भोग विलास का वाक्य
उच्चारण: [ bhoga vilaas kaa ]
"भोग विलास का" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- लेकिन, सच्चाई यही है कि राम रहीम को लंबी लग्जरी कारों में घूमने, रंगीन-चमकीले कपड़े पहनने और भोग विलास का शौक है।
- परन्तु महामंडलेश्वर, ब्रह्मज्ञानी, अवतारों के श्रेणी में माने जाने वाले बहुत से लोग पर्दे के पीछे भोग विलास का जीवन जीते हैं।
- बारहवें स्थान पर शुक्र के गोचर सेअर्थ लाभ, भोग विलास का सुख, विदेश यात्रा, मनोरंजन का सुख प्राप्त होता है |
- पर अभिमान और स्त्रियों से भोग विलास का बेहद शौकीन होने के दुर्गुण के कारण वह अपने तप को क्षीण कर लेता था ।
- जहां जागिर के मालिक भोग विलास का जीवन बिताते थे, वहां लांग शङ आंगन के भूदास बैल घोड़े का जैसा जीवन बिताते थे।
- वहाँ भोग विलास का इतना इंतजाम है कि तमाम जागीरदार मनसबदार वहीं स्थाई रूप से निवास करने में ही कुल का अहोभाग्य मानने लगे हैं।
- हथेली के शुक्र पर्वत से किसी भी व्यक्ति के सौंदर्य, स्वास्थ्य, प्रणय, कामुकता, प्रेम और भोग विलास का अध्ययन किया जा सकता है।
- थेरगाथा तथा थेरीगाथा की गाथाओं में हम संसार के भोग विलास का परित्याग कर संन्यस्त जीवन बितानेवाले थेरों तथा थेरियों की मार्मिक अनुभूतियों का संकलन पाते हैं।
- शारीरिक भोग विलास का वर्णन कवि ने यहाँ कुछ ब्योरे के साथ किया है, पर इस विलासिता के बीच बीच में भी प्रेम का भावात्मक स्वरूप प्रस्फुटित दिखाई पड़ता है।
- अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम शुक्र की किस कला की ओर आकर्षित होते है क्योकि शुक्र जहां भोग विलास का ग्रह है वही शुक्र सच्चे प्रेम का प्रतीक है।
- अर्थात गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में लेख किया है कि कलयुग में तपस्वी और साधु सन्त तो धनवान होंगे (हेलीकॉप्टरों से यात्रा करेंगे, राजसी भोग विलास का सुख उपभोग कर आनन्द उठायेंगें) और गृहस्थ मनुष्य बेचारे दरिद्र होंगे ।
- वर्तमान में आईपीएल-6 में स् पॉट फिक्सिंग (What is spot-fixing) के मामले में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहां पर कुछ खिलाड़ियों ने मौज-मस्ती और भोग विलास का जीवन जीने के लिए अपने मूल खेल के स्वभाव को ही बेच दिया.
- अर्थात गोस् वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में लेख किया है कि कलयुग में तपस् वी और साधु सन् त तो धनवान होंगे (हेलीकॉप् टरों से यात्रा करेंगे, राजसी भोग विलास का सुख उपभोग कर आनन् द उठायेंगें) और गृहस् थ मनुष् य बेचारे दरिद्र होंगे ।
- कुरान की तरह, हदीसों में भी विजित गैर-मुसलमानों के धन, सम्पत्ति व स्त्रियों पर विजेता मुसलमानों का अधिकार होगा, मारे जाने पर वे शहीद कहलायेंगे तथा उन्हें जन्नत मिलेगा जहाँ वे कम से कम बहत्तर युवा कुंवारी सुन्दरियों (हूरों) का पत्नी रूप में अनन्त काल तक भोग विलास का आनन्द लेते रहेंगे।
- > जो विषया संतन तजी, मूढ़ ताहि, लपटाय ज्यों नर डारत वमन कर, स्वाद स्वाद सों खाय कविवर रहीम कहते हैं कि जैसे कोई आदमी उल्टी कर देता है पर श्वान उसे स्वादिष्ट समझकर चाटने लगता है उसी प्रकार के संसार के विषय और भोग विलास का ज्ञानी त्याग देते हैं और मूर्ख उसे ग्रहण करने हैं।
- महिला एकता मंच ललिता रावत ने प्रतिक्रिया करते हुये कहा कि पूंजीवाद ने आज महिला को पूरी तरह से भोग की वस्तु बना दिया है. आये दिन संचार माध्यमों के माध्यम से भी महिला की गरिमा को तार-तार कर उसे भोग विलास का सामान बताकर विभिन्न तरीकों से बेचा जा रहा है, जिसके प्रभाव समाज के निचले तबके पर भी पड़ रहे है.
- ऐशिया के इतने बडे मिटटी के बांध को देखने के लिये पर्यटक नही आते क्योकि यहां ऐसी कोई व्यवस्था नही की गई है जिससे पर्यटको को रिझाया जा सके साथ ही पहाडी पर एक रेस्ट हाऊस बनाया गया जो केवल अधिकारियों के लिये सैरगाह व भोग विलास का स्थान बना हुआ है जहां कभी कभार केवल मंत्री, नेता और अधिकारी ही नजर आते है।
- अधिक वाक्य: 1 2
भोग विलास का sentences in Hindi. What are the example sentences for भोग विलास का? भोग विलास का English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.