वाद की सुनवाई वाक्य
उच्चारण: [ vaad ki sunevaae ]
"वाद की सुनवाई" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- राज्य सूचना आयुक्त ज्ञानेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना आयोग के 11 न्यायालयों में किस वाद की सुनवाई किस तिथि को होना है, उसका विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा।
- आमतौर पर शिकायत रहती थी कि वाद की सुनवाई का नोटिस समय से नहीं मिलता, जिसकी वजह से लोग सुनवाई के समय उपस्थित हो पाने के कारण अपना पक्ष नहीं रख पाते थे।
- उभयपक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं की बहस सुनने एवं क्या प्रतिवादी द्वारा किया गया निर्माण अवैध है तथा नगरपालिका क्या इस न्यायालय को इस वाद की सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं अधिनियम के प्राविधानों के विपरीत है।
- क्या वाद की सुनवाई का क्षेत्राधिकार इस न्यायालय को प्राप्त नहीं है, क्या वादीगण द्वारा प्रतिवादी को गलत रूप से आवष्यक पक्षकार बनाया जैसा कि प्रतिवाद पत्र के प्रस्तर सं016 में अभिकथन किया गया है?
- प्रतिवादी की ओर से यह कथन किया गया है कि इस वाद की सुनवाई का क्षेत्राधिकार राजस्व न्यायालय को है, दीवानी न्यायालय को नहीं हैं तथा वाद धारा-331 जमींदारी विनाश अधिनियम के प्राविधानों से बाधित है।
- लखनऊ सूचना आयोग द्वारा बहु प्रतीक्षित योजना लागू कर दी गई है जिसके अन्तर्गत आयोग में किसी भी वाद की सुनवाई की तारीख आयोग की वेबसाइट डब्लूडब्लू यूपी एसआईसी डॉट इन (www.upsic.in) पर क्लिक करके पता की जा सकती है।
- निगरानीकर्ता के विद्वान अधिवक्ता द्वारा यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि चूंकि मूलवाद में इस तथ्य को अभिनिर्धारित करना था कि क्या विवादित सम्पत्ति वक्फ सम्पत्ति है या नहीं और इसप्रकार अवर न्यायालय को वाद की सुनवाई का कोई क्षेत्राधिकार प्राप्त नहीं था?
- वादी के विद्वान अधिवक्ता की ओर से यह तर्क दिया गया कि वर्तमान वाद धारा-10 कंपनी एक्ट से बाधित नहीं हैं, वाद कारण किच्छा में उत्पन्न हुआ है और इस आधार पर ऊधम सिंह नगर के न्यायालय को वाद की सुनवाई का क्षेत्राधिकार प्राप्त है।
- अपनी निगरानी में निगरानीकर्ता द्वारा मुख्य आधार यह लिया गया है कि-परीक्षण न्यायालय द्वारा आक्षेपित आदेश पूर्व पारित आदेश दिनांक 10-11-09 के पूर्णतया विपरीत होने के कारण बाधित है तथा अपीलीय न्यायालय में सारतः समान विषय पर निगरानी वाद की सुनवाई के दौरान आक्षेपित आदेश का पारित किया जाना परीक्षण न्यायालय का अधिकारिता रहित आदेश है।
- जबाबदावा दाखिल किया गया जिसमें कहा गया कि दावा वादी पोषणीय नहीं है, विवादित भूमि के सम्बन्ध में दाखिल खारिज का मुकदमा चला था जिसके विरूद्ध अपीलार्थी/वादी ने अपील सं0 21/2001 योजित कर रखी है जो अभी लम्बित है और इसलिए अपीलार्थी/वादी को दावा योजित करने का अधिकार नही है तथा दीवानी न्यायालय को वाद की सुनवाई का अधिकार नही है।
- भिंड. प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश प्रद्युम्न सिंह ने एक लंबित सत्र वाद की सुनवाई के दौरान बचाव साक्षी के रूप में आए डीएसपी हाकिम सिंह यादव द्वारा साक्ष्य दिए बिना न्यायालय से चले जाने पर उनके खिलाफ न सिर्फ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, बल्कि न्यायालय ने आदेश दिया है कि उन्हें पहले पद से विमुक्त किया जाए तब न्यायालय में पेश किया जाए।
- विचारण न्यायालय ने अपने प्रश्नगत आदेश द्वारा वादबिन्दु सं0-1, जो इस बावत था कि इस न्यायालय को इस वाद की सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं है, को प्रतिवादीगण के पक्ष में निर्णीत करते हुए अवधारित किया गया कि इस वाद का क्षेत्राधिकार इस न्यायालय को प्राप्त नहीं है और वादीगण का वाद खारिज किया गया, जिससे क्षुब्ध होकर यह दीवानी अपील निम्न आधारों पर प्रस्तुत की गई है।
- इस प्रणाली के अन् तर्गत सभी न् यायालय कक्षों के बाहर एल. ई.ड ी. डिस् प् ले बोर्ड लगाये गये हैं, जिसमें संबंधित न् यायालय / बैंच में कौनसे वाद की सुनवाई चल रही है, उसकी सूचना प्रदर्शित होती है और समस् त न् यायालयों / बैंचों में चल रहे वादों की सुनवाई केन् द्रीय जम् बो डिस् प् ले बोर्ड पर प्रदर्शित होती है.
- इस विवादित आदेष से क्षुब्ध होकर यह निगरानी इन आधारों पर योजित की गई है कि विवादित आदेष विधिक प्राविधानों के विपरीत है, अवर न्यायालय द्वारा धारा 47 जा0दी0 का उद्धेष्य एवं क्षेत्र समझने में भारी भूल की गई है, कथित राजीनामा की व्याख्या के लिए धारा 47 जा0दी0 के तहत ही वाद की सुनवाई करनी चाहिए थी जिसको न करके प्रष्नगत आदेष विधि विरूद्ध है और निरस्त होने योग्य है, निगरानी स्वीकार होने योग्य है, आदि।
- अधिक वाक्य: 1 2
वाद की सुनवाई sentences in Hindi. What are the example sentences for वाद की सुनवाई? वाद की सुनवाई English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.