स्थापना शाखा वाक्य
उच्चारण: [ sethaapenaa shaakhaa ]
"स्थापना शाखा" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- यह मामला जब प्रमुख सचिव श्री पांडे के ध्यान में आया तब उन्होंने स्थापना शाखा को कार्रवाई करने के लिए एक पत्र लिखा।
- यह शिकायत इंग्लैंड में २९ सितंबर १९८७ को दर्ज कराई गई जो राजनयिक चैनलसे होकर दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना शाखा में पांच फरवरी को दर्ज हुई.
- आज के दिन कर्मचारियों ने सभी मर्यादाओं को तोडक़र लेखापाल सहित आयुक्त एसबी सिंह और स्थापना शाखा में पदस्थ दामोदर ठाकुर के खिलाफ अत्याधिक जहर उगला।
- दरभंगा । नगर निगम की कार्यालयीय व्यवस्था को पटरी पर लाने को सक्रिय नगर आयुक्त गुरुवार को स्थापना शाखा एवं शुक्रवार को राजस्व की समीक्षा करेंगे।
- वर्ष 2012 के दौरान भारत सरकार के कार्यालयों में मनायी जाने वाली छुट्टियाँ विषय पर स्थापना शाखा 6 द्वारा जारी पत्र दिनांक 24. 10.2011 संलग्नक (हिन्दी वर्तनी)
- वित्त एवं लेखा सूचना संप्रेषण प्रौद्योगिकी, जनसम्पर्क शाखा और राजभाषा चिकित्सा कार्मिक एवं प्रशासन (रोकड़ शाखा, निगमित कक्ष, स्थापना शाखा, सामान्य और विधि एवं कानून)
- इस कक्ष में विकास कार्यालय, स्थापना शाखा के करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों का सर्विस रिकार्ड रखा जाता है, जो पूरी तरह से जल गया है।
- भीषण आग की लपटों में विभाग के स्थापना शाखा के लगभग 150 कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड जलने के साथ ही बजट अलाटमेंट की फाइलों को नुकसान पहुंचा है।
- स्पष्टीकरण के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने पर निरीक्षण में यह पाया गया कि विकास आयुक्त कार्यालय में सिर्फ डी-2 (वित्त एवं स्थापना शाखा) में आग लगी।
- (पी-1) गुम गई फाइल-श्रीमती दुबे ने बताया कि पेंशन और स्थापना शाखा में वे जब भी जाती हैं तो उनसे कहा जाता है कि आपके पति की पेंशन फाइल गुम गई है।
- उन्होंने बताया कि अब स्थापना शाखा के उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिन्होंने लगातार गैरहाजिर रहने वाले हेमंत पटेल के बैैंक खाते में उसका वेतन जमा करते रहे।
- 18 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले प्रशासनिक खंड में कुलपति सचिवालय, कुलसचिव कार्यालय, शैक्षणिक शाखा, स्थापना शाखा, महाविद्यालय शाखा, लेखा शाखा और कांफें्रस हाल आदि होंगे।
- पूनम नेगी स्थापना शाखा, महेन्द्र सिंह राजपूत सहा. नियं. (शर्मा), नीता द्विवेदी परीक्षा शाखा-0 1, मयंक मेतकर सहा. नियं. (सद.)
- आधिकारिक तौर पर जारी बयान में बताया गया है कि आग लगने के बाद निरीक्षण में पाया गया कि विकास आयुक्त कार्यालय में सिर्फ डी-दो (वित्त एवं स्थापना शाखा) में आग लगी।
- भवन में स्थित परीक्षा विभाग, स्थापना शाखा के सामने, उप कुलसचिव (प्रशासन) कार्यालय के समीप, प्रथम मंजिल पर की सीढियों पर, वेतन शाखा कार्यालय के समीप आदि स्थानों की दीवारें एवं फर्श पीक से रंगे पाए गए।
- संस्था कार्यालय के स्थापना शाखा, लेखा शाखा, प्रशिक्षण शाखा, भंडार, क्रय के कार्याें को संपादन करना, अभिलेखों का संधारण करना तथा अधीक्षक के निर्देशानुसार शासन के तथा विभाग के संस्था स्तर के कार्याें को पूर्ण करना।
- प् र. व ि. द्वारा वर्तमान वर्ष हेतु एवं पूर्व वर्षो में भी जारी की जाती रहीं स्थानान्तरण नीतियों में उल्लेखित किया गया है कि क्रय / स्टोर / स्थापना शाखा में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों को सामान्यत: 3 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर अन्य शाखा में / अन्य स्थान पर पदस्थ किया जाये।
- इसमें जगदीश कुमार वरीय उप समाहर्ता, मनोज कुमार वरीय उपसमाहर्ता, प्रियंका वरीय उप समाहर्ता, कामेश्वर ठाकुर जिला अंकेक्षण अधिकारी, नागेंद्र ठाकुर जिला लेखा अधिकारी, मायानंद चौधरी प्रधान लिपिक, जिला पंचायती राज शाखा, अल्पना बनर्जी लिपिक, जिला स्थापना शाखा, शंभू तिवारी लिपिक, जिला स्थापना, दिवाकर सिंह लिपिक शामिल हैं।
- ओ. प ी. कोरकू संयुक्त कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण शाखा, संस्थागत वित्त विभागीय जांच अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, प्रभारी अधिकारी, मानवाधिकार आयोग व सभी राष्ट्रीय / राज्य आयोग एवं कमेटी आदि का दायित्व सौपा है, तथा डिप्टी कलेक्टर आर. सी. यादव को लोक सेवा के प्रदाय की गारंटी अधिनियम, 2010, प्रभारी अधिकारी स्टेनो टू कलेक्टर एवं रीडर शाखा, प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा, प्रभारी अधिकारी अंत्यव्यवसायी शाखा, प्रतिलिपि शाखा, शस्त्र लायसेन्स नवीनीकरण, आदि शाखाओं का दायित्व दिया गया है।
- अधिक वाक्य: 1 2
स्थापना शाखा sentences in Hindi. What are the example sentences for स्थापना शाखा? स्थापना शाखा English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.