लांछन लगाना वाक्य
उच्चारण: [ laanechhen legaaanaa ]
"लांछन लगाना" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- जिसके निर्णय से हम असहमत हैं उस पर व्यक्तिगत लांछन लगाना और उसके खान-पान को लेकर बात करना मुझे तो घटियापन की पराकाष्ठा लगती है.
- स्पष्टीकरण २-किसी कंपनी या संगम या व्यक्तियों के समूह के सम्बन्ध में उसकी वैसी हैसियत में कोई लांछन लगाना मानहानि की कोटि में आ सकेगा.
- रही बात पिछले साल यही कविता पढ़ जाने वाले कवि की तो किसी पर व्यक्तिगत लांछन लगाना इस मंच से अच्छा नहीं लगता, मर्यादा टूटती है।
- उससे बड़ी धुंध शीर्षक से पनप रही है-प्रश्न है कि क्या अनाम टिप्पणी करने को ही अपराध माना गया है या लांछन लगाना, मान हानि करना आदि।
- |मांगा था तो विश्वहित के लिए | किसी को स्वार्थी कहने का लांछन लगाना महज अपने अंदर झांककर निरपेक्ष भाव से दुनियावी हकीकत को देखने के तुल्य है।
- समाज ने नारी के लिए एक आचार-संहिता तैयार कर रखी है, कोई भी स्त्री उससे ज़रा डिगी नही कि हम उस पर लांछन लगाना शुरू कर देते हैं...
- यहाँ ऐसे ही कई कारण इकठ्ठे हो रहें हैं यद्यपि किसी का प्रमाण नहीं है, तो फिर ऐसे में किसी एक कवि पर लांछन लगाना कैसे उचित होगा?
- उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि समिति में समाज की ओर से शामिल सदस्यों के खिलाफ़ इस तरह का दुष्प्रचार अभियान चलाने के पीछे मकसद लांछन लगाना ही है.
- कुछ अपवादों के आड़ में पुरुष समाज पर लांछन लगाना बहुत आसान है पर शहरों में बढ़ती “ बंद कमरों में होने वाली अनाचार ” की रिपोर्टिंग भी ध्यान रखे जाने चाहिए....
- दहेज के नाम पर लड़कियों को जिन्दा जला देना, उन्हें प्रताड़ित करना, उन पर दुनिया भर के लांछन लगाना, उनके परिवारजनों को अपमानित करना रोजमर्रा की चीजें हो गई हैं।
- लोग कहते हैं कि अपशब् दों का प्रयोग करना हो, किसी को बुरा-भला कहना हो, किसी भद्र व् यक्ति पर लांछन लगाना हो तो इटैलियन मैडम इसी को आगे कर देती है....
- मेरे ऊपर लांछन लगाना बहुत बडा मानवीय कारनामा नहीं है, फिर हिम्मत है, तो सामने आओ न, '' इस तरह का वार्तालाप वह किसको सम्बोधित करके करता था, नयना समझ नहीं पाती थी।
- परंतु इस विषय पर जब तक पी ए सी की जांच पूरी न हो जाए तथा उच्चतम् न्यायालय अपना निर्णय न दे दे तब तक किसी निर्णय पर पहुंचना या किसी पर बेवजह मात्र संदेह के आधार पर लांछन लगाना जल्दबाज़ी होगी।
- पुत्र सोचता है कि मैं सर्वथा निर्दोष हूँ, खेलने जाने की धुन में पिता को पानी का गिलास देना भूल गया था या उपेक्षा कर गया था, इतनी सी बात पर इतना क्रोध करना, लांछन लगाना, दण्ड देना कितना अनुचित है।
- हरिया के पिता की मृत्यु के बाद उन लोगों द्वारा हरिया को परेशान करना, बिरजुन द्वारा रामदेई को छेड़ने की घटना, उसके ग्राम प्रधान पिता और अन्य बाहुबलियों द्वारा दवाब बनाकर रामदेई पर चारित्रिक लांछन लगाना आदि उसे आज भी भीतर तक परेशान कर देता है।
- स्पष्टीकरण १-किसी मृत व्यक्ति को कोई लांछन लगाना मानहानि की कोटि में आ सकेगा यदि वह लांछन उस व्यक्ति की ख्याति की, यदि वह जीवित होता, अपहानि करता और उसके परिवार या अन्य निकट सम्बन्धियों की भावनाओं को उपहत करने के लिए आशयित हो.
- हरिया के पिता की मृत्यु के बाद उन लोगों द्वारा हरिया को परेशान करना, बिरजुन द्वारा रामदेई को छेड़ने की घटना, उसके ग्राम प्रधान पिता और अन्य बाहुबलियों द्वारा दवाब बनाकर रामदेई पर चारित्रिक लांछन लगाना आदि उसे आज भी भीतर तक परेशान कर देता है।
- नहीं, कभी नहीं | विवेकानंद ने तो काली माँ से अपने परिवार के लिए भी कुछ नहीं मांगा था | मांगा था तो विश्वहित के लिए | किसी को स्वार्थी कहने का लांछन लगाना महज अपने अंदर झांककर निरपेक्ष भाव से दुनियावी हकीकत को देखने के तुल्य है।
- शालीनता की सीमा को लाँघते हुए अर्नगल एवं अपमानजनक भाषा का प्रयोग तथा बयानों, पोस्टर, होर्डिंग्स आदि द्वारा राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी के चाल एवं चरित्र पर लांछन लगाना, राजनैतिक दलों और समाजों के बीच धर्म, जात-पात को लेकर वैमनस्यता उत्पन्न करने की आदर्श आचरण संहिता में स्पष्ट मनाही है।
- अपनी वासनाओ को खुले आम ब्यक्त करने के लिए कृष्ण और राधा के चरित्र पर लांछन लगाना क्या इतना जरूरी हो गया था...?.. इन सबके बावजूद दावा करते हो कि.... '' ' भगवान भी तुम्हारे साथ है. '' अपनी इन्ही आदतों के कारण मानव समाज भोगता है. अपमान और विनास।
लांछन लगाना sentences in Hindi. What are the example sentences for लांछन लगाना? लांछन लगाना English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.