spare वाक्य
उदाहरण वाक्य
मोबाइल
- If he had known the truth , he might have spared himself the theory of the breaking of the egg .
यदि वह सत्य को जानता होता तो उसे अंडाणु के तोड़ने के सिद्धांत की कभी आवश्यकता ही न पड़ती . - Her motherliness had been taxed to the utmost and she had perhaps little surplus left to spare .
उन्हें अपने मातृत्व की भरपूर कीमत चुकानी पड़ी थी और उनके पास देने को शायद बहुत थोड़ा ही बचा था . - From a Buddhist stupa in central Kabul to 15th century Islamic minarets in Herat , little has been spared .
काबुल के मध्य में स्थित बौद्ध स्तूप से लेकर हेरात की 15वीं सदी की मीनारों तक किसी को नहीं बशा गया . - Whether the child should receive priority when the container is allocating spare space on the vertical axis
क्या बच्चे को प्राथमिकता प्राप्त होना चाहिए जब संग्राहक लंबवत अक्ष पर अतिरिक्त स्थान का आवंटन है. - Whether the child should receive priority when the container is allocating spare space on the horizontal axis
क्या बच्चे को प्राथमिकता प्राप्त होना चाहिए जब संग्राहक क्षैतिज अक्ष पर अतिरिक्त स्थान का आवंटन है. - I found myself in such a predicament that I was weary of my life , while my officials had no hope of their 's being spared .
मेरी दशा ऐसी हो गयी थी कि मैं अपनी जिंदगी से थक चुका था और मेरे अधीन अफसरों के बचने की भी कोई उम्मीद न थी . - He is angry and would like to hurl an “ imprecation upon this cannibal whose gruesome hunger spares neither women nor children . . ”
वह गुस्से में है और कहर ढाना चाहती है , उस नरभक्षी पर जिसकी भूख न तो औरतों को बख्शती है और न बच्चों को . - But 1 am sane and sound again , and willing , to live another hundred years , if critics would spare me .
लेकिन मैं अब पूरी तरह स्वस्थचित्त और प्रसन्न हूं और यह चाहता हूं कि अगर मेरे आलोचक मुझे बख्श दें तो मैं अगले सौ साल भी जीवित रहूं . - From this place I was summoned with a guarantee that my life would be spared , and I at once placed myself under the protection of the government .
इस जगह से मुझे इस आश्वासन के साथ बुला भेजा गया कि मेरी जिंदगी बख्श दी जायेगी.तब मैंने फौरन खुद को सरकार के हवाले कर दिया . - MUL makes spares worth Rs 350 crore in which the profit margin is a high 15 per cent , making up somewhat for the drooping margin in the car business .
एमयूएल सालना 350 करोड़े रु.के कलपुर्जो बनाती है , जिसमें 15 प्रतिशत मुनाफा रखकर वह कार व्यापार में घटते मुनाफे की भरपाई करती है . - The Indian mind is spared such violent jolts because its reaction to new ideas and movements is conscious and gradual .
भारतीय मस्तिष्क इस तरह के तेज झटकों का आदी नहीं है , क़्योंकि नये विचारों और आंदोलनों के प्रति , उसकी प्रतिक्रिया सचेत और क्रमिक होती हैं . - No , have a spare sheet of paper for him to try out spellings on , or let him write in pencil so he can rub it out if he needs to .
नहीं , उसे कागद के अलग पर्चे पर शब्दाक्षरों का अभ्यास करने दें , या उसे पेन्सिल से लिखने दें जिससे कि अगर वह चाहे तो उन्हें मिटा सकता है . - Equipped with the latest machines , tools and appliances , the factory had a capacity of 120 locomotives and fifty spare boilers per year .
आधुनिकतम मशीनों , यंत्रों और उपकरणों से सुसज़्जित इस फैक़्ट्री की क्षमता प्रतिवर्ष 120 इंजनों और 50 अतिरिक़्त बायलरों का उत्पादन था . - No , have a spare sheet of paper for him to try out spellings on , or let him write in pencil so he can rub it out if he needs to .
नहीं , उसे कागद के अलग पर्चे पर शब्दाक्षरों का अभ्यास करने दें , या उसे पेन्सिल से लिखने दें जिससे कि अगर वह चाहे तो उन्हें मिटा सकता है । - But that does n't explain why the burglars spared other antique idols and the silver platforms on which the idols were placed .
लेकिन इससे यह स्पष्ट नहीं होता कि चोरों ने दूसरी पुरातन मूर्तियों और चांदी के उन चबूतरों को क्यों छोड़े दिया जिन पर ये मूर्तियां रखी ही थीं . - If one can spare time , one can enjoy boating in the backwaters upto Kalighat and also see a lot of crocodiles on the way .
अगर किसी के पास समय हो तो कालीघाट तक का नौका विहार अत्यन्त आनन्ददायक तथा उत्तेजनापूर्ण होता है क्योंकि खाड़ी में अनेक मगरमच्छ दृष्टिगोचर होते हैं . - Considerable growth was achieved since 1950 , but not much thought could be spared for quality , cost competitiveness or needs of modernisation .
सन् 1950 से विकास तो काफी अच्छा हुआ था लेकिन गुणवत्ता , लागत मूल्यों में प्रतिस्पर्धा , अथवा आधुनिकीकरण की आवश्कताओं पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया था . - The Broken Nest is the domestic tragedy of the busy editor of a daily paper who has little time to spare for his very young and romantic wife .
? नष्ट नीड़ ? का कथानक एक दैनिक अखबार के व्यस्त संपादक की पारिवारिक त्रासदी से जुड़ा है , जिसके पास अपनी युवा और बेहद प्रेमातुर पत्नी के लिए तनिक अवकाश नहीं . - The number of locomotives with the railways was inadequate , while those in operation were not being maintained in shape on account of the unavailability of spares during the war .
रेलवे के पास इंजनों की संख़्या बहुत कम थी जब कि युद्ध के दौरान अतिरिक़्त कल पुर्जों के न मिलने के कारण , चल रहे इंजनों का रखरखाव भी ठीक नहीं था . - Rather he congratulated himself on his good luck at having been spared the dangerous luxury of being petted and spoiled by parental solicitude .
बल्कि वे इस खुशकिस्मती के लिए अपने आपको धन्यवाद दे रहे होते हैं क्योंकि अभिभावकीय उत्कंठा के अभाव में वे खतरनाक किस्म की विलासिता और लाड़-दुलार से अलग रह सके .
spare sentences in Hindi. What are the example sentences for spare? spare English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.