English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

हँसली वाक्य

उच्चारण: [ henseli ]
"हँसली" अंग्रेज़ी में"हँसली" का अर्थ
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • पहले हम उदर में खींचते हैं, निम्न पसलियों को एक साथ दबाते हैं और अंततः हम हँसली और कंधों को नीचे करते हैं।
  • वैष्णवों द्वारा धारण की जाने वाली तुलसी के छोटे दानों की माला 3. कंठ ; हँसली ; पक्षियों के गले की धारी 4.
  • मेरे मांस-तंतु का उभार दायें से बाएं दोनों बाजुओं तक और ऊपर से नीचे हँसली की हड्डी से उरोस्थि (breast-bone) तक हो जाता।
  • सोने के हार को सामान्यतः पहना जाता है परन्तु गरीब व्यक्ति गले में चांदी के हार, (जिसे हँसली कहते है) का प्रयोग करते है।
  • सेर भर सोने की तो हमने हँसली पहनी है रोजाना, सत्तर तोले का चन्दनहार पहने रहती थी, पाँच तोले की सरजे की नथ पहने रहती थी।
  • अल्लन ने उनके चेहरे को ध्यान से देखा-झुर्रियां, झांइयां, मिचमिचाती आँखें, माथे की सलवटें, झडते बाल, सफेद दाढी, गले की झूलती त्वचा, उभरी हँसली और इन सबके पीछे बेहिसाब थकावट, टूटन, भटकन, बदहाली, बदहवासी, दुश्चिन्ता....।
  • यथा-(क) गले के गहने: हँसली, नक्कस, ताबीज, बाँकड़ा, तोड़ा, माला, पछेली, पचमणियां, कठला, बटन, (जंजीर में लगे हुए).
  • उसने देखा कि गदल ने अपने कडे अौर हँसली उतारकर फेक दी और कहा-' ' भर गया दंड तेरा! अब मरद का सब माल दबाकर बहुओं के कहने से बेटों ने मुझे निकाल दिया है।
  • गले में कण्ठमाल, कण्ठी, कठला, खँगौरिया, गुलुबंद, चंद्रहार, टकयावर, ठुसी, ढुलनियाँ, तिदाना, बिचौली, मंगलसूत्र, लल्लरी, हार, सुतिया, तथा हँसली पहनी जाती है ।
  • पायजेब, झांजर, हँसली व कड़े सब मिला कर करीब आधा किलो चांदी और दो तोला सोना (गलाबंद व कर्ण फूल) कुल मिलाकर महज ५ ०० रुपयों मे साहुकार गोपीचंद के पास गिरवी रख दिए गए.
  • किन्तु यह बात सही नहीं है. श्वास खिंचाव लगातार होता रहता है, छातीका पूरा खोखला, नीचे दबी हुई पूर्व कथित चद्दर से लेकर ऊपर छाती के सबसेऊपर वाले भाग तक जो हँसली के हड्डी के स्थान में है, समगति से फैलता है.
  • साथ ही दिव्य चूड़ामणि, दो कुंडल, कड़े, उज्ज्वल अर्धचंद्र, सब बाहुओं के लिये केथूर, दोनों चरणों के लिए निर्मल नुपूर, गले की सुंदर हँसली और सब अंगुलियों में पहनने के लिए रत्नों की बनी अंगूठियाँ भी दीं।
  • वापस खींचो सारे छुरे जो तुमने घोंपे थे पसलियों के बीच हँसली के ऊपर गुर्दों के आसपास लौटाओ लोगों को मुर्दाघरों से इमर्जेंसी वार्ड में जहाँ नाइट ड्यूटी पर लगे दो उनींदे डाक्टर तुम्हारे किसी शिकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं वे ऐसे तो उसे बचा नहीं पाएँगे
  • तुम गले में बहुत ही चमकीली सुन्दर हँसली पहन लो, ललाट के मध्य भाग में सौन्दर्य की मुद्रा (चिह्न) धारण करने वाले सिन्दूर की बेंदी लगाओ तथा अत्यन्त सुन्दर पद्मपत्र की शोभा को तिरस्कृत करने वाले नेत्रों में यह काजल भी लगा लो, यह काजल दिव्य ओषधियों से तैयार किया गया है॥7॥
  • आदिवासी गले में हँसली, कण्ठी, लटकनियाँ, छूटा, हयकल, बन्धन हार, तागली, साकली मुरकी, कान में बाली, झुमके और कर्नफ़ूल, हाथों में चूड़ा, कंगना, बाकुड़ा, हाड़का, काकन,कड़ी कंगना, गजरिया, एठी, गेंदे,गेंदे गजरे, लाख चूड़ा, पैर में तोडड, गुजरी, तोड़ा,पैनजा,पायल,कामी, कड़े,तोड़ा,पैरी आदि आभूषणों का चलन देखा गया है ।
  • ये सब आभूषण प्रशंसा के योग्य हैं॥ 6 ॥ धन देने वाली शिवप्रिया पार्वती! तुम गले में बहुत ही चमकीली सुन्दर हँसली पहन लो, ललाट के मध्य भाग में सौन्दर्य की मुद्रा (चिह्न) धारण करने वाले सिन्दूर की बेंदी लगाओ तथा अत्यन्त सुन्दर पद्मपत्र की शोभा को तिरस्कृत करने वाले नेत्रों में यह काजल भी लगा लो, यह काजल दिव्य ओषधियों से तैयार किया गया है॥ 7 ॥ पापों का नाश करने वाली सम्पत्तिदायिनी त्रिपुरसुन्दरि! अपने मुख की शोभा निहारने के लिये यह दर्पण ग्रहण करो।
  • अधिक वाक्य:   1  2

हँसली sentences in Hindi. What are the example sentences for हँसली? हँसली English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.