English - Hindi मोबाइल
साइन इन साइन अप करें

हीराकुंड बांध वाक्य

उच्चारण: [ hiraakuned baanedh ]
उदाहरण वाक्यमोबाइल
  • ' 50 के दशक में शुरु हुई दामोदर घाटी निगम और हीराकुंड बांध परियोजना देश की सबसे महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में से थीं.
  • बाद में ओडिशा के हीराकुंड बांध में जलभराव के स्तर को ध्यान में रखते हुए निर्माण योजना को और विस्तार दिया गया।
  • ' 50 के दशक में शुरु हुई दामोदर घाटी निगम और हीराकुंड बांध परियोजना देश की सबसे महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में से थीं.
  • महानदी के जिक्र में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह छत्तीसगढ़ वाली प्रसिद्ध महानदी (हीराकुंड बांध वाली) नहीं, बल्कि इससे इतर छोटी महानदी है।
  • छह नवम्बर को उड़ीसा के हीराकुंड बांध के समीप बांध के पानी पर अपने अधिकार की मुहर लगाने के लिए किसानों का एक अभूतपूर्व आंदोलन आयोजित किया गया।
  • उसी साल 26 अक्तूबर को हीराकुंड बांध की गांधी मीनार से नेहरू पीलर तक के 18 किलो मीटर लंबे रास्ते पर बीस हजार किसानों की मानव श्रृंखला बनायी गयी।
  • महानदी के जिक्र में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह छत्तीसगढ़ वाली प्रसिद्ध महानदी (हीराकुंड बांध वाली) नहीं, बल्कि इससे इतर छोटी महानदी है।
  • एक बार जब 13 अप्रैल 1948 को सबसे लंबे हीराकुंड बांध की आधारशिला प्रधान मंत्री नेहरू द्वारा रखी जानेवाली थी, तब उन्होंने कटक में होनेवाली आम सभा में कुछ परिवर्तन करना चाहा।
  • हीराकुंड बांध, उडीसा, सतपुड़ा बांध, मध्य प्रदेश, उत्तर कोइल बांध, बिहार, भाद्रा बांध, कर्नाटक, तल्कलाले बांध, कर्नाटक, पेरियार बांध, तमिलनाडु सेसम्बद्ध विशिष्ट सम्स्याओं का अध्ययन किया गया और उपचारी उपायों के सुझावदिए गए.
  • एक बार जब 13 अप्रैल 1948 को सबसे लंबे हीराकुंड बांध की आधारशिला प्रधान मंत्री नेहरू द्वारा रखी जानेवाली थी, तब उन्होंने कटक में होनेवाली आम सभा में कुछ परिवर्तन करना चाहा।
  • महानदी के ऊपरी हिस्सों में छत्तीसगढ़ में पांच अन्य मझोले बांध बनने से हीराकुंड बांध की जल धारण क्षमता घटती जा रही है तथा सिंचाई सुविधा और बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
  • हीराकुंड बांध की दो ऊंची मीनारों का नामकरण नेहरू और गांधी के नाम पर किया गया है, लेकिन इन दो मीनारों को 'मानव शरीर से जोड़ देने” के बावज़ूद प्रभावितों को राहत नहीं मिली।
  • हीराकुंड बांध के दो ऊंची मीनारों का नामकरण नेहरू और गांधी के नाम पर किया गया है, लेकिन इन दो मीनारों को मानव शरीर से जोड़ देने के बावज़ूद प्रभावितों को राहत नहीं मिली.
  • हीराकुंड बांध के दो ऊंची मीनारों का नामकरण नेहरू और गांधी के नाम पर किया गया है, लेकिन इन दो मीनारों को मानव शरीर से जोड़ देने के बावज़ूद प्रभावितों को राहत नहीं मिली.
  • अभी उड़ीसा के हीराकुंड बांध के पानी को किसानों से छीनकर दुनिया के बड़े-बड़े कारखानों को देने का मन वहां की सरकार ने बनाया तो, वहां के किसानों ने नेहरू की मूर्ति से लेकर गांधी मूर्ति तक लगभग 23 किमी. लम्बी ‘ मानव श्रृंखला ' बनाकर उसको रुकवाने के लिए ‘ जल सत्याग्रह ' किया।
  • ऐसे आंदोलनों की छवि को जो लोग विकास-विरोधी बताकर पेश करते हैं, उन्हें इस तथ्य पर ग़ौर करना चाहिए कि क्यों हीराकुंड बांध के नाम पर मुआवजे का वितरण सिर्फ़ 3.32 करोड़ रुपए तक ही सीमित रहा, जबकि मुआवजे का वास्तविक अनुमान 12 करोड़ रुपए लगाया गया था जिसे बाद में घटाकर 9.5 करोड़ रू० कर दिया गया.
  • ऐसे आंदोलनों की छवि को जो लोग विकास-विरोधी बताकर पेश करते हैं, उन्हें इस तथ्य पर ग़ौर करना चाहिए कि क्यों हीराकुंड बांध के नाम पर मुआवजे का वितरण सिर्फ़ 3.32 करोड़ रुपए तक ही सीमित रहा, जबकि मुआवजे का वास्तविक अनुमान 12 करोड़ रुपए लगाया गया था जिसे बाद में घटाकर 9.5 करोड़ रू ० कर दिया गया.
  • पानी किसका है-ताल-तलैया और मेघ को आठो पहरन खेत में बुलाते पती किसान का या बहते पानी को बोतल में बंद करने और कारखानों की कालिख से काला करने वाली कंपनियों का? प्यासे कंठ और सूखी जमीन का या पानी को पेरकर पैसा निकालने वाले मुनाफाखोर कारोबारियों का? हीराकुंड बांध के पानी के अधिकार को लेकर इन सवालों ने एक आंदोलन का रूप ले लिया है।
  • अधिक वाक्य:   1  2

हीराकुंड बांध sentences in Hindi. What are the example sentences for हीराकुंड बांध? हीराकुंड बांध English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.