English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

सुषिर वाद्य वाक्य

उच्चारण: [ susir vaadey ]
"सुषिर वाद्य" अंग्रेज़ी में"सुषिर वाद्य" का अर्थ
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • ब्रज क्षेत्र की आल्हा-गायकी में सारंगी के लोक-स्वरूप का प्रयोग किया जाता है, जबकि अवध क्षेत्र के आल्हा-गायन में सुषिर वाद्य क्लेरेनेट का प्रयोग भी किया जाता है।
  • निदान कथा में `तूर्य ' का प्रयोग विभिन्न वाद्यों के लिए प्रयुक्त हुआ औरपंचागिक में भी तूर्य का उपयोग हुआ है जिसमें मुख्य रूप से तत्, वितत्, अवन्द्ध, घन और सुषिर वाद्य है.
  • हारमोनियम एक ऐसा सुषिर वाद्य है जिसका प्रयोग आज देश में प्रचलित हर संगीत शैलियों में किया जा रहा है, किन्तु एक समय ऐसा भी था जब शास्त्रीय संगीत के मंचों पर यह वाद्य प्रतिबन्धित रहा।
  • सुषिर वाद्य, जैसे पाइप ऑर्गन या नफीरी (ओबो), जो हवा के खण्डों के कम्पन द्वारा ध्वनि उत्पन्न करते हैं; उन्हें मुक्त सुषिर वाद्य, बांसुरी, ऑर्गन, रीड पाइप, और होंठ कम्पित सुषिर वाद्य में विभाजित किया गया है.
  • सुषिर वाद्य, जैसे पाइप ऑर्गन या नफीरी (ओबो), जो हवा के खण्डों के कम्पन द्वारा ध्वनि उत्पन्न करते हैं; उन्हें मुक्त सुषिर वाद्य, बांसुरी, ऑर्गन, रीड पाइप, और होंठ कम्पित सुषिर वाद्य में विभाजित किया गया है.
  • गांव की पगडंडियों पर बजने वाली शहनाई अपने प्रारंभिक दौर से जब आगे बढ़ी तो राजघराने की मल्लिका बन बैठी, इस सुषिर वाद्य को बिस्मिल्लाह खां ने अपनी मेहनत और रियाज के बूते शास्त्रीय धुन के साथ जोड़कर संगीत की अगली पंक्ति में खड़ा कर दिया.
  • यक्ष मेघ से कहता है कि जहां बांसों के छिद्रों में वायु भर जाने के कारण सुषिर वाद्य के रूप में मधुर शब्द हो रहा है, किन्नरियां त्रिपुर विजय के गीत गा रही हैं, अब वहीं यदि मेघ गर्जना करे तो कंदराओं से प्रतिध्वनित होकर छायी मेघ गर्जना मृदंग ध्वनि के समान प्रतीत होगी और इस प्रकार भगवान शिव के तांडव नृत्य हेतु गीत तथा वाद्य की संगति हो जाएगीं।
  • यक्ष मेघ से कहता है कि जहाँ बाँसों के छिद्रों में वायु भर जाने के कारण सुषिर वाद्य के रूप में मधुर शब्द हो रहा है, किन्नरियाँ त्रिपुर विजय के गीत गा रही हैं, अब वहीं यदि मेघ गर्जना करे तो कंदराओं से प्रतिध्वनित होकर छायी मेघ गर्जना मृदंग ध्वनि के समान प्रतीत होगी और इस प्रकार भगवान शिव के तांडव नृत्य हेतु गीत तथा वाद्य की संगति हो जाएगीं।
  • सुषिर वाद्यों ; शहनाई, बाँसुरी, क्लेरेनेट आदि पर कजरी की धुनों का वादन अत्यन्त मधुर अनुभूति देता है | “ भारतरत्न ” सम्मान से अलंकृत उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ की शहनाई पर तो “ कजरी ” और अधिक मीठी हो जाती थी | यही नहीं मीरजापुर की सुप्रसिद्ध कजरी गायिका उर्मिला श्रीवास्तव आज भी अपने कार्यक्रम में क्लेरेनेट की संगति अवश्य करातीं हैं | आइए अब हम आपको सुषिर वाद्य बाँसुरी पर कजरी धुन सुनवाते हैं, जिसे सुप्रसिद्ध बाँसुरी वादक पण्डित पन्नालाल घोष ने प्रस्तुत किया है-
  • अधिक वाक्य:   1  2

सुषिर वाद्य sentences in Hindi. What are the example sentences for सुषिर वाद्य? सुषिर वाद्य English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.