English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

स्व-घोषित वाक्य

उच्चारण: [ sev-ghosit ]
"स्व-घोषित" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • नाइट्स ऑफ द कू क्लक्स क्लान, जिसके मुखिया राष्ट्रीय निर्देशक और स्व-घोषित पादरी थॉम रॉब हैं, और जो ज़िंक, अर्कान्सास में आधारित है.[114] यह आज अमरीका में सबसे बड़ा क्लान संगठन होने का दावा करता है.
  • वैश्विक बदहवासी का मज़ाक बनाती अपनी कला का पावेल लगभग बीस देशों में लोहा मनवा चुके हैं और उन देशों की फ़ेहरिस्त में विश्व की स्व-घोषित महाशक्ति भी शामिल है, जिसके खिलाफ़ पावेल की आवाज़ कुछ ज़्यादा ही बुलंद है.
  • मीठा-मीठा गप्प और कड़वा-कड़वा थू ' की तर्ज़ पर माडरेशन का सहारा उस ब्लॉगरा को लेना पड़ता है, बावजूद इसके कि वह स्व-घोषित लौह-महिला है! ख़ासकर, इसी पोस्ट में मेरी एक टीप प्रकाशित की गयी और बाद वाली नहीं!
  • वर्षा की प्रत्याशा में जिस तरह चीटियाँ रसातल की ठंढक छोड़ धरती की सतह पर आ जाती हैं, उसी तरह ये स्व-घोषित रणबांकुरे वैलेंटाइन डे पर अपने जीवन के नाना प्रपंचों से रुख्सती लेकर राष्ट्र-धर्मं और भारतीयता के अखाडे में आ धमकाते हैं.
  • भाजपा के ही लाल कृष्ण आडवानी, जो मोदी के सबसे बड़े पैरोकार माने जाते हैं, खुद भी २ ० १ २ के चुनावों के बाद प्रधान मंत्री पद के (स्व-घोषित उम्मीदवार) माने जाते है, का अब क्या होगा.
  • क्या ओसामा, गाजी बाबा या मसूद अज़हर जैसे नरपिशाच स्व-घोषित मुस्लिम हैं या सच्चे मुस्लिम? लेकिन मीडिया पश्चिम में ' डॉक्ट्रिन ' पर आधारित आतंकवाद की बात वैसे ही करता है जैसे भारत में वह ' डॉक्ट्रिन ' पर आधारित सांप्रदायिकता की.
  • जैसे ताने मारने से नहीं चूक रहे थे | हम नेताजी से राज उगलवाने के चक्कर में स्व-घोषित पत्रकार बने घूम रहे थे, पर भाई लोगों ने तो तानें कस कर हमें पूरा मिडिया हाउस बनाने में भी कसर नहीं छोड़ी | खै र.........
  • उनका हाँ कहना था की मैं तुरंत खड़ा हो गया और उन पर बरस-सा पड़ा, ”देखिये हिन्दी चिट्ठाकार स्व-घोषित मित्र होते है, इसलिए सही सही राय व्यक्त करता हूँ, यह क्या हाल बना रखा है चिट्ठे का, मैं तो हेडर देख कर ही वापस हो लेता हूँ.
  • उनका हाँ कहना था की मैं तुरंत खड़ा हो गया और उन पर बरस-सा पड़ा, "देखिये हिन्दी चिट्ठाकार स्व-घोषित मित्र होते है, इसलिए सही सही राय व्यक्त करता हूँ, यह क्या हाल बना रखा है चिट्ठे का, मैं तो हेडर देख कर ही वापस हो लेता हूँ.
  • आपकी और आप जैसे उन स्व-घोषित बुद्धिजीवियों जिन्होंने अभिजात लोगों को गरियाने का एक नया खेल तलाशा है, की यह टिप्पणी ऐसे वक़्त में आई है जब हमारा ध्यान अधिक महत्व के मुद्दों, जैसे घेरेबन्दी के समय में जीवित रहने की चुनौती पर, केन्द्रित होना चाहिए था.
  • यह प्रसंग स्त्री-विमर्श के उन स्व-घोषित नायिकाओं के लिए एक सीख भी है जो सीता, द्रोपदी-जैसे मिथकीय चरित्रों तक तो ठीक, आज के चरित्रों के रूप में भी इन ‘गलीजों' के बदले धनिया, झुनिया या ‘उसने कहा था' की सूबेदारनी, ‘आकाशदीप' की चंपा आदि काल्पनिक चरित्रों की शरण में जाते दिखाई देते हैं।
