English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

मेची नदी वाक्य

उच्चारण: [ mechi nedi ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • नेपाल भारत मैत्री संघ के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उपप्रधानमंत्री नेपाल को मेची नदी का निरीक्षण कर पुल निर्माण के आवश्यकता पर बातचीत होगी ।
  • आश्वासनों के बावजूद गलगलिया (भारत) एवं भद्रपुर (नेपाल) के बीच मेची नदी पर पुल निर्माण की योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है।
  • मेची नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से भारत नेपाल के बीच रोटी बेटी के संबंध और प्रगाढ़ तो होंगे ही, भौतिक विकास में काफी सहायक सिद्ध होगा।
  • सदूर पूर्व में पडने वाले मेची अञ्चल का नाम स्थानिय मेची नदी के नाम से नामंकित किया गया है मेची अंचल मेँ ४ जिले हैं-ताप्लेजुंग जिला, पांचथर जिला, इलाम जिला और
  • पंचायत समिति सदस्य गणेश राय ने बताया कि गुरुवार को प्रात: 10 बजे मेची नदी के किनारे भारत सरकार के सहयोग से बनने वाले इस पुल का शिलान्यास नेपाली उपप्रधानमंत्री करेंगे।
  • इस संबंध में जल निस्सरण विभाग किशनगंज के कार्यपालक अभियंता राजीव नयन प्रसाद ने 23 अक्टूबर को जानकारी दी कि मेची नदी के इस्टीमेट को केन्द्र सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है।
  • सनद रहे कि मेची नदी पर पुल निर्माण को लेकर भारत नेपाल भारत मैची संघ एवं भारत नेपाल मैची संघ द्वारा तीन वर्ष पूर्व मानव श्रृंखला बनाकर पुल निर्माण की मांग की गई थी।
  • सदूर पूर्व में पडने वाले मेची अञ्चल का नाम स्थानिय मेची नदी के नाम से नामंकित किया गया है मेची अंचल मेँ ४ जिले हैं-ताप्लेजुंग जिला, पांचथर जिला, इलाम जिला और झापा जिला।
  • भारत नेपाल सीमा पर के ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थानान्तर्गत दुराघाटी गांव के पास मेची नदी के तट पर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये हंस को गुरूवार को पुलिस को सिपुर्द कर दिया गया है।
  • सदूर पूर्व में पडने वाले मेची अञ्चल का नाम स्थानिय मेची नदी के नाम से नामंकित किया गया है मेची अंचल मेँ ४ जिले हैं-ताप्लेजुंग जिला, पांचथर जिला, इलाम जिला और झापा जिला ।
  • भारत नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी पर भद्रपुर एवं गलगलिया के बीच पुल निर्माण कार्य भूमि पूजन के जरिए शिलान्यास करने के बाद मेची नदी के तट पर उमड़े जन सैलाब को संबोधित कर रहे थे।
  • भारत नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी पर भद्रपुर एवं गलगलिया के बीच पुल निर्माण कार्य भूमि पूजन के जरिए शिलान्यास करने के बाद मेची नदी के तट पर उमड़े जन सैलाब को संबोधित कर रहे थे।
  • उसी सन्धी के बाद नेपाल पुर्वमे मेची नदी से पस्चिममे काली नदी मे सिमटके रहगया हँ एक दुसरी बात अंग्रेजो ने नेपालका मेची से राप्ती तक का तराइ भुमी १८२२ मे व राप्ती से माहाकाली तक की तराइ भुमी १८६० मे नेपाल सरकारको लौटाया ।
  • इसी माह में जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार विजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा भी अपने ठाकुरगंज के एक दिवसीय कार्यक्रम में सबसे पहले उनके द्वारा मेची नदी का निरीक्षण का पुल की आवश्यकता की बात कह केन्द्र सरकार तक बात पहुंचाने का वादा किया है ।
  • उसी सन्धी के बाद नेपाल पुर्वमे मेची नदी से पस्चिममे काली नदी मे सिमटके रहगया हँ एक दुसरी बात अंग्रेजो ने नेपालका मेची से राप्ती तक का तराइ भुमी १८२२ मे व राप्ती से माहाकाली तक की तराइ भुमी १८६० मे नेपाल सरकारको लौटाया ।
  • भारत से नेपाल को अलग करने वाली मेची नदी पर बने पुल के इस पार विदेशी सामानों की दुकान चलाने वाले रतन प्रामाणिक कहते हैं कि इलाके की युवा पीढ़ी के लिए अब विदेशी फैशन, हालीवुड और बालीवुड की फिल्में ही बहस के प्रमुख मुद्दे बन गए हैं.
  • नेपाल ने अपनी सार्वभौम बचाये रखने के लिए इस सन्धि पर हस्ताक्षर किया और पुर्व में तिस्टा से मेची नदी के बिच का सारा भू-भाग और पश्चिम में सतलज नदी से महाकाली नदी के सारे भू-भाग और दक्षिण के तराई का भू-भाग इस संधि के अनुरुप ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का हो गया।
  • नेपाल की राजधानी काठमंडू से लगभग छह सौ किलोमीटर तथा ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी पथ से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित झापा जिला मुख्यालय में गुरूवार को नेपाल के प्रधानमंत्री विजय कुमार गच्छेदार ने 37 करोड़ नेपाली रुपए की लागत से मेची नदी पर बनने वाले आधा किलोमीटर पुल का शुभारंभ के लिए भूमि पूजन किया।
  • गौरतलब है कि भद्रपुर-नेपाल और गलगलिया-बिहार के बीच मेची नदी पर पुल का शिलान्यास दिनांक 0 8. 10.09 को हुआ था जिसमें भारत सरकार के अनुदान से नेपाल में भारत के सीमा से सटे भद्रपुर से बनियानी झापा होते हुए विराटनगर तक आठ अरब की राशि से हलाकी राजमार्ग निर्माणाधीन है, जिस पर पुल-पुलियों का निर्माण नेपाल सरकार को अपने राशि से कराना है जिसके तहत मेंची नदी पर पुल बनने जा रहा है जिसका टेंडर काठमांडू में हो चुका है।
  • विलायत से लड्ने में पस्चिम मे सतलज से पुर्व में टिष्टा नदी तक फैला हुवा बिशाल नेपाल सुगौली सन्धि के बाद पस्चिम में महाकाली और मेची नदियों के बीच सिमट गया लेकिन अपनी स्वाधीनत को बचाए रखने में नेपाल सफल रहा, बाद मे अंग्रेजो ने १८२२ मे मेची नदी व राप्ती नदी के बीच की तराई का हिस्सा नेपाल को वापस किया उसी तरह १८६० मे राणा प्रधानमन्त्री जंगबहादुर से खुश होकर अंग्रेजो ने राप्तीनदी से माहाकाली नदी के बीच का तराई का थोडा और हिस्सा नेपाल को लौटाया ।
  • अधिक वाक्य:   1  2  3

मेची नदी sentences in Hindi. What are the example sentences for मेची नदी? मेची नदी English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.