मरु महोत्सव वाक्य
उच्चारण: [ meru mhotesv ]
उदाहरण वाक्य
मोबाइल
- मरु महोत्सव के सांस्कृतिक मंचों पर भावपूर्ण अदाकारी का ही कमाल है कि जैसलमेर के कई लोक कलाकार आज भारतवर्ष व अंतर्राष्ट्रीय मंचों की शोभा बने हुए हैं।
- पर्यटकों, देशी-विदेशी सैलानियों, छायाकारों, डॉक्यूमेन्टरी फिल्म निर्माताओं, मीडिया कर्मियों के लिए मरु महोत्सव मरु संस्कृति का महाकुंभ ही है जहाँ इसकी बहुरंगी छटा से साक्षात् कर धन्य होते हैं।
- नृत्य, टेटू शो, सम के धोरों पर रंगीन आतिशबाजी व डेजर्ट सिम्फनी जैसे अनूठे कार्यक्रमों का आकर्षण ही मरु महोत्सव की लोकप्रियता में अब तक चार चाँद लगाता रहा है।
- इसके बाद मरु महोत्सव अपने बहुआयामी आकर्षण और रोचक-रोमांचक कार्यक्रमों के समावेश से देशी-विदेशी सैलानियों में इतना लोकप्रिय हो गया कि आज यह दुनिया के ख़ास महोत्सवों में गिना जाता है।
- मरु महोत्सव अब भारतीय पर्यटन का मुख्य आकर्षण हो चला है जहाँ तीन दिन के जैसलमेर प्रवास के दौरान मरु संस्कृति व इसकी मनोहारी परम्पराओं की झलक अच्छी तरह पायी जा सकती है।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त चुके मरु महोत्सव में आयोजित मरुश्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पोकरण लौटे शशिकुमार व्यास उर्फ बॉबी का पुष्करणा नवयुवक मंडल के तत्वावधान में युवाओं ने भावभीना स्वागत किया।
- अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन दिनांक 7 फरवरी को रात्रि में सम के धोरों में हुआ, जहाँ पर हजारों देशी विदेशी सैलानियों की उपस्थिति में सुमधुर सांस्कृतिक संध्या तथा आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन किया गया।
- मरु महोत्सव में साल-दर साल नवीन आकर्षण जोड़ने के लिए जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग निरंतर प्रयासरत रहे हैं व इस वजह से देशी-विदेशी सैलानी व स्थानीय लोग हर साल कुछ नया देखने बहुत बड़ी संख्या में आकर लुत्फ उठाने लगे हैं।
- मरु महोत्सव, थार महोत्सव, उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद के विभिन्न आयोजनों, राजस्थान दिवस व अन्य सामाजिक सरोकारों व राष्ट्रीय दिवसों से संबंधित आयोजनों के विशाल मंचों पर उनकी माधुर्यपूर्ण व ओजस्वी प्रस्तुतियों ने हमेशा सराहना पायी है.
- मरु महोत्सव की सतरंगी छटा ही ऐसी है कि देश के विभिन्न राज्यों के सैलानियों के साथ ही संसार के विभिन्न देशों से आने वाले विदेशी मेहमानों का कुम्भ यहाँ तीन दिन तक मरु संस्कृति के लोकरंगों और रसों का ज्वार उमड़ाता है।
- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर लोकप्रियता अर्जित करते जा रहे मरु महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को नगर के पास स्थित देदानसर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रमों में रेगिस्तानी जहाज ऊंॅटों के कार्यक्रम जहां दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहे वहीं विदेशी प्रतियोगियों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत कर पुरुषों एवं महिलाओं के लिए आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिताएं जीत कर अपना लोहा मनवा लिया।
- मरु महोत्सव के दौरान तीन दिन तक होने वाले ऐसे ही मंत्र मुग्ध कर देने वाले आकर्षक व रोचक कार्यक्रमों के साथ ही देशी-विदेशी सैलानियों के लिए सोनार दुर्ग, गड़सीसर, लौद्रवा, बड़ा बाग, पटवा हवेली, नथमल हवेली, सालमसिंह की हवेली, सोनार दुर्ग के विभिन्न देवालय, कुलधरा एवं खाभा, विभिन्न संग्रहालय, सम व खुहड़ी के धोरे, आकल वुड फोसिल्स पार्क, राष्ट्रीय मरु उद्यान, मूलसागर, अमरसागर भी ख़ासे आकर्षण का केन्द्र होते हैं।
- एक और जैसलमेर के पास लोद्र्वा में काक नदी आज भी कल-कल करती मूमल और महिंद्रा की अमर प्रेम कहानी सुना रही है वहीँ जैसलमेर में आयोजित होने वाले मरु महोत्सव में इस अमर प्रेम कथा की नायिका मूमल के नाम पर मिस मूमल सोंदर्य प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमे भाग लेने व सौन्दर्य का मिस मूमल ख़िताब पाने को आतुर लड़कियां आपस में कड़ी टक्कर देती है | भास्कर समाचार पत्र के अनुसार-मरु मेले में मिस मूमल की प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर होती है।
- जैसलमेर के विश्वविख्यात मरु महोत्सव के दौरान देशी-विदेशी सैलानियों को पालीवालों द्वारा परित्यक्त वैभवशाली रहे गांव कुलधरा को दिखाने के लिए यहाँ एक दिन का कार्यक्रम रखा जाता हैं जिससे वे इन ब्राह्मणों के प्राचीन ग्राम्य स्थापत्य और लोक जीवन के कल्पना लोक में आनंद ले सके तथा किसी जमाने में सर्वाधिक समृद्ध एवं उन्नत सभ्यता के धनी रहे कुलधरा गांव में पालीवालों का लोक जीवन, बसावट, शिल्प-स्थापत्य और वास्तुशास्त्रीय नगर नियोजन जैसी कई विलक्षणताओं की झलक पाकर पुराने युग के परिदृश्यों में साकार रूप में पा सकें।
- अधिक वाक्य: 1 2
मरु महोत्सव sentences in Hindi. What are the example sentences for मरु महोत्सव? मरु महोत्सव English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.