English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

रेल का डिब्बा वाक्य

उच्चारण: [ rel kaa dibebaa ]
"रेल का डिब्बा" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • मुझे याद है मैं मोहम्मद रफी के साथ फिल्म रेल का डिब्बा का गीत ला दे मुझे बालमा हरी हर चूडियां गीत गा रही थी.
  • मुझे जाकर देखना था कि भाभी स्वस्थ तो है. वह यात्रा भी बड़ी त्रासद थी साहब! बिना आरक्षण का रेल का डिब्बा और कुंभ केमेले जैसी भीड़.
  • हर अच्छे अभिनेता की तरह उन्हें भी शुरू में रेल का डिब्बा, लैला मजनू, ठोकर, शमा, परवाना, हम सब चोर हैं जैसी कई असफल फिल्मों के दौर से गुजरना पड़ा।
  • रेल का डिब्बा खासकर लोकल गाड़ी में यात्री मनमानी करते हुए डिब्बे में कचरा फैलाये रहते हैं वहीँ खा रहे हैं छिलके डब्बे के अंदर ही फेंके जा रहे हैं.
  • पचास के दशक में शम्मी कपूर की आरंभिक फिल्मों रेल का डिब्बा, लैला मजनूँ, शमा परवाना, हम सब चोर हैं में शम्मी के गाए अधिकांश गीत रफ़ी साहब की ही आवाज़ में थे।
  • हर अच्छे अभिनेता की तरह उन्हें भी शुरू में रेल का डिब्बा, लैला मजनू, ठोकर, शमा, परवाना, हम सब चोर हैं जैसी कई असफल फि ल्मों के दौर से गुजरना पड़ा।
  • रेल का डिब्बा (1953), चोर बाजार (1954), तांगे वाली (1955), डाकू (1955), मिस कोका कोला (1955) जैसी फिल्मों में उन्हें काम मिला।
  • पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के बावजूद शम्मी का फिल्म जगत में प्रवेश रेल का डिब्बा में मधुबाला, शमा परवाना में सुरैया और हम सब चोर हैं में नलिनी जयवंत के साथ अभिनय करने के बावजूद शुरुआत में सफल नहीं रहा।
  • जगह: चमचमाती रेल का डिब्बा समय: सुबह के साढ़े आठ बजे हैं मैं: गडडी तो कमाल की सोनी (सुन्दर) है नहीं? सिंह: ओ छड्डो जी सोनी तो हमारी दिल्ली की मेट्रो भी है.
  • गढ़वाल प्रवेश पर से प्रतिबंध हटने तथा अंग्रेजों के देश से चले जाने के बाद भी गढ़वाल में अकाल, पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों की हड़ताल, सड़क, कोटद्वार के लिये दिल्ली से रेल का डिब्बा लगे ऐसे तमाम सवालों पर उन्होंने आंदोलन किए।
  • जो उसे बदलने की बेचैनी उनके पात्रों में बराबर आती है. ' रेल का डिब्बा ' कहानी एक ऐसा रूपक बनाती है जिसमें विस्थापित मजदूर की व्यथा और समाज के द्वारा उस पर हो रहा अन्याय साफ झलक जाता है.
  • अब तक शम्मी कपूर ' जीवन ज्योति ', ' गुल सानोबार ', ' खोज ', ' लैला मजनु ', ' रेल का डिब्बा ', ' ठोकर ' और ' महबूबा ' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके थे।
  • 10 बजे छाया गीत में कभी मौसम के तो कभी प्यार के गीत बजते रहे पर कल युनूस जी ने अलग ही समाँ बाँधा ऐसे गीत लेकर आए जो पहले शायद ही सुने गए जैसे फ़िल्म रेल का डिब्बा का आसमानी चूड़ियों वाला गीत।
  • 10 बजे छाया गीत में कभी मौसम के तो कभी प्यार के गीत बजते रहे पर कल युनूस जी ने अलग ही समाँ बाँधा ऐसे गीत लेकर आए जो पहले शायद ही सुने गए जैसे फ़िल्म रेल का डिब्बा का आसमानी चूड़ियों वाला गीत।
  • फ़िरोज़ शाह मेहता जैसे लोग पूरा रेल का डिब्बा बुक करा के आते थे और कांग्रेस के आयोजकों को उनका शामियाना शानदार लगाना होता था वहीँ तिलक जी जनता के आदमी थेतिलक ने ही कांग्रेस को छुट्टियों का मनोरंजन कहा था और गोखले की निंदा भी की थी.
  • विख्यात लेखक पदमश्री राजेन्दर सिंह बेदी ने अनुराधा (1940), बंधन (1940), बड़ी बहन (1949), दाग़ (1952), रेल का डिब्बा (1953), गर्म कोट (1955) मिर्जा गा़लिब (1954), देवदास (1955) बसन्त बहार (1956), अब दिल्ली दूर नहीं (1957), अभिमान (1957), मधुमती (1958), मेरे सनम (1965), सत्यकाम (1969), दस्तक (1970), एक चादर मैली सी (1986) आदि अनेक फिल्म लिखकर विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किये।
  • अर्जुन सिंह के अनुसार मई १ ९९ १ में राजीव गाँधी की हत्या के बाद सोनिया को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का सुझाव आया था तो नरसिम्हा राव ने सोनिया को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने का यह कह कर विरोध किया था कि कांग्रेस कोई रेल का डिब्बा थोड़े ही है जिसे गाँधी-नेहरु परिवार के इंजन से बंधे रहना जरूरी है.
  • सब से पहले रफ़ी साहब को शम्मी कपूर के लिए गवाने का श्रेय मेरे ख़याल से संगीतकार ग़ुलाम मोहम्मद को जानी चाहिए क्योंकि उन्होने रफ़ी साहब और शमशाद बेग़म से १ ९ ५ ३ की फ़िल्म ' रेल का डिब्बा ' में एक युगल गीत गवाया था “ ला दे मोहे बालमा आसमानी चूड़ियाँ ”, जो शम्मी कपूर और मधुबाला पर फ़िल्माया गया था।
  • ‘ आन ' के बाद ग़ुलाम मोहम्मद ने स्वतंत्र काम करना शुरू कर दिया. ‘ पारस ', ‘ मेरा ख्वाब '. ‘ टाइगर क्वीन ' और ‘ डोली ' जैसी फिल्मों से ग़ुलाम मोहम्मद ने अपनी जगह बनाना शुरू किया. उन्होंने ‘ पगड़ी ', ‘ परदेस ', ‘ नाजनीन ', ‘ रेल का डिब्बा ', ‘ हूर-र-अरब ', ‘ सितारा ' और ‘ दिल-ए-नादान ' में भी संगीत दिया.
  • अधिक वाक्य:   1  2

रेल का डिब्बा sentences in Hindi. What are the example sentences for रेल का डिब्बा? रेल का डिब्बा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.