हर्रई वाक्य
उच्चारण: [ herre ]
उदाहरण वाक्य
मोबाइल
- कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी द्वारा जनपद पंचायत तामिया एवं हर्रई में ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये सख्त निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार मूलक कार्य खोले जाये।
- मध् यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह जिले के हर्रई नामक गांव के नंदकिशोर की यह कहानी बताती है कि किस तरह लघु और सीमांत किसान मजदूर में तब् दील होते जा रहे हैं।
- मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कुसमी विकासखंड में आने वाला यह हर्रई गांव आज भी इंतजार में है, किसी ऐसे चमत्कारी ईश्वरी शक्ति की जो उन्हें इस पीड़ा से मुक्ति दिला सके.
- जहॉ महिला ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि में एलआईसी आफिस के पास नोनिया करबल में निवास करती हूँ जहॉ पर आरोपी परासिया विकासखण्ड ग्राम हर्रई निवासी जयशंकर उर्फ दिपू विराह द्वारा मेरे घर में घूसकर मेरे साथ बलत्कार किया।
- रीवा जिले की मऊगंज तहसील के ग्राम पंचायत भाठी सेंगर के ग्राम हर्रई मुड़हान के निवासी कृष्णकुमार केवट कहने को तो बगैर हाथों का है, लेकिन उसने अपने हौसलों, मजबूत इरादों और आत्मविश्वास से आम इंसानों को भी पीछे छोड़ दिया है।
- रीवा जिले की मऊगंज तहसील के ग्राम पंचायत भाठी सेंगर के ग्राम हर्रई मुड़हान के निवासी कृष्णकुमार केवट कहने को तो बगैर हाथों का है, लेकिन उसने अपने हौसलों, मजबूत इरादों और आत्मविश्वास से आम इंसानों को भी पीछे छोड़ दिया है।
- मध्यप्रदेश से इंदौर के मानपुर विकासखंड के हरसोला गाँव की आशा कार्यकर्ता श्रीमती इंदुमति यादव और छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के चिलक उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ए. एन. एम. श्रीमती चंद्रकला मर्सकोले का इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है।
- क्या था मामला फैक्ट्रियों से जमीन के सौदे पर सहमति की मुहर लगने के बाद मार्च माह में श्री ध्रुवनारायण सिंह ने आरोप लगाया कि अमरपाटन तहसील के छाईन, पठरा, अमझर, पपरा, मिरगोती, हर्रई और मरकरा गांव आदिवासी बहुत क्षेत्र है।
- लहलहाती फसलों के बर्बाद होने का सदमा वह झेल नहीं पाया और कीटनाशक पीकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।” मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह जिले के हर्रई नामक गांव के नंदकिशोर की यह कहानी बताती है कि किस तरह लघु और सीमांत किसान मजदूर में तब्दील होते जा रहे हैं।
- यहां इन प्रकरणों में समानताएं जो हैं वह दोनों जायसवाल, एक गाड़ी हर्रई से बरामद होती है दूसरी हर्रई में रजिस्टर्ड है तीसरा इस मामले में तमाम आरोपों से घिरे रहने वाले नारायण त्रिपाठी का बैक डोर से सपोर्ट करते हुए ज्ञापन और पुलिस की कार्यवाही में बाधा डालना कुछ तो बड़े को छुपाने का संदेह है।
- यहां इन प्रकरणों में समानताएं जो हैं वह दोनों जायसवाल, एक गाड़ी हर्रई से बरामद होती है दूसरी हर्रई में रजिस्टर्ड है तीसरा इस मामले में तमाम आरोपों से घिरे रहने वाले नारायण त्रिपाठी का बैक डोर से सपोर्ट करते हुए ज्ञापन और पुलिस की कार्यवाही में बाधा डालना कुछ तो बड़े को छुपाने का संदेह है।
- ग्रामीण 16 से 18 घंटे, जुन्नारदेव मुख्यालय में 10 से 12 घंटे, ग्रामीण 14 से 16 घंटे, अमरवाड़ा मुख्यालय में 12 से 14 घंटे, ग्रामीण 15 से 18 घंटे, हर्रई मुख्यालय में 16 से 18 घंटे, ग्रामीण 18 से 20 घंटे, चौरई मुख्यालय में 8 से 10 घंटे, ग्रामीण 18 से 20 घंटे की कटौती की जा रही है।
- सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं हैं कि क्या कारण था कि बहुत ही कम यातायात दबाव वाले एवं कमल नाथ के संसदीय क्षेत्र जिला छिंदवाड़ा से गुजरने वाले नरसिंहपुर, हर्रई, सिंगोड़ी, छिंदवाड़ा, उमरानाला, सौंसर, सावनेर, नागपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग मंे तब्दील करने का प्रस्ताव उनके द्वारा केंद्र सरकार को भेजा गया था? जिस प्रस्ताव पर योजना आयोग ने कम यातायात दबाव के चलते अपना अडंगा लगा दिया है।
- केंन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों से सीएमआर योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यो को शीध्र से पूर्ण किये जाने की चर्चा करते हुए उन्हे जामई, दमुआ, परासिया, छिन्दवाड़ा, हर्रई, एंव अमरवाड़ा में स्वीकृत कार्यो को जो कि खदान क्षेत्रों में 1-2 किमी की परिधि में आते है तथा इसके अतिरिक्त वे कार्य जो खदान क्षेत्र के अतिरिक्त 15 किमी परिधि में आते है उन कार्यो को शीध्र के पूर्व कमलनाथ ने कोयलांचल क्षेत्र की पेंच एरिया में 79.5 लाख तथा कन्हान क्षेत्र में 98.49 लाख रूपये के कार्ये सम्पन्न कराये है।
- अधिक वाक्य: 1 2
हर्रई sentences in Hindi. What are the example sentences for हर्रई? हर्रई English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.