शारीरिक अंग वाक्य
उच्चारण: [ shaaririk anega ]
"शारीरिक अंग" का अर्थउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- तनाव इस बात का कि जिस नाटक के नाम में ही महिलाओं के शारीरिक अंग की बात हो, उसे देखते और सुनते समय मैं क्या सहज रह पाऊंगी?
- उपन्यास की एक तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने कहा, ‘जब-जब शांति नगर में कोई शारीरिक अंग बदलवाता है तो वहां दानी नजर आते हैं।' यह उपन्यास एक कटाक्ष है।
- अनुराग और सभी साथी, पुरूष के जिस शारीरिक अंग का वर्णन बार-बार कर ‘ ENJOY ' कर रहे है, उस ‘ ENJOY ' का मतलब दलित और महिलाएं खूब समझती है।
- इन्द्री: 24 अगस्त कृषि कार्यों के दौरान दुर्घटना में किसान व श्रमिक की मृत्यु होने या शारीरिक अंग कट जाने पर दिये जाने वाली मुआवजा राशि में हरियाणा सरकार द्वारा वृद्धि की गई है।
- अल्लाह सर्वशक्तिमान है, सब कुछ कर सकता है, निराकार है उसका जिस्म या शारीरिक अंग नहीं है, अल्लाह अतुलनीय है, उसके जैसा कोई मनुष्य, प्राणी या वस्तू नहीं है.
- उनके पागलपन को उनके अनियमित व्यवहार से पहचाना जाता है, जिसमें पूंछ आदि शारीरिक अंग शिथिल हो जाते है, मुँह से निरंतर लार टपकती है, और अंधे-बहरे होकर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं.
- परन्तु मित्र उम्र के उस पड़ाव में जब उस के शारीरिक अंग शिथिल पद जाते है तब क्या स्त्री और पुरुष का प्यार सचा नहीं होता? इस लिए मित्र सचा प्यार किताबी बाते नहीं है.......आप का देव भारद्वाज
- कभी कभी शारीरिक अंग द्वारा वायु को अंदर खींचने में कठिनाई उत्पन्न हो जाती है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन (वायु) की सही मात्रा नहीं पहुंच पाती और व्यक्ति की स्थिति मरने जैसी हो जाती है।
- मसलन तसवीर एक तमद्दुनी शक्ल है और मग़रिबी तहज़ीब एक ऐसी उरयाँ (बिना कपड़ों की) निसवानी तसवीर को एक तमद्दुनी शक्ल करार देती है जिसमे निस्वानी आज़ा (औरत के शारीरिक अंग) के हुस्न व जमाल को खूब नुमाया किया गया हो और यह औरत के मुताल्लिक़ उनके ज़िन्दगी के तसव्वुरात से हम-आहंग है।
- जन्म कुंडली में दिखाई दने वाले पंचम महापुरुष योग से किसी व्यक्ति का राजयोग तब तक सिद्ध नहीं होता, जब तक राजयागे की सगं ति उस व्यक्ति के शारीरिक अंग लक्षणों, बनावट तथा हाथ की हथेली या पैर के तलवें में शंख, चक्र, गदा, खड्ग, अंकुश, धनुष, वाण आदि के चिन्ह्न (रेखाकृति) न हो।
- विरोधाभास?] ऐसा करने के बाद अगर जगह कम पड़े तो जन और जगह में साम्य लाने के लिए फालतू बोझ [धार्मिक अफीमची इसे मानव मात्र पढ़ सकते हैं, प्रगतिशील कामरेड इसे पूंजीपति पढ़ें] को मौत की सज़ा देकर उनके शारीरिक अंग बेच दिए जाते हैं और समाज में समदृष्टि लाने के लिए चश्मे वालों को [इसे शिक्षक पढ़ें] गोली मार दी जाती है.
- लोक सेवा के प्रदाय गारंटी अधिनियम में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नक्शा खसरा की प्रतिलिपि, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिकाओं के प्रदाय, वन्य-प्राणियों से हुई फसल हानि के कारण राहत भुगतान, बी-1 खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय, प्राकृतिक प्रकोप से हुई शारीरिक अंग हानि अथवा मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिये जाने, डुप्लीकेट ऋण पुस्तिकाओं के प्रदाय, नजूल अनापत्ति प्रमाण-पत्र तथा शोध क्षमता प्रमाण-पत्र जारी किये जाने के सर्वाधिक 2 लाख 48 हजार 460 आवेदन प्राप्त हुए।
- हमारा यह अस्तित्व, हमारे ये शारीरिक अंग एवं शक्तियाँ जिनसे हम काम लेते हैं, हमारे उपयोग की वस्तुएँ तथा उनसे संबंधित हमारे अधिकार जो हमें संसार की सभी चीज़ों पर प्राप्त हैं और स्वयं वे चीज़ें जिन पर हमारा अधिकार है, उनमें से कोई चीज़ भी न हमारी पैदा की हुई है और न हमने उसे प्राप्त किया है, सबकी सब ईश्वर द्वारा ही पैदा की गई हैं और उसी ने हमें सब कुछ प्रदान किए हैं, जिसमें अन्य कोई हस्ती भागीदार नहीं है।
- अधिक वाक्य: 1 2
शारीरिक अंग sentences in Hindi. What are the example sentences for शारीरिक अंग? शारीरिक अंग English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.