महापातकी वाक्य
उच्चारण: [ mhaapaateki ]
"महापातकी" अंग्रेज़ी में"महापातकी" का अर्थउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- ' यदि कोई आदमी किसी बौद्ध, पाशुपत पुष्प, लोकायत, नास्तिक या किसी महापातकी का स्पर्श करेगा तो वह स्नान करके ही शुद्ध हो सकेगा ' ।
- तवी ने अपने पितृकुल के समर्थ कुलदेव महर्षि कश्यप से कातर स्वर में अपने पिता सूर्य के कुष्ठ जैसे महापातकी एवं कलंक स्वरुप महा घ्रिणित भयंकर क्लेश का वर्णन किया-
- इनके प्रति जिसकी दृष्टि में वासना आई-इनके प्रति जिसके मन में कामभाव जागा-वह अभागा भला पुरुष है क्या! वह महापातकी है! वह समाज और सामाजिकता को कलंकित करता है।
- कुछ महापातकी देवताओं का तो यह स्वभाव भी रहा है, कि जो भी उनकी सत्ता को चुनौती दे, उनके सिंहासन की ओर नजर घुमाए, उसके विरुद्ध षड्यंत्र रचकार बरबाद कर दो.
- हे महापातकी पतिदेव! हमारे विवाह के पश्चात् आप मेरे दर्शन किये बिना व्याकुल रहा करते थे किन्तु लगभग एक वर्ष की अवधि व्यतीत होने पर आपको परस्त्री दर्शन में ही अधिक सुख की प्राप्ति होने लगी।
- इसलिए यदि उनमें से किसी ने 80 रत्ती या उससे अधिक सुवर्ण स्वामी के न रहने पर चुराया हो, तो उसे महापातकी ही समझना चाहिए और यदि नटी के साथ भोग आदि स्वीकार किया तो वह पाप अधिक ही है।
- ईश्वर-प्राप्ति, मुक्ति, मोक्ष के लिए किसी नैतिकता की, मूल्यों के पालन की, आचरण शुद्ध करने की अपेक्षा नहीं थी, बल्कि पाप व बुरे काम करते हुए महापातकी भी नाम लेने मात्र से मुक्ति प्राप्त कर जाते हैं।
- एक ऐसी प्रबल सामाजिक चेतना जागृत करके जन जन तक यह सन्देश पहुंचाया जाना चाहिए कि कन्या भ्रूण हत्या अनैतिक और अधार्मिक ही नहीं समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति महापातकी अपराध है जो किसी भी दशा में क्षम्य नहीं है।
- पृथ्वी किन के भार से पीड़ित रहती है? पृथ्वी देवी ब्रह्माजी से कहती हैं-' जो श्रीकृष्ण की भक्ति से हीन हैं और जो श्रीकृष्ण भक्त की निंदा करते हैं, उन महापातकी मनुष्यों का भार वहन करने में मैं सर्वथा असमर्थ हूं।
- और बौद्धों के प्रति घृणा के प्रमाण मिलते हैं;नीलकंठ की पुस्तक प्रायश्चित मयूख में मनु का एक श्लोक आता है, जिसका अर्थ है-'यदि कोई आदमी किसी बौद्ध, पाशुपत पुष्प, लोकायत, नास्तिक या किसी महापातकी का स्पर्श करेगा तो वह स्नान करके ही शुद्ध हो सकेगा'।
- वृहस्पति के पुत्र महर्षि कुशध्वज की पुत्री सौंदर्यवती पर रावण का मोहित होना व उसका कौमार्यभंग करने को उद्धत होना, नलकुबेर की प्रेयसी अप्सरा रंभा के साथ दुराचार करना यही दो कार्य रावण को खलनायक सिद्ध करने के लिए पौराणिक आख्यान बने बाद में रंभा का सीता के रूप में अवतरण व सीता का, (सूर्पनखा के नाक कान कटने की प्रतिशोधी ज्वाला के कारण) हरण नें रावण को महापातकी सिद्ध कर दिया ।
- वृहस् पति के पुत्र महर्षि कुशध् वज की पुत्री सौंदर्यवती पर रावण का मोहित होना व उसका कौमार्यभंग करने को उद्धत होना, नलकुबेर की प्रेयसी अप् सरा रंभा के साथ दुराचार करना यही दो कार्य रावण को खलनायक सिद्ध करने के लिए पौराणिक आख् यान बने बाद में रंभा का सीता के रूप में अवतरण व सीता का, (सूर्पनखा के नाक कान कटने की प्रतिशोधी ज् वाला के कारण) हरण नें रावण को महापातकी सिद्ध कर दिया ।
- कारण मैं बताता हूं! तभी नारदजी ने हमेशा की तरह हाज़िर होकर राजा रामचंद्र को बताया-महाराजाधिराज राम! धर्मशास्त्रों के अध्ययन, तप और साधना से मोक्ष को प्राप्त करने का अधिकार केवल ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य वर्णों को है, लेकिन भगवन! आपके रामराज्य में एक महापातकी घटना घटी! उसका कारण है शुद्रवंशी शंबूक! जो अपने दास धर्म को त्याग कर मोक्ष के लिए साधना कर रहा है … इस महापाप के कारण ही ब्राह्मण-पुत्र की मृत्यु हुई है महाराज! नारदजी ने सूचना दी।
- अधिक वाक्य: 1 2
महापातकी sentences in Hindi. What are the example sentences for महापातकी? महापातकी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.