  • वहीं इलाहाबाद विवि के छुटभइया किस्म के स्व-घोषित नेताओं ने, जिनमें ठाकुरों की संख्या अधिक है, शहीद सीओ ज़िया उल हक़ की हत्या की साज़िश में शामिल होने के आरोपी राजा भइया के समर्थन में नारेबाजी की तो दूसरी तरफ़ कुंडा में भी राजा ने अपने लोगों से प्रदेश सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी करवा ई.
  • जगह-जगह् लोग कहते मिल जायेगे कि प्रगति की दौड में इन स्व-घोषित प्रगतिवादियों ने भारत सहित अनेकों देशों को सौ साल पीछे धकेल दिया | इसलिये मेरे खयाल से मार्क्स को पूजना उससे भी बडी दकियानूसी है, “ ब्रेनवास्ड ” होने की निशानी है, झूठे देवता की पूजा करना है | आप की क्या राय है?
  • @ आदरणीय सुरेश चिपलूनकर जी आपसे विनम्र निवेदन है कि इन कुतर्की स्व-घोषित वेद कुरआन ज्ञाता को बिलकुल इन्ही की भाषा में ऐसा जवाब दे कि इनकी बोलती बंद हो जाए!!! बहुत कचरा फैला हुआ है इस ब्लॉग पर! आपको चुनौती दे रहें है यानी सोये हुए शेर को जगाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है ;
  • यह प्रसंग स्त्री-विमर्श के उन स्व-घोषित नायिकाओं के लिए एक सीख भी है जो सीता, द्रोपदी-जैसे मिथकीय चरित्रों तक तो ठीक, आज के चरित्रों के रूप में भी इन ‘ गलीजों ' के बदले धनिया, झुनिया या ‘ उसने कहा था ' की सूबेदारनी, ‘ आकाशदीप ' की चंपा आदि काल्पनिक चरित्रों की शरण में जाते दिखाई देते हैं।
  • हालांकि आपके समान ‘ उत्कृष्ट विचारक, बुद्धिजीवी ' से हम उपरोक्त शब्दों में ‘ छोटा ' शब्द से ‘ नौकर ' ‘ गरीब ' आदि अर्थ लगाने की ‘ उथली सोच ' की उम्मीद नहीं है किंतु फिर भी (क्योंकि आप स्व-घोषित विद्वान हैं) हम समझाना चाहेंगे कि और प्राणी ‘ तुच्छ ' केवल अपनी ‘ तुच्छ सोच ' से बनता है.
  • आजाद भारत में जबकि देवदासी बनाने की अमानवीय हिन्दू प्रथा संवैधानिक तौर पर समाप्त हो चुकी है तो ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का भव्यता से आयोजन किया जाने लगा है, जिनमें युवा लड़कियां धर्म के नाम पर घर से बाहर निकलती हैं और उनके साथ मनुवादियों की स्व-घोषित पुलिस के कमाण्डर और पैदल सेना के लोग यौनसुख भोगने को उसी प्रकार से आजाद होते हैं, जैसे कि देवदासियों के साथ उनके पूर्वज हुआ करते थे।
  • (हुल्मे) या ज़रूरत से ज्यादा नारी सुलभ (पाउंड) होने का विचार रखा और अधिक पुरुषोचित, सत्तावादी समाज की ओर लौटने की इच्छा जताई, जैसा कि (उनका मानना था) मध्य काल में अस्तित्त्व में था. “उत्तर आधुनिक” आलोचक जो स्व-घोषित मानवतावाद विरोधी हैं, जैसे कि जीन फ्रंकोइस ल्योटार्ड और मिशेल फ़ौकौल्त ने दावा किया है कि मानवतावाद, मानवीयता या सार्वभौम मानव प्रकृति की पहुँच से परे और अत्यंत अमूर्त धारणा का विचार करता है, जिसको साम्राज्यवाद के छल के लिए और मानव से कमतर समझे जाने वालों पर प्रभुत्व के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • अधिक वाक्य:   1  2

स्व-घोषित sentences in Hindi. What are the example sentences for स्व-घोषित? स्व-घोषित English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.