविक विकलांगता एवं अन्य रूपों में आज भी जारी है।
  • भोपाल गैस कांड का कुप्रभाव आज तक वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, जल प्रदूषण के अलावा जैविक विकलांगता एवं अन्य रूपों में आज भी जारी है।
  • यानी जल-प्रदूषण, ध्वनि-प्रदूषण, भूमि प्रदूषण और वायु-प्रदूषण में सहयोग करने के लिए धार्मिक कृत्य के नाम पर स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
  • प्रदूषण दूर करने के लिए जनता कितनी जागरूक है कि जनसंख्या पर रोक लगाने के बजाये उपज अधिक करने के लिए भूमि प्रदूषण बढ़ाती जा रही है.
  • भारत में 85 प्रतिशत बड़े औद्योगिक क्षेत्र स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं क्योंकि वहां के वायु, जल और भूमि प्रदूषण स्तर मानवीय बस्तियों के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • झील बन जाने के बाद अब यह खाद झील में ही जमा रह जाएगी और खेती के लिए अधिकाधिक रसायनों का प्रयोग उर्वर भूमि में भूमि प्रदूषण बढ़ाएगा।
  • इससे यहां की प्राकृतिक सुंदरता को ग्रहण लग रहा है, वहीं तलहट्टी में स्थित जिला सोलन व शिमला के दर्जनों गांवों जल, वायु व भूमि प्रदूषण फैल रहा है।
  • -लेखक-डॉ ० वीरेन्द्र सिंह यादव का परिचय यहाँ देखें-अध्याय-6 = भूमि प्रदूषण: संरक्षण एवं नियन्त्रण के उपाय-भूमि पर्यावरण की आधारभूत इकाई होती है।
  • भूमि प्रदूषण के संरक्षण एवं नियंत्रण के उपाय-1. कार्य कितना भी कठिन हो यदि व्यक्ति उसे निस्वार्थ भाव एवं ईमानदारी से करता है तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है।
  • बुंदेलखंड में जहां पहाड़ों के खनन से बेतहाषा ध्वनि प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, गिरता हुआ जल स्तर, सिल्कोसिस, टी 0 बी 0, दमा जैसी गंभीर बीमारियों और असमय हुयी मौतो ने विकलांग हो चुके लोगो के परिवारो पर कहर बरपाया है।
  • टीन के डब्बे, प्लास्टिक, काग़ज, सीसे की बनी छोटी वस्तुओं से लेकर लोहे की बनी कार या ट्रक तक के कचड़ों का एक स्थान पर जमाव या बिखराव ने भूमि प्रदूषण कर जो दृश्य उत्पन्न किया है उसे देखकर निश्चय ही आप सहज नहीं महसूस कर सकते।
  • टीन के डब्बे, प्लास्टिक, काग़ज, सीसे की बनी छोटी वस्तुओं से लेकर लोहे की बनी कार या ट्रक तक के कचरों के एक स्थान पर जमाव या बिखराव ने भूमि प्रदूषण कर जो दृश्य उत्पन्न किया है उसे देखकर निश्चय ही आप सहज नहीं महसूस कर सकते।
  • टीन के डब्बे, प्लास्टिक, काग़ज, सीसे की बनी छोटी वस्तुओं से लेकर लोहे की बनी कार या ट्रक तक के कचरों के एक स्थान पर जमाव या बिखराव ने भूमि प्रदूषण कर जो दृश्य उत्पन्न किया है उसे देखकर निश्चय ही आप सहज नहीं महसूस कर सकते।
  • भारत में भूमि प्रदूषण कीटनाशकों और उर्वरकों के साथ-साथ क्षरण की वजह से हो रहा है. मार्च 2009 में पंजाब में युरेनियम विषाक्तता का मामला प्रकाश में आया, इसका कारण ताप विद्युत् गृहों द्वारा बनाये गए राख के तालाब थे, इनसे पंजाब के फरीदकोट तथा भटिंडा जिलों में बच्चों में गंभीर जन्मजात विकार पाए गए.
  • भूमि (मृदा) प्रदूषण के कारण जब भूमि अपने प्राकृतिक स्वभाव से हटकर अर्थात् कृषि कार्य एवं मानक के उपयोग के लिए अनुपयुक्त हो जाये तो वह प्रदूषित मानी जाती है इस प्रदूषण के पीछे विभिन्न कारण जैसे रासायनिक प्रदूषण, भू उत्खनन, ज्वालामुखी उद्गार जो मानव एवं प्राकृतिक जनित होता है भूमि प्रदूषण के कारण मानते हैं।
  • भूमि (मृदा) प्रदूषण के कारण जब भूमि अपने प्राकृतिक स्वभाव से हटकर अर्थात् कृषि कार्य एवं मानक के उपयोग के लिए अनुपयुक्त हो जाये तो वह प्रदूषित मानी जाती है इस प्रदूषण के पीछे विभिन्न कारण जैसे रासायनिक प्रदूषण, भू उत्खनन, ज्वालामुखी उद्गार जो मानव एवं प्राकृतिक जनित होता है भूमि प्रदूषण के कारण माने जाते हैं।
  • भूमि (मृदा) प्रदूषण के कारण-जब भूमि अपने प्राकृतिक स्वभाव से हटकर अर्थात् कृषि कार्य एवं मानक के उपयोग के लिए अनुपयुक्त हो जाये तो वह प्रदूषित मानी जाती है इस प्रदूषण के पीछे विभिन्न कारण जैसे रासायनिक प्रदूषण, भू उत्खनन, ज्वालामुखी उद्गार जो मानव एवं प्राकृतिक जनित होता है भूमि प्रदूषण के कारण बनते हैं।
  • भूमि प्रदूषण और उत्तरी अमेरिका में भी अन्य देशों में अधिक पृष्ठों के हजारों रहे हैं, कुछ अभी तक पहचान नहीं किया गया है, जबकि यूनाइटेड किंगडम मिट्टी संदूषण के स्वास्थ्य को रोकने के लिए कई विधायी उपायों, वहाँ जो भूमि के उपयोग के लिए पार्क, नियम हैं और खेल के मैदान, आवास परियोजनाओं के आवंटन के लिए, मिट्टी के प्रदूषण के प्रभाव के रूप में.
  • भूमि प्रदूषण के संरक्षण की जहां तक बात है यह अति कठिन यक्ष प्रश्न है क्योंकि सभ्यता के विकास की कीमत इस समाज में रहने वाले जीवों को चुकानी पड़ती है वह चाहे किसी रूप में ही क्यों न हो? फिर भी हमें कोशिश करनी चाहिए कि इसमें नियंत्रण हो, इसके लिए-भूमि के क्षरण को रोकने के लिए वृक्षारोपण, बांध-बंधियां आदि बनाये जाने चाहिए।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

भूमि प्रदूषण sentences in Hindi. What are the example sentences for भूमि प्रदूषण? भूमि प्रदूषण English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